Makeup Kit For Beginners
Makeup Kit For Beginners

Makeup Kit For Beginners: अगर आपको मेकअप करने में कुछ खास एक्सपीरियंस नहीं है और आप यह सोच रहे हैं कि मेकअप की शुरुआत कैसे की जाए तो सबसे पहले एक परफेक्ट मेकअप किट तैयार करना जरूरी है। बिगिनर्स को अपने मेकअप किट में उन प्रोडक्ट्स को ही शामिल करना चाहिए जो काफी आसानी से उपयोग में लाए जा सकें और के फायदे भी हों। अगर आपका मेकअप किट सही है तो समय बचाने के साथ-साथ यह आपको हर मौके पर परफेक्ट लुक भी देती है। आज हम आपको बताएंगे कि बिगनर्स को अपने मेकअप किट में किन चीजों को शामिल करना चाहिए और क्या है इस्तेमाल करने का सही तरीका।

स्किन केयर प्रोडक्ट

skin care products for beginners
skin care products for beginners

मेकअप लगाने से पहले स्किन की देखभाल करना काफी जरूरी है। मेकअप से पहले एक माइल्ड क्लींजर से चेहरे को अच्छे से धोएं और फिर मॉइश्चराइज करें। हार्मफुल यू वी किरणों से बचने के लिए अपने मेकअप किट में सनस्क्रीन जरूर रखें।

बेस मेकअप

बेस मेकअप लगाने से आपका चेहरा काफी नेचुरल और ग्लोइंग बनता है। बेस मेकअप के लिए आप इन चीजों को अपने किट में जरूर शामिल करें जैसे प्राइमर, कंसीलर ,फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट पाउडर। लंबे समय तक मेकअप को टिकाने के लिए प्राइमर की जरूरत होती है बिगनर्स को अक्सर सिलिकॉन फ्री प्राइमर ही रखना चाहिए। डार्क सर्कल्स और पिंपल्स को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। अपने त्वचा के टोन के अनुसार ही कंसीलर का शेड चुनें। मेकअप के लिए ऐसा फाउंडेशन चुनें, जो हल्का और लिक्विड बेस्ड हो क्योंकि इससे आसानी से ब्लेड किया जा सकता है। अब मेकअप को सेट करने के लिए आप एक कॉम्पैक्ट पाउडर भी अपने मेकअप किट में शामिल करें। ऑयली स्किन को मैट फिनिश देने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

मेकअप

Best way to apply makeup
Best way to apply makeup

आई मेकअप करने से आपके चेहरे को अलग ही निखार मिलता है। आई मेकअप के लिए आपको आईशैडो, काजल, आईलाइनर और मस्कारा अपने किट में रखना है। शुरुआत में आपको न्यूट्रल या वॉर्म शेड्स वाले आईशैडो का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि यह हर मौके पर सूट करती है। मेकअप किट में लिक्विड आईलाइनर और ब्लैक काजल जरूर शामिल करें। यह काफी बेसिक है और आपके लुक को निखार देता है। वॉल्यूमाइजिंग मस्कारा लगाने से आपकी पलकों को लंबा और घना लुक मिलेगा।

लिप मेकअप

लिप मेकअप के लिए एक लिप बाम लिपस्टिक और लिप लाइनर अपने किट में शामिल करें। लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स को हाइड्रेटेड रखने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करें। लिपस्टिक में हमेशा एक न्यूड, एक रेड शेड और पिंक लिपस्टिक जरूर रखें क्योंकि यह किसी भी अवसर पर लगाया जा सकता है। लिपस्टिक को परफेक्ट लुक देने के लिए लिप लाइनर जरूर रखें।

हाइलाइटर, ब्लश और ब्रोंजर

गालों पर हल्का पिंक ब्लड लगाने से आपका चेहरा फ्रेश और यंग लुक देगा। नाक, ब्रो बोन और चिक्स पर हाइलाइटर लगाएंगे तो आपको ग्लोइंग लुक मिलेगा। वहीं चेहरे को हल्का स्लिम दिखाने के लिए ब्रोंजर का इस्तेमाल करें।

मेकअप टूल्स रखें

मेकअप अप्लाई करने के लिए मेकअप ब्रश और ब्यूटी ब्लेंडर और सेटिंग स्प्रे अपने किट में जरूर रखें। मेकअप करने के लिए फाउंडेशन आईशैडो और ब्लश लगाने के लिए बेसिक ब्रशेज जरूर रखें। वही फाउंडेशन और कंसीलर को अच्छे से ब्लेड करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें। मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...