face pack From Rose petals to get brighter Glowing skin
face pack From Rose petals to get brighter Glowing skin

Overview: घर पर तैयार करें गुलाब का नैचुरल फेस पैक

गुलाब की पंखुड़ियों से बना फेस पैक एक आसान, प्राकृतिक और असरदार स्किन केयर तरीका है। यह न सिर्फ आपके चेहरे को चमकदार बनाता है, बल्कि त्वचा को गहराई से पोषण भी देता है। हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें और खुद अपनी त्वचा में फर्क देखें।

Rose Petals Face Pack: गुलाब की पंखुड़ियों में छुपा है खूबसूरती का एक ऐसा राज़, जो आपकी त्वचा को बिना कैमिकल के ताजगी और निखार दे सकता है। इनमें मौजूद प्राकृतिक तेल, विटामिन सी और ऐंटिऑक्सीडेंट त्वचा को हाइड्रेट, साफ और टाइट करने में मदद करते हैं। अगर आप भी महंगे प्रोडक्ट्स से बचकर एक आसान और असरदार स्किन केयर चाहती हैं, तो गुलाब फेस पैक एक बेहतरीन विकल्प है। आइए जानें इसे बनाने का तरीका, लगाने का सही तरीका और इसके फायदे।

ज़रूरी सामग्री

ताज़ी गुलाब की पंखुड़ियां – 10-12

दही – 2 छोटे चम्मच

शहद – 1 छोटा चम्मच

बेसन – 1 छोटा चम्मच

पंखुड़ियों की सफाई

face pack from Rose petals
face pack from Rose petals

गुलाब की पंखुड़ियों को साफ पानी में हल्के हाथों से धो लें, ताकि इनमें मौजूद धूल और केमिकल्स निकल जाएं। चाहें तो इन्हें 5-10 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें, जिससे ये और भी मुलायम हो जाएं।

/y

स्मूद पेस्ट तैयार करें

भीगी हुई पंखुड़ियों को मिक्सर या सिल-बट्टे पर पीस लें। पेस्ट जितना मुलायम होगा, पैक लगाने में उतना ही अच्छा लगेगा और यह त्वचा में अच्छे से सेट होगा।

फेस पैक बनाएं

गुलाब के पेस्ट में दही, शहद और बेसन डालें। अच्छे से मिक्स करके एक गाढ़ा, स्मूद पैक तैयार करें। दही त्वचा को ठंडक देगा, शहद नमी बनाए रखेगा और बेसन डेड स्किन हटाने में मदद करेगा।

चेहरे की तैयारी

पैक लगाने से पहले चेहरा हल्के फेस वॉश से धो लें और साफ तौलिए से पोंछ लें। साफ त्वचा पैक के गुणों को जल्दी सोखती है।

लगाने का तरीका

rose petals face pack for glowing skin
rose petals face pack for glowing skin

पैक को उंगलियों या ब्रश की मदद से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आंखों और होंठों के आसपास का हिस्सा खाली छोड़ दें। इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें, फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

गुलाब फेस पैक के फायदे

तुरंत ग्लो: त्वचा को ताजगी और ब्राइटनेस देता है।

टैनिंग हटाए: धूप से हुई टैनिंग कम करता है।

पोर्स टाइट करे: बड़े पोर्स को छोटा करता है।

हाइड्रेशन: त्वचा को मॉइस्चराइज रखता है।

एंटी-एजिंग: महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...