ब्‍लैकहेड्स रिमूव करने के लिए नानी से सीखें ये असरदार नुस्‍खा, बस लेमन पील का करें इस्‍तेमाल: Lemon Peel for Blackhead
Lemon Peel For Blackheads Credit: Istock

Lemon Peel For Blackheadsब्‍लैकहेड्स एक सामान्‍य समस्‍या है जो किसी भी उम्र में नाक, गाल और ठोड़ी पर हो सकती है। ये मुहांसे के सबसे जिद्दी लक्षणों में से एक है। अधिकांश लोगों का मानना है कि ब्‍लैकहेड्स गंदगी के कारण होते हैं लेकिन ये सच नहीं है। ब्‍लैकहेड्स सीबम के निर्माण के कारण होता है, जिससे आपके बालों के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं। कई बार ब्‍लैकहेड्स को स्‍क्‍वीज करके निकाला जाता है, जो त्‍वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इससे चेहरे पर निशान और रोमछिद्र बड़े हो सकते हैं। ब्‍लैकहेड्स को रिमूव करने के लिए कई तरह के स्किन प्रोडक्‍ट मार्केट में उपलब्‍ध हैं लेकिन ये घरेलू नुस्‍खों की अपेक्षा कम प्रभावशाली होते हैं। पुराने जमाने में ब्‍लैकहेड्स रिमूव करने के लिए हमारी नानी नींबू के छिलकों यानी लेमन पील का इस्‍तेमाल करती थीं। तो चलिए नानी की इसी सीख को अपनाकर जानते हैं ब्‍लैकहेड्स रिमूव करने के तरीकों के बारे में।

Also Read : ट्रैवलिंग के शौक़ीन हैं तो याद रखें ये 5 टिप्स

नींबू का रस

Lemon Peel for Blackhead
Lemon juice

नींबू का रस त्‍वचा को क्‍लीन और एक्‍सफोलिएट करने का काम करता है। नींबू के रस में थोड़ा सा किसा हुआ छिलका मिलाकर चेहरे पर लगाने से जिद्दी ब्‍लैकहेड्स से छुटकारा मिल सकता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्‍मच नींबू का रस लें और उसमें आधा चम्‍मच लेमन पील डाल लें। इस पेस्‍ट को 10 मिनट के लिए नाक और ठोड़ी पर लगा लें। फिर ठंडे पानी से धोकर चेहरे को मॉइस्‍चराइज कर लें।

लेमन पील और शहद

जहां लेमन पील रोमछिद्र को साफ करने में अहम भूमिका निभाता है वहीं शहद त्‍वचा को मॉइस्‍चराइज करने का काम करता है। इस पेस्‍ट को बनाने के लिए एक कटोरी में नींबू का रस, एक चम्‍मच लेमन पील और आधा चम्‍मच शहद ले लें। इन सभी सामग्रियों को अच्‍छी तरह मिला लें और स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें। इस पेस्‍ट को प्रभावित जगह पर 10 मिनट के लिए लगाएं और सूखने पर रगड़कर साफ कर लें। फिर चेहरे को ठंडे पानी ले धो लें। इस प्रकिया को हफ्ते में दो बार दोहराएं।

लेमन पील और चना

लेमन पील का सही इस्‍तेमाल
Lemon Peel and Chickpea

चेहरे को साफ और चिकना बनाने के लिए आप लेमन पील और चने के पाउडर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। लेमन पील और चने का पाउडर स्किन को एक्‍सफोलिएट करने के साथ चमकदार बनाने में भी मदद कर सकता है। इस पेस्‍ट को बनाने के लिए एक चम्‍मच लेमन पील में एक चम्‍मच चने का पाउडर मिलाएं। साथ ही इसमें कुछ बूंदें गुलाब जल की मिला लें। इस पेस्‍ट को चेहरे और गर्दन पर लगभग 10-15 मिनट के लिए लगा रहने दें। ठंडे पानी से चेहरा धोकर मॉइस्‍चराइजर लगाना न भूलें।

लेमन और अंडे की सफेदी

ये मास्‍क त्‍वचा को साफ और चकमदार बनाने में मदद कर सकता है। अंडे की सफेदी ब्‍लैकहेड्स पर चमत्‍कारी रूप से काम करती है। इस मास्‍‍क को बनाने के लिए एक अंडे की सफेदी और आधे नींबू के रस को मिक्‍स करके एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें। इस मिश्रण की पहली लेयर फेस पर लगाएं। फिर हल्‍की सी सूख जाने पर दोबारा एक लेयर लगा लें। इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराएं। 5-10 मिनट बाद चेहरे का पानी से साफ करके मसाज करते हुए मॉइस्‍चराइजर लगा लें। दो से तीन बार इस मास्‍क के उपयोग से ही आपकी स्किन सॉफ्ट और स्‍मूद हो जाएगी।