आइब्रोज़ हमारे फेस का वो हिस्सा  है जो हमारे फेस को डिफाइन करती है व एक फाइन लुक देती हैं। आइब्रोज़ के अव्यवस्थित या उनके आकार ठीक न होने से हमारा चेहरा अजीब सा लगने लगता है। इन को सही शेप में रखने के लिए आप पार्लर के चक्कर लगाती हैं।लेकिन समय की कमी के कारण या आजकल कोरोना के डर से आप पार्लर नहीं जाना चाहती हैं तो आप घर पर भी अपनी आइब्रोज़ का मेक ओवर कर सकती हैं। बस अपनाएं ये जरूरी और आसान तरीके 

1.  प्लकर का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें 

यदि आप एक टवीज़र का प्रयोग कर रही हैं ,तो ध्यान रखें कि आप ज्यादा प्लक  न कर लें। आइब्रोज़ के बीच से पलक्किंग शुरू करें। आप एक पैंसिल की मदद से आइब्रोज़ के बीच में निशान बना लें ताकि आप की आई ब्राउज़ के बीच में ज्यादा गैप न बचे। आइब्रोज़ में ज्यादा गैप आप के फेस को अधिक चौडा व मोटा दिखा सकता है। आइब्रोज़ को प्लक करते समय शीशे का प्रयोग जरूर करें। 

2. एक्सट्रा हेयर्स को ट्रिम करें 

आइब्रोज़ के मिडाल पार्ट को क्लीन करने के बाद अगला स्टैप है अपने एक्सट्रा हेयर्स को रिमूव करना। आप अपनी आइब्रोज़ को ऊपर की तरफ पुश करने के लिए स्पूली की मदद ले सकते हैं। आप ट्रिम करने के लिए ट्रिमर या सीज़र का प्रयोग कर सकती हैं।

आइब्रोज़ को फिल इन करें

3. आइब्रोज़ रेज़र का प्रयोग करें 

यदि आप की आइब्रोज़ की शेप से ऊपर व नीचे के एक्सट्रा हेयर को रीमूव करने के लिए आइब्रोज़ रेज़र का प्रयोग कर सकती हैं। यह बुशी आइब्रोज़ को ग्रूम करने का एक बहुत ही सरल व अच्छा तरीका है। आप अपनी मनचाही शेप पाने के लिए एक पैंसिल की मदद से शेप बना सकती हैं। 

4. आइब्रोज़ को फिल इन करें 

परफैक्ट आइब्रोज़ तो किसी के पास नहीं होती हैं लेकिन आप ग्रूमिंग व मेक अप से उन्हें परफैक्ट बना सकती हैं। आइब्रोज़ पैंसिल की सहायता से आप अपने आइब्रोज़ के गैप को फिल कर सकती हैं। पर अपनी आइब्रोज़ के शेड को ध्यान में रख कर ही पैंसिल का शेड लें। ताकि आप की आइब्रोज़ फिल करने के बाद फेक न लगें। 

आप इन टिप्स को फाॅलो कर के अपनी आइब्रोज़ घर पर ही ग्रूम कर सकती हैं व एक अच्छी शेप मैनटेन कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें-

5 नेल कलर्स जो आप को जरूर ट्राई करने चाहिए

अच्छी त्वचा के लिए त्वचा पर फलों का इस्तेमाल