ओमेगा-3 फैटी एसिड स्किन के लिए है जरूरी, इन तरीकों से करें इसकी पूर्ति: Omega 3 Fatty Acid for Skin
Omega 3 Fatty Acid for Skin

ओमेगा-3 फैटी एसिड स्किन के लिए है जरूरी, इन तरीकों से करें इसकी पूर्ति

Omega 3 Fatty Acid for Skin : स्किन के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी को दूर करना बहुत ही जरूरी है। इसमें कुछ हेल्दी चीजों का सेवन कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

Omega 3 Fatty Acid for Skin : स्किन को सुरक्षित रखने के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड की आवश्यकता होती है। यह कुछ खाद्य पदार्थों में पाए जाने वाले आवश्यक पोषक तत्वों में से एक है। यह स्किन के तेल उत्पादन को नियंत्रित करने में असरदार होता है। इसके साथ-साथ ओमेगा-3 फैटी एसिड की मदद से स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। साथ ही यह ब्रेकआउट को कम करने और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में मदद कर सकते हैं। ओमेगा-3 आपकी ड्राई और खुरदुरी स्किन को सुरक्षित रखने में प्रभावी हो सकता है। अगर आप अपनी स्किन की खूबसूरती को बढ़ावा देना चाहते हैं, तो ओमेगा-3 फैटी एसिड आपके लिए बेस्ट हो सकता है। शरीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी को दूर करने के लिए आप कुछ खाद्य पदार्थों का सेवन कर सकते हैं। आइए जानते हैं ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थों के बारे में विस्तार से-

Also read: खाना खाने के बाद पीते है चाय, तो जानिए आपके शरीर में क्या होगा बदलाव

Omega 3 Fatty Acid for Skin
Alsi Seeds

शरीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड की पूर्ति के लिए आप अलसी के बीजों का सेवन कर सकते हैं। इन बीजों में फैटी एसिड के साथ-साथ कई तरह के जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो स्किन को सुरक्षित रखने में प्रभावी हो सकते हैं। अगर आप अपने शरीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी को दूर करना चाहते हैं, तो रोजाना 1 चम्मच अलसी के बीजों का सेवन करें।

Chia Seeds
Chia Seeds

ओमेगा-3 की पूर्ति के लिए चिया सीड्स का सेवन करें। यह स्किन के साथ-साथ वेट लॉस के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। इसमें मैंगनीज, फाइबर और कैल्शियम इत्यादि भरपूर रूप से मौजूद होता है। अगर आप अपने शरीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड की पूर्ति करना चाहते हैं, तो चिया सीड्स को अपने आहार में जरूर जोड़ें।

Mustard Oil
Mustard Oil

सरसों तेल का प्रयोग सदियों से खाना पकाने के लिए किया जाता है। इस तेल में जैतून तेल की तुलना में अधिक ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। इसके साथ ही ओमेगा 6 फैटी एसिड का भी यह काफी अच्छा सोर्स है।

Beans
Beans

मूंग, बीन्स या उड़द दाल ओमेगा 3 से भरपूर होते हैं। शरीर में इसकी पूर्ति के लिए आप फलियों का सेवन कर सकते हैं। यह ओमेगा-3 फैटी एसिड का काफी अच्छा सोर्स होता है।

Healthy Saag
Healthy Saag

हरी पत्तेदार सब्जियां आयरन, कैल्शियम और ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर होती हैं। ब्रोकोली, पालक, कोलार्ड, केल इत्यादि का सेवन करने से आपको कई तरह के पोषक तत्व प्राप्त हो सकते हैं। इसके अलावा यह ओमेगा-3 फैटी एसिड का काफी अच्छा सोर्स हो सकता है।

Berries
Berries

बेरीज में एंटीऑक्सिडेंट, आवश्यक मिनरल्स, विटामिन और ओमेगा 3 फैटी एसिड इत्यादि होते हैं। इसे आप अपने आहार में शामिल कर सकते हैं। इससे शरीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी को दूर किया जा सकता है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...