मेकअप से पहले की तैयारी
1- अगर आप ड्रेस खरीदना चाहती हैं तो वो भी आपको आसानी से मिल जायेगी।
2- आपके बच्चों को श्रीकृष्ण या राधा की भूमिका में से कौन सी भूमिका निभानी है इस सम्बन्ध में टीचर से पता कर लें।
3- सबसे पहले स्कूल से फंक्शन की पूरी जानकारी ले लें और यदि स्कूल से सर्कुलर मिला है तो उसे ध्यान से पढ़ लें क्योंकि फंक्शन से पहले फंक्शन के दिन और समय की जानकारी होना इम्पोर्टेन्ट हैं।
4- यदि आप फंक्शन के लिये किराये पर मिलने वाली ड्रेस लेना चाहती हैं तो फंक्शन से 4-5 दिन पहले ही दुकान पर जाकर ड्रेस देख आयें और दुकानदार का फोन नंबर ले लें।
5- ड्रेस किराये पर लेते समय मुकुट, बांसुरी और गहनों की जांच परख कर लें,कि कहीं से वे फटे हुए या वो टूटे हुए या देखने में पुराने तो नहीं हैं ।
6- अगर घर में बांसुरी पहले से ही है तो उस पर गोटा लगा कर उसके कोने पर एक मोर का पंख लगाकर उसे सजाया जा सकता है।
7- अगर आपकी बेटी राधा का किरदार निभा रही है और उसके पास लहंगा है तो आप उसे वो भी पहना सकती हैं। अगर साधारण सा लहंगा है तो हैवी लुक देने के लिए उस पर भारी चुन्नी उढ़ाई जा सकती है।
8- या फिर टैम्परेरी लहंगा तैयार करने के लिए आप अपनी किसी कढ़ाईदार साड़ी को दोहरा करके हाथ से सिलाई उसे बना सकती हैं और फंक्शन के बाद इसे खोला भी जा सकता है।
9- फूल वाले से फूलों की माला गजरा आदि पहले खरीद लें । और उनको गीले, निचोडे हुए कपड़े में लपेट कर रख दें ताकि वे ताजे बने रहें।
बच्चों का मेकअप कैसे करें:
1- तैयार करते समय बच्चों के हाथों में आलता लगायें।
2- चेहरे पर मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाने के बाद हल्का फाउंडेशन या टेल्कम पाउडर लगाकर बेस तैयार करें।
3- फिर हल्का सा ब्लश यूज करें।
4- उसके बाद आंखों पर आईलाइनर और मस्कारा लगाना न भूलें। लाइनर थोड़ा मोटा और लंबा लगाने से आंखें अधिक सुंदर लगेंगी।
5- गालों पर रूज और शिमर लगायें।
6- माथे पर टीका अवश्य लगायें।
7- होठों पर लाल रंग की लिपिस्टिक लगायें।
8- कृष्ण के सिर में मुकुट लगाकर मोर का पंख लगाना न भूलें।
9- राधा के बालों को गजरें से सजाया जा सकता है।
10- गले में बड़े मोतियों की रंग बिरंगी और सुनहरी मालायें पहना दें।
11- बच्चों के कानों में अधिक भारी इयररिंग्स न पहनायें इससे उन्हें परेशानी हो सकती है।
12- ध्यान रहे कि बच्चों को मेकअप का सभी सामान अच्छी क्वालिटी का हो जिससे बच्चों की नाजुक त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान न हो।
ये भी पढ़ें– फेस दिखे स्लिम, जब मेकअप की हों ये ट्रिक
आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com
