चेहरे पर भूलकर से भी ना लगाएं ये घरेलू चीजें, हो सकता है भयंकर नुकसान: Home Ingredients Effects
Home Ingredients Effects

Home Ingredients Effects: हम अक्सर लोगों की बातों को सुनकर चेहरे पर क्या-क्या नहीं लगाते। हर किसी को खूबसूरत दिखना है। खूबसूरती को निखारने के लिए महिलाएं बाजार में मिलने वाले कैमिकल बेस प्रोडक्ट्स का भी भरपूर इस्तेमाल करती हैं।

यह भी देखें-प्रेग्नेंसी के दौरान क्यों होने लगती है ब्लीडिंग? जानें कारण: Bleeding In Pregnancy

इसके अलावा आजकल घरेलू नुस्खों को भी खूब आजमाया जाता है। ऐसे में सही जानकारी के अभाव में महिलाएं अक्सर चेहरे पर गलत चीजों का इस्तेमाल कर लेती हैं, जो उनके चेहरे को फायदे की जगह नुकसान ही पहुंचा देते हैं।

आपके घर में पड़ी कई ऐसी चीजें हैं, जिनका चेहरे पर इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है। आइए आज आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जिनको चेहरे पर भूल से भी नहीं लगाना चाहिए।

नींबू का ना करें इस्तेमाल

Home Ingredients Effects
lemon and potatoes

बहुत से लोग चेहरे पर सीधे नींबू लगाने लगते हैं। आप ये गलती भूल से भी ना करें। इससे आपकी स्किन खराब हो सकती है। दरअसल नींबू के अंदर ब्लीचिंग एजेंट होता है, जिसे कभी भी सीधे स्किन पर अप्लाई नहीं करना चाहिए। इसे किसी चीज के साथ मिलाकर ही लगाना चाहिए। स्किन पर नींबू के इस्तेमाल से जलन, रैशेज और रेडनेस की दिक्कत हो सकती है। इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

बेकिंग सोडा

किचन में आसानी से मिलने वाला बेकिंग सोडा भी बहुत लोग अपनी स्किन पर इस्तेमाल करने लगते हैं। इसे स्किन पर लगाना आपके लिए काफी दिक्कत भरा हो सकता है। आपको बता दें कभी भी बेकिंग सोडा को सीधे चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए। इसके सीधे इस्तेमाल से आपके चेहरे पर खुजली और जलन की समस्या हो सकती है। इसके अलावा डायरेक्ट बेकिंग सोडा यदि चेहरे पर लगाया जाए तो काले काले निशान भी बनने शुरू हो जाते हैं। ये खूबसूरती को बढ़ाने की जगह खराब कर सकता है।

गर्म पानी ना लगाएं

do not use hot water
do not use hot water

चेहरे पर कभी भी भूल से गरम पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से चेहरा ड्राई हो सकता है। इसके अलावा जिनकी स्किन पहले से ही ड्राई है वो और भी ज्यादा रुखी और बेजान हो सकती है। इससे आपकी स्किन के सेल्स डैमेज हो सकते हैं। इसके अलावा आपकी इस गलती से चेहरे पर काले धब्बे भी आ सकते हैं।

स्किन पर ना लगाएं टूथपेस्ट

Toothpaste Hacks
Do not apply toothpaste on the skin

स्किन पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए। इसके अंदर कई तरह के कैमिकल्स पाए जाते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से तेज जलन और सूजन की समस्या पैदा हो सकती है। इससे आपके स्किन पोर्स बड़े हो सकते हैं, जो मुहांसों की समस्या का भी कारण बन सकता है। इसे भूल से भी चेहरे पर ना लगाएं।

नमक और चीनी ना लगाएं

चेहरे पर नमक और चीनी की भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से त्वचा छिल सकती है। ये आपकी त्वचा को घायल कर सकती हैं। इसकी वजह से स्किन पोर्स भी ओपन हो जाते हैं, जिससे और भी कई स्किन प्रॉबलम्स को झेलना पड़ सकता है।

नीम या ग्रीन टी का इस्तेमाल न करें

Do not use neem or green tea
Do not use neem or green tea

इन दोनों चीजों का भी चेहरे पर इस्तेमाल ना करें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ये आपकी त्वचा को और भी रुखा-सूखा, बेजान बना सकते हैं। इससे रैशेज औऱ खुजली की भी समस्या हो सकती है।