बारिश के बाद बढ़ती उमस न केवल सर्दी-जुकाम को बढ़ावा दे रही है, बल्कि स्किन को डल और डिहाइड्रेट भी बना रही है। इस चिपचिपे मौसम में स्किन को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। वैसे तो मार्केट में कई तरह के स्किन हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट उपलब्ध हैं लेकिन घर में मौजूद कुछ आसान और प्राकृतिक चीजों का उपयोग कर हम पार्लर जैसा इंस्टेंट ग्लो पा सकते हैं। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है गुलाब जल। गुलाब जल एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुणों से भरपूर होता है, जो त्वचा को गहराई से साफ कर हेल्दी बनाता है। गुलाब जल में मौजूद विभिन्न प्रकार के विटामिंस, मिनरल्स और ऑयल हमारी त्वचा के लिए वरदान माने जाते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे गुलाब जल के पैक के बारे में जो उमसभरी गर्मी में भी आपकी त्वचा को निखार सकते हैं।
शहद और गुलाब जल फेस पैक

इस पैक को बनाने में शहद का उपयोग किया जाता है, जो विटामिन और मिनरल से भरपूर है। ये पैक त्वचा की गहराई से सफाई करता है और त्वचा को पोषण प्रदान कर सकता है। शहद और गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो डेड स्किन को रिमूव करने में भी मदद कर सकते हैं।
Also Read: प्राकृतिक चमक के लिए लगाएं हेयर सीरम: Hair Serum for Hair Shine
पैक के लिए सामग्री:
– गुलाब की पंखुडि़यां
– ऑर्गेनिक शहद
– गुलाब जल
पैक बनाने की विधि:
एक बॉल में ताजे गुलाब की पंखुडि़यां लें और उन्हें अच्छी तरह से धो लें। फिर थोड़े से गुलाब जल में 3-4 घंटे के लिए इन्हें भिगो दें। भीगी हुई पंखुडि़यों और गुलाब जल को पीसकर बारीक पेस्ट बना लें। एक बार जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इसमें 2 चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच शहद मिलाएं। फिर बर्फ की ट्रे में इसे 20-30 मिनट के लिए जमाएं और फिर निकालकर उंगलियों से मालिश करते हुए त्वचा पर धीरे-धीरे लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
कच्चा दूध और गुलाब जल फेस पैक
ये फेस पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करता है। साथ ही ये मृत कोशिकाओं को हटाता है। दूध में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण मुंहासों और फुंसियों से छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है।
पैक के लिए सामग्री:
– गुलाब की पंखुडि़यां
– कच्चा दूध
– बेसन
पैक बनाने की विधि:
सबसे पहले कुछ ताजे गुलाब की पंखुडियां ले लें। उसमें थोड़ा सा गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट में एक चम्मच बेसन और दो चममच कच्चा दूध डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने पर पानी से धोकर चेहरे को मॉइश्चराइज करें।
चंदन और गुलाब जल फेस पैक

इस पैक में मौजूद चंदन और गुलाब जल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है, जो त्वचा को हाइड्रेट करने का काम बखूबी करते हैं। इसके अलावा ये चेहरे पर मौजूद रोम छिद्रों की सफाई कर उन्हें कम करने में भी मदद कर सकता है।
पैक के लिए सामग्री:
– गुलाब की पंखुडि़यां
– कच्चा दूध
– चंदन पाउडर
पैक बनाने की विधि:
चंदन और गुलाब जल पैक बनाने के लिए ताजे गुलाब की पंखुडि़यों का पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में आवश्यकतानुसार 1-2 चम्मच चंदन पाउडर और कच्चा दूध मिलाएं। सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं। चेहरे और गर्दन पर पेस्ट को लगाएं और सूखने तक लगा रहने दें। फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को धोएं और मॉइश्चराइज करें।
