Relative Makeup Tips: शादी दो दिलों का मेल है पर इस मिलन को पूर्ण करवाने में कई खास लोग जैसे-पंडित, सगे-संबंधी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्हीं में से कुछ अहम रोल, मां, सास, नानी, दादी, बहन, ननद और भाभी का भी होता है। सच पूछो तो ये लोग शादी की रौनक होते हैं। इसी रौनक को बरकरार रखने के लिए इनका शृंगार भी कुछ खास होना चाहिए।
दुल्हन या दूल्हे की मां का शृंगार
इस अवसर पर पारंपरिक परिधान पहनना अच्छा तो रहता ही है साथ ही साथ सामाजिक तौर पर गरिमापूर्ण भी रहता है। जहां तक बात रही मेकअप की तो देखें ये टिप्स-

- बारात से लेकर विदाई तक के सभी कार्यों के बीच में मेकअप को बनाए रखना मां के लिए एक चिंता का विषय है। ऐसे में वॉटरप्रूफ मेकअप होना जरूरी है। इससे मेकअप देर तक टिका रहेगा और सुंदर भी दिखेगा।
- चीक बोन पर अपनी स्किन टोन से मैच करता ब्लशर लगाएं। ब्लशर के इस्तेमाल से चेहरा खिल उठेगा।
- आंखों पर पहनावे से मेल खाते या कांप्लिमेटिंग शेड्स लगाएं। इस उम्र में ग्लिटर की बजाय शिमर बेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल बेहतर होता है।
- आई-लाइनर की पतली लकीर खींचे, इससे आपकी आंखें बड़ी दिखेंगी। लैशिज को कर्ल करके मस्कारा का कोट लगा लें।
- आंखें यदि बड़ी हैं तो आप काजल लगा सकती हैं और छोटी हैं तो व्हाइट पेंसिल का इस्तेमाल अच्छा रहता है क्येांकि इससे आंखें बड़ी दिखती हैं।
- होठों को पेिंसल से शेप दे। क्येांकि आजकल फैशन में चटख रंगों का ज्यादा चलन है। इसलिए अपनी ड्रेस से मैचिंग या कांप्लिमेटिंग ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाएं, जैसे रेड, फ्रयूशिया और ऑरेंज आदि। ग्लॉसी लुक के लिए लिपग्लॉस जरूर लगाएं।
- हाथों की खूबसूरती के लिए नेल्स पर कोई आर्ट या फिर ब्राइट शेड क नेल पेंट लगा सकती हैं। यदि नाखून छोटे हैं तो नेल कल्चर या फिर आर्टिफिशियल नेल्स जरूर लगवाएं।
- इस मौके पर वैसे तो बालों को बांधने की ही कोशिश करनी चाहिए, जिससे बाल बार-बार मुंह पर न आएं और आपके लुक में भी सिम्पलिसिटी झलकती रहे। अपनी इच्छानुसार लो या मीडियम बन बना लें और उसे खूबसूरत हेयर एक्सेसरीज से सजा लें। लेकिन अगर आप बालों को खुले रखना चाहती हैं तो मूज लगाकर बालों को स्ट्रेट या फिर कर्ल भी कर सकती हैं।
- अंत में भीनी सुगन्ध वाला परफ्रयूम लगा लें।