स्टेप 1- इस रेड प्रिटी लुक के लिए चेहरे को क्लीन करें और प्राइमर लगाने के बाद कंसीलर लगाएं और हाईलाइटर से चेहरे के कट्स को हाईलाइट करें।

स्टेप 2- शाइनी मार्वल शेड का फाउंडेशन इस्तेमाल करें और मर्ज करें।

स्टेप 3- आई मेकअप में ब्राउन स्मोकी और ग्लिटरी कलर का आईशैडो लगाएं और आईलैशेज लगाने के बाद ब्लैक मोटा आईलाइनर, मस्कारा ट्रांसपैरेंट और ब्लैक मोटा कर्व काजल लगाएं।

स्टेप 4- इस लुक के लिए रेड मीडियम स्टाइल की बिंदी लगाएं।

स्टेप 5- कंसीलर फ्रेश पींच कलर का लगाएं और ब्राइट लिपस्टिक का प्रयोग करें।

ये भी पढे़ं-

5 करेक्टिव मेकअप टिप्स

अवंत गार्ड लुक! दिखे बोल्ड एंड ब्यूटीफुल