सनम काॅलेज स्टूडेंट है और एर्न वाइल यू लर्न थ्योरी में विश्वास रखती है। दिल्ली में बहुत से इवेंट होते रहते हैं, जिनमें इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों को सुंदर स्मार्ट प्रोफेशनल युवा चेहरों की तलाश रहती है। सनम ने अपना नाम कई कंपनियों में एनराॅल करवा रखा था। एक दो बार तो उसे बुलावे आए लेकिन उसने देखा कि उसकी बाकी सहेलियों को उससे ज्यादा इवेंट मिलते हैं, जबकि कामकाज में वो उनसे बीस थी उन्नीस नहीं। उसे समझने में देर नहीं लगी कि रेस में बने रहने के लिए सीरत ही नहीं आकर्षक सूरत भी चाहिए। सनम मेरे क्लीनिक में आई, उसे एक बड़े फैशन शो के लिए बुलाया गया था और वह चाहती थी कि उसका लुक एकदम परफेक्ट हो।
- सनम के आंखों के नीचे हल्के ब्लैक सर्कल थे। इस ब्लैक सर्कल को कंसीलर से कंसील करते हुए फिर बेस बनाया। फिर लूज पाउडर से बेस सेट कर दिया।
- नाक और चेहरे को पतला दिखाने के लिए स्किन से एक कलर डार्क शेड से करेक्शन की।
- चेहरे पर गुलाबी निखार लाने के लिए पीच कलर का ब्लशर लगाया।
- सनम के बालों में काॅपर कलर का शेड दिया हुआ है, इसलिए मैंने इवेंट के लिए उसे ब्राउन कलर की वेस्टर्न ड्रेस पहनने की सलाह दी।
- सनम की आंखें सुंदर हैं। उन्हें और खूबसूरत दिखाने के लिए ड्रेस से मैच करते हुए अंदर की ओर कापॅर और बाहर की ओर डार्क ब्राउन कलर का आईशैडो लगाया। फिर सिल्वरिश गोल्ड शिमर से आईब्रोज के नीचे के हिस्से को हाईलाइट किया।
- उसकी आंखों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आर्टिफिशियल आईलैशेज़ लगाई। आंखों के ऊपर और नीचे आईलाइनर लगाया।
- आंखों को कजरारा लुक देने के लिए अंदर की ओर काजल लगाया फिर आर्टिफिशियल और नैचुरल, दोनों आईलैशेज़ को इकट्ठा करके आईलैश कर्लर से उसे कर्ल किया। पलकों को लैंथ और वाॅल्युम देने के लिए मस्करारा लगाया।
- होठों पर ड्रेस से मैच करते ब्राउन कलर की आउटलाइनिंग देते हुए उसी कलर की लिपस्टिक लगाई। फिर काॅपरिश कलर की लिपग्लाॅस से होंठों को शाइन किया।
- तैयार होने के बाद सनम को लगा कि आज फैशन ईवेंट में बस वही ही नजर आने वाली है।
ये भी पढ़ें-
गुनगुनी धूप में दिन का मेकअप हो कुछ ऐसा….
