स्टेप 1- ऐसा प्रिटी लुक पाने के लिए पहले चेहरे को साफ करें और प्राइमर लगाएं।
स्टेप 2- फिर कंसीलर लगाएं और चेहरे के कट्स को हाईलाइट करें।
स्टेप 3- अब आईवरी शेड्स का फाउंडेशन लगाएं और उसे अच्छे से मर्ज करें।
स्टेप 4- आई मेकअप में आंखों पर ग्रे स्मोक शैड का शिमरी आईशैडो लगाएं।
स्टेप 5- साइड की तरफ हल्का सा ब्लैक शैडो लगाकर मर्ज करने के बाद आईलैशेज लगाकर मस्कारे से सेट करें।
स्टेप 6- आईलाइनर हल्का मोटा और कर्व स्टाइल में लगाएं और ब्लैक काजल चुनें।
स्टेप 7- रेडियंट रेड कलर की लिपस्टिक लगाएं और ज्वेलरी पहनें।
ये भी पढ़ें-
