शादी के लिए ब्राइडल मेकअप कैसे करें: Bridal Makeup Tips
Bridal Makeup Tips

शादी के लिए ब्राइडल मेकअप कैसे करें : Bridal Makeup Tips

शादी में लड़कियां कुछ टिप्स की मदद से खुद ब्राइडल मेकअप कर सकती है।

Bridal Makeup Tips : ठंड के मौसम के शुरू होते ही शादियों का सीज़न शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आपकी भी शादी होने वाली है और आप अपनी शादी में खुद ब्राइडल मेकअप करना चाहती हैं तो कुछ टिप्स के साथ आप ये आसानी से कर पाएंगी।

Also read: मेकअप और हेयर स्टाइलिंग टिप्स से दिखें बॉलीवुड ब्राइड: Bridal Makeup Tips

Bridal Makeup Tips-How to Pick the Right Primer According to Your Skin Type
Primer

मेकअप में फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर लगाना ना भूलें।प्राइमर लगाने से फाउंडेशन लंबे समय तक टिका रहता है। प्राइमर लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को साफ करें और लाइटवेट मॉइस्चराइजर लगाएं। कभी भी बिना मॉइस्चराइजर के प्राइमर ना लगाएं। अब हाथों के पीछे थोड़ा सा प्राइमर लगाएं और फिर उंगलियों की मदद से इसे नाक से बाहर की ओर लगाएं। प्राइमर को अच्छे से ब्लेंड करने के बाद थोड़े देर के लिए छोड़ दें।

Wedding Party Makeup
Foundation – Bridal Makeup Tips

ब्राइडल मेकअप के लिए अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ सही फाउंडेशन चुने। यदि आप गलत फाउंडेशन लगाती है तो उससे आपका चेहरा केकी नजर आने लगेगी। फाउंडेशन चेहरे पर लगाने के बाद उसे ब्रश या स्पंज से अच्छी तरह से ब्लेंड करें। फाउंडेशन लगाने के बाद लूज़ पाउडर लगाएं। लूज़ पाउडर भूरे और सफेद रंग में आते हैं, ऐसे में लूज़ पाउडर अपनी स्‍किन टोन के हिसाब से चुनें।

फाउंडेशन लगाने के बाद चीकबोन्स को हाईलाइट करने के लिए चेहरे के उस हिस्से को हाईलाइट करना जरूरी है, जो मुंह के कोने से शुरू होकर कानों के ऊपर तक जाता है। परफेक्ट हाईलाइटिंग के लिए ब्रश की मदद से शेड को मुंह के पास हल्का छोड़ते हुए कानों के पास डार्क करें। इससे आपके चिक बॉन्स बेहद नेचुरल और प्यारे लगेंगे।

चेहरे की खूबसूरती को उभारने के लिए ब्रॉन्जर अपनी नाक के दोनों तरफ, माथे, जॉ लाइन, कॉलर बोन पर भी अप्लाई करें। गर्दन को पतला दिखाने के लिए उसपर भी ब्रॉन्जर के कुछ स्ट्रोक अप्लाई कर सकती हैं।

Eye makeup
Eye makeup Tips

आंखों का मेकअप करने के लिए सबसे पहले आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स और डार्क स्पॉट्स को हटाएं। इसके लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल करें। कंसीलर लगाने के बाद अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ आई मेकअप चुनें। सबसे पहले आईलिड से शुरू करें और इस पर आई शैडो अप्लाई करें, इसके बाद काजल लगाएं। काजल बहुत ज्यादा मोटा ना लगाएं, क्योंकि वेडिंग मेकअप के दौरान ज्यादा ध्यान आईलिड पर दिया जाता है। आई लैश के साथ पलकों पर मस्कारा लगाएं और अंत में माथे पर लाल रंग की बिंदी लगाएं।

Lipstick
Lipstick

दुल्हन लिपस्टिक का शेड अपने लिप शेप के हिसाब से चुनें। अगर आपके होंठ भरे हुए और बड़े हैं, तो शादी के दिन आपको लाल या मैरून लिपस्टिक शेड चुनना चाहिए। लेकिन अगर आपके होंठ पतले हैं, तो आप पीच पिंक या न्यूड पिंक शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...