Glitter Looks: स्टेप 1- इस लुक के लिए आप चेहरे को क्लीन करें और प्राइमर लगाएं।
स्टेप 2- इसके बाद कंसीलर लगाएं और हाईलाइटर से चेहरे के कट्स को हाईलाइट करें।
स्टेप 3- चीक्स पर कंटोरिंग करें।
स्टेप 4- आईमेकअप में कॉपर ब्राउन आईशैडो आईलिड पर लगाएं और ऊपर कॉपर शिमर लगाएं।
स्टेप 5- आईलैशेज लगाकर उसे मस्कारे से सेट करें।
स्टेप 6- फिर ब्लैक आईलाइनर व काजल लगाएं।
स्टेप 7- ब्लशर में डस्टी रोज कलर का इस्तेमाल करें।
स्टेप 8- वार्म फ्यूशिया लिपस्टिक लगाएं और ज्वेलरी पहनें।
ये भी पढ़ें-
