Homemade Clarifying Shampoo: बालों की केयर का सबसे पहला व बेसिक स्टेप होता है उसे क्लीन करना। अमूमन हम अपने बालों की गंदगी को साफ करने के लिए रेग्युलर शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके अलावा आपको महीने में कम से कम दो बार क्लेरिफ़ाइंग शैम्पू से भी बालों को जरूर साफ करना चाहिए। क्लेरिफ़ाइंग शैम्पू आपके बालों की डीप क्लीनिंग में मदद करते हैं, जिसकी वजह से स्कैल्प व हेयर हेल्थ को बनाए रखने में मदद मिलती है।
यह उन लोगों के लिए और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है, जो नियमित रूप से स्टाइलिंग जैल, स्प्रे या कंडीशनर जैसे हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इससे स्कैल्प पर प्रोडक्ट बिल्डअप रह जाता है और उसे क्लीन करना बेहद ही जरूरी होता है। इतना ही नहीं, क्लेरिफ़ाइंग शैम्पू बालों के बाउंस व वॉल्यूम को भी रिस्टोर करने में मदद करते हैं। अमूमन आप बाजार से क्लेरिफ़ाइंग शैम्पू लाकर इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे खुद घर पर भी बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही क्लेरिफ़ाइंग शैम्पू बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं। साथ ही साथ, हम क्लेरिफाइंग शैम्पू से बालों को मिलने वाले फायदों पर भी चर्चा करेंगे-
क्लेरिफ़ाइंग शैम्पू के क्या फायदे हैं?

क्लेरिफ़ाइंग शैम्पू बनाने का तरीका जानने से पहले आपको इसके फायदों के बारे में भी जान लेना चाहिए, जिससे आप भी इसे बनाकर इस्तेमाल जरूर करें-
- क्लेरिफ़ाइंग शैम्पू बालों और स्कैल्प से बिल्डअप को हटाने में मददगार है। यह नियमित शैम्पू से ज़्यादा मज़बूत होता है, जिससे वे जिद्दी बिल्डअप को तोड़कर हटा सकते हैं।
- प्रोडक्ट के बिल्डअप से बाल भारी हो सकते हैं, जिससे वे अधिक सपाट और बेजान दिखते हैं। क्लेरिफ़ाइंग शैम्पू इन बिल्डअप को हटाकर वॉल्यूम और बाउंस को बनाए रखते हैं।
- क्लेरिफ़ाइंग शैम्पू बालों को डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट, हेयर कलरिंग या अन्य केमिकल प्रोसेस के लिए तैयार कर सकते हैं। जब बालों में बिल्डअप न हो, तो ट्रीटमेंट बालों के शाफ्ट में अधिक प्रभावी ढंग से प्रवेश कर सकता है।
- ऑयली स्कैल्प वाले लोगों के लिए, क्लेरिफाइंग शैम्पू अतिरिक्त तेल उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।
- क्लेरिफ़ाइंग शैम्पू स्कैल्प को साफ़ और अशुद्धियों से मुक्त रखने में मदद करते हैं, जिससे रूसी सहित अन्य हेयर प्रोब्लम्स को दूर रखने में मदद मिलती है।
- क्लेरिफाइंग शैम्पू बालों की नेचुरल शाइन व लुक को रिस्टोर करने में मदद कर सकता है।
- समय के साथ, हार्ड वाटर के मिनरल्स या स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स के अवशेष बालों के रंग को फीका कर सकते हैं। ऐसे में क्लेरिफाइंग शैम्पू से इन्हें क्लीन करने में मदद मिलती है, जिससे प्राकृतिक बालों की चमक को बनाए रखा जा सकता है।
- जब आपके बाल बिल्डअप से मुक्त होते हैं, तो आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले अन्य हेयर केयर उत्पाद, जैसे कंडीशनर या सीरम, अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं। जिससे बालों को बेहतर पोषण मिलता है।
बेकिंग सोडा से बनाएं क्लेरिफाइंग शैम्पू

बेकिंग सोडा एक बेहद ही शक्तिशाली क्लींजिंग एजेंट है, जो बालों और स्कैल्प से प्रोडक्ट बिल्डअप और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है।
आवश्यक सामग्री-
- 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 कप पानी
- एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें (जैसे, टी ट्री, लैवेंडर या पेपरमिंट)
क्लेरिफाइंग शैम्पू बनाने का तरीका-
- अब कंडीशनर या हेयर मास्क का इस्तेमाल करें, क्योंकि बेकिंग सोडा बालों को रूखा बना सकता है।
- सबसे पहले एक बाउल में, 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा को 1 कप पानी के साथ मिलाएं।
- इसे तब तक अच्छी तरह मिक्स करें, जब तक बेकिंग सोडा पूरी तरह से घुल न जाए।
- अब इसमें खुशबू और अतिरिक्त लाभों के लिए मिश्रण में अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं।
- अब शॉवर में अपने बालों को अच्छी तरह से गीला करें।
- बेकिंग सोडा मिश्रण को अपने बालों पर डालें, सुनिश्चित करें कि यह जड़ों से लेकर सिरों तक समान रूप से वितरित हो।
- मिश्रण की मदद स अपने स्कैल्प और बालों में लगभग 2-3 मिनट तक धीरे-धीरे मालिश करें। उन जगहों पर अधिक फोकस करें, जहां आपको सबसे अधिक बिल्डअप का अनुभव होता है।
- अब अपने बालों को गर्म पानी से अच्छी तरह से धोएं। सुनिश्चित करें कि सारा बेकिंग सोडा धुल गया है, क्योंकि कोई भी अवशेष बालों को खुरदरा बना सकता है।
नींबू का रस और एलोवेरा से बनाएं क्लेरिफाइंग शैम्पू
नींबू का रस नेचुरली एसिडिक होता है, जो बिल्डअप को हटाने में मदद करता है, जबकि एलोवेरा स्कैल्प को आराम पहुंचाता है और उसे हाइड्रेट करता है।
आवश्यक सामग्री-
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- 1/4 कप एलोवेरा जेल
- 1/4 कप पानी
क्लेरिफाइंग शैम्पू बनाने का तरीका-
- क्लेरिफाइंग शैम्पू बनाने के लिए एक बाउल में, 1 बड़ा चम्मच ताज़ा निचोड़ा हुआ नींबू का रस 1/4 कप एलोवेरा जेल और 1/4 कप पानी के साथ मिलाएं।
- इसे अच्छी तरह मिक्स करें, जिससे मिश्रण एकसमान बन जाए।
- शॉवर में अपने बालों को गीला करें। नींबू और एलोवेरा के मिश्रण को अपने बालों पर डालें।
- अब मिश्रण को अपने स्कैल्प पर 3-5 मिनट तक धीरे-धीरे मसाज करें।
- अब अपने बालों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धोएं। सुनिश्चित करें कि नींबू के रस या एलोवेरा का कोई अवशेष पीछे न रह जाए।
- अपने बालों में नमी को बहाल करने के लिए कंडीशनर का प्रयोग करें।
