खूबसूरत त्वचा पाने के लिए घर पर बनाएं 3 विटामिन रिच फेस पैक: Vitamin Rich Face Pack
Vitamin Rich Face Pack

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए घर पर बनाएं 3 विटामिन रिच फेस पैक: Vitamin Rich Face Pack for Glowing Skin

खूबसबरत त्वचा पाने के लिए आप भी घर पर विटामिन रिच फेस पैक को बनाकर लगा सकते है।

Vitamin Rich Face Pack for Glowing Skin: त्वचा को खूबसूरत और हेल्दी बनाने के लिए व‍िटाम‍िन्‍स और म‍िनरल्‍स से भरपूर फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते है। व‍िटाम‍िन्‍स त्वचा में मौजूद कोशिकाओं को रिपेयर करने का काम करता है। व‍िटाम‍िन्‍स र‍िच पैक्‍स त्वचा को खूबसूरत बनाने में मदद करता है। साथ ही त्वचा की टोन को भी बेहतर बनाता है। त्वचा पर विटामिन-सी एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है। ये त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करता है। व‍िटाम‍िन्‍स र‍िच फेस पैक स्किन को यूवी रेज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है। इसलिए आज हम आपके लिए व‍िटाम‍िन्‍स र‍िच फेस पैक लेकर आए है। इस फेस पैक को आप घर पर बनाकर त्वचा पर अप्लाई कर सकते है तो चलिए जानते है।

Also read: गर्मी में ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए अपनाएं ये तरीके: Summer Oily Skin Care

Vitamin Rich Face Pack
Vitamin E and K Rich Face Pack

सामग्री

  • 2 व‍िटाम‍िन-ई कैप्‍सूल
  • 1 कप पालक
  • 2 चम्मच शहद
  • 3 चम्मच दही

विधि

  • फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले पालक को धो लें।
  • फिर इसे मिक्सर में डालकर पेस् तैयार कर लें।
  • अब इस पेस्ट को एक कटोरी में निकाल लें।
  • इसके बाद इसमें दही, शहद और विटामिन- ई कैप्सूल डालकर मिक्स करें।
  • अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • कुछ देर के बाद पानी से चेहरे को साफ कर लें।
Vitamin A and C
Vitamin A and C Rich Face Pack

सामग्री

  • 4 चम्मच पपीता का पेस्‍ट
  • 2 चम्मच शहद
  • 2 चम्मच दही
  • 1 चम्मच संतरे का रस

विधि

  • फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले पपीते को छिलकर मिक्सर में पीस लें और पेस्ट तैयार करें।
  • फिर इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें।
  • अब इसमें शहद और दही डालकर मिला लें।
  • फिर इसमें 1 चम्मच संतरे का रस मिक्स करें।
  • तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं।
  • इसे 15- 20 तक लगा रहने दें।
  • फिर चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें।
Vitamin B
Vitamin B Rich Face Pack

सामग्री

  • 5 चम्मच ओटमील
  • 4 चम्मच दही
  • 2 चम्मच शहद

विधि

  • फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले ओटमील को पानी में भीगोकर रातभर छोड़ दें।
  • अगली सुबह ओटमील को पानी से निकालकर मिक्सर में डाल दें और पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इसमें 4 चम्मच दही और 2 चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15- 20 तक छोड़ दें।
  • कुछ देर के बाद चेहरे को पानी से धो लें।
  • इल फेस पैक को आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते है।