किचन के यह इंग्रेडिएंट्स फेस वॉश या स्क्रब की तरह भी किया जा सकते हैं इस्तेमाल
स्किन बैरियर को ठीक करने के लिए आप अपने नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी किचन में ही मौजूद रहते हैं। इसके इस्तेमाल से हम स्किन प्रॉब्लम से निजात पा सकते हैं।
Remedy for Skin Care: जब फेस वॉश की बात आती है तो हम हमेशा ही ऐसे प्रोडक्ट का चुनाव करते हैं जिससे स्किन ब्राइट और लाइट रहे। अधिकतर आपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स के एडवाइजर को देखा होगा वह अक्सर यही एडवाइस करते हैं कि हल्के प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। आज के समय में बाजार में मिलने वाले फेस वॉश में बहुत सारे केमिकल मौजूद होते हैं जिसकी वजह से हमारी स्किन खराब होने लगती है। स्किन बैरियर को ठीक करने के लिए आप अपने नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी किचन में ही मौजूद रहते हैं। इसके इस्तेमाल से हम स्किन प्रॉब्लम से निजात पा सकते हैं।
हमारी किचन में बहुत सारे इंग्रेडिएंट्स ऐसे होते हैं जो न केवल फेस वॉश बल्कि फेस स्क्रब का भी काम करते हैं। यह हमारी स्किन को नेचुरल तरीके से एक्सफोलिएट करने में मदद करते हैं। तो आइये आपको बताते हैं कि कौन से इंग्रेडिएंट्स होते हैं जिनका इस्तेमाल हम फेस वॉश या फेस स्क्रब की तरह कर सकते हैं।
टमाटर का करें इस्तेमाल

टमाटर जो विटामिन सी का सबसे अच्छा ऑप्शन साबित होता है। अगर आप अपनी स्किन को ठीक करना चाहते हैं तो इसके लिए टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर का इस्तेमाल उन लोगों को करना चाहिए जिनको डेड स्किन की समस्या रहती है। इसके लिए आप टमाटर को आधा काट कर अपनी स्किन पर रब कर सकते हैं या फिर टमाटर के जूस के साथ बेसन मिक्स करके भी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं।
तिल का तेल करें इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन बहुत ही ज्यादा ड्राई हो गई है जिसकी वजह से आपको स्किन समस्याएं हो रही है तो इसके लिए तिल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। तिल का तेल मसाज के लिए सबसे अच्छा होता है। इसके साथ एक चम्मच ओट्स पाउडर मिलाकर स्क्रब भी तैयार किया जा सकता है और अपनी स्किन पर अप्लाई किया जा सकता है।
दूध का करें इस्तेमाल

जिन लोगों को दूध की स्मेल से परेशानी नहीं होती है वह दूध का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वह अपनी स्किन पर कच्चा दूध लगाकर अपने चेहरे को अच्छे तरीके से साफ कर सकते हैं। इसमें कच्चे दूध के साथ एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर इससे भी मसाज की जा सकती है। इसके बाद सादे पानी से अपना चेहरा साफ कर ले। इसके अलावा कच्चे दूध और ओट्स पाउडर को मिलाकर स्क्रब भी तैयार किया जा सकता है।
दही का करें इस्तेमाल

दही जिसमें लैक्टिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसका इस्तेमाल हमेशा स्किन को साफ करने के लिए किया जाता है। दही का इस्तेमाल करने से स्किन पर ब्राइटनेस आती है। दही के साथ कॉफी मिलाकर स्क्रब भी बनाया जा सकता है। दही के साथ और भी कई सारे इंग्रेडिएंट्स मिलकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे कि ओट्स पाउडर, कॉफी, बेसन, हल्दी इत्यादि इन सबको स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर ले। कई लोगों को दही सूट नहीं करता है इसीलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले टेस्ट करना जरूरी है।
किचन के इन सभी इंग्रेडिएंट्स का करें इस्तेमाल और स्क्रीन से संबंधित समस्याओं से पाए निजात। इन सभी इनग्रेडिएंट्स को फेस वॉश और फेस स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।