hair removal cream garmiyon mein mulayam twacha
hair removal cream garmiyon mein mulayam twacha

Hair Removal Cream: सुंदर, मुलायम और बेदाग त्वचा हर महिला की चाहत होती है। अनचाहे बालों को हटाने के कई तरीके उपलब्ध हैं, लेकिन हेयर रिमूवल क्रीम एक आसान और दर्द रहित तरीका है।

अगर आप भी अनचाहे बालों से परेशान हैं और रेजर, वैक्सिंग या थ्रेडिंग की झंझट से बचना चाहती हैं, तो हेयर रिमूवल क्रीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि हेयर रिमूवल क्रीम क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है और यह त्वचा के लिए क्यों फायदेमंद है।

हेयर रिमूवल क्रीम एक डिपिलेटरी क्रीम होती है, जिसमें ऐसे केमिकल्स होते हैं जो बालों के स्ट्रक्चर को कमजोर कर देते हैं। इसे त्वचा पर लगाने के कुछ ही मिनटों में बाल जड़ से कमजोर होकर आसानी से निकल जाते हैं, जिससे त्वचा स्मूथ और साफ दिखती है।

हेयर रिमूवल क्रीम के फायदे

दर्दरहित तरीका: वैक्सिंग या थ्रेडिंग की तरह दर्द नहीं होता।
त्वचा को मुलायम बनाती है: कुछ क्रीम में
मॉइस्चराइजर और स्किन.-सॉफ्टनिंग एजेंट होते हैं।
त्वचा को सुरक्षित रखती है: बिना कट या जलन के अनचाहे बाल हटाए जा सकते हैं। जल्दी असर दिखाती है: कुछ ही मिनटों में काम हो जाता है।
घर पर इस्तेमाल के लिए आसान: किसी सैलून या पार्लर जाने की जरूरत नहीं।

1. बिल्कुल! हेयर रिमूवल क्रीम से अनचाहे बाल हटाने के बाद त्वचा स्मूद, साफ और शाइनी दिखती है। यह डेड स्किन सेल्स को भी हटा देती है, जिससे स्किन की रंगत निखरती है।
2. इसके अलावा, कई क्रीम एलोवेरा, विटामिन-ई और ग्लिसरीन से भरपूर होती हैं, जो स्किन को हाइड्रेट करती हैं और ड्राइनेस से बचाती हैं।
3. वैक्सिंग और रेजर के मुकाबले यह सुरक्षित और कोमल तरीका है, जिससे न तो कट्स लगते हैं और न ही स्किन पर लाल निशान पड़ते हैं।

स्टेप 1: सही क्रीम चुनें।
हर स्किन टाइप के लिए अलग-अलग क्रीम आती है। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो सेंसिटिव स्किन के लिए बनी क्रीम चुनें। नॉर्मल और ड्राई स्किन के लिए अलग-अलग ऑप्शन उपलब्ध होते हैं।

स्टेप 2: पैच टेस्ट करें।
किसी भी नई क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना जरूरी है। इसके लिए क्रीम को हाथ या पैर के छोटे हिस्से पर लगाएं और 24 घंटे तक इंतजार करें। अगर किसी तरह की एलर्जी, जलन या खुजली महसूस
होती है, तो इसका इस्तेमाल न करें।

स्टेप 3: त्वचा को साफ करें। स्किन को गुनगुने पानी से धोकर सुखा लें ताकि क्रीम अच्छे से काम करे और किसी तरह की गंदगी स्किन पर न रहे।

स्टेप 4: क्रीम लगाएं हेयर रिमूवल क्रीम को एक स्पैचुला या उंगली की मदद से बालों वाली जगह पर समान रूप से लगाएं। ध्यान रखें कि यह सिर्फ बालों पर हो, ज्यादा जोर से न रगड़ें।

स्टेप 5: कुछ मिनट इंतजार करें। क्रीम के पैक पर दिए गए निर्देशों के अनुसार 3 से 6 मिनट तक इसे लगा रहने दें। इस दौरान इसे ज्यादा देर तक न छोड़ें, वरना त्वचा में जलन हो सकती है।

स्टेप 6: क्रीम हटाएं। स्पैचुला या वॉशक्लॉथ की मदद से क्रीम को हल्के हाथों से पोंछें। इससे बाल भी साथ में
हट जाते हैं।

स्टेप 7: ठंडे पानी से धो लें। अब त्वचा को ठंडे पानी से धोकर अच्छी तरह सुखा लें।

स्टेप 8: मॉइस्चराइजर लगाएं। क्रीम इस्तेमाल करने के बाद मॉइस्चराइजर या एलोवेरा जेल लगाना न भूलें। इससे त्वचा हाइड्रेटेड और कोमल बनी रहती है।

नाजुक हिस्सों पर इस्तेमाल से बचें: कुछ क्रीम्स को चेहरे या बिकिनी एरिया पर लगाना
सुरक्षित नहीं होता, इसलिए हमेशा निर्देश पढ़ें।

अत्यधिक संवेदनशील त्वचा पर न लगाएं: अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा सेंसिटिव है,
तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

बाद में परफ्यूम या डियोड्रेंट न लगाएं: क्रीम लगाने के तुरंत बाद कोई भी केमिकलयुक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें, इससे जलन हो सकती है।

लगातार इस्तेमाल न करें: हफ्ते में 2 से ज्यादा बार न लगाएं, वरना स्किन ड्राई हो सकती है।

अगर आप तेजी से, बिना दर्द के और आसानी से अनचाहे बालों से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो हेयर रिमूवल क्रीम सबसे बेहतर और सुविधाजनक विकल्प है। यह न केवल त्वचा को मुलायम और खूबसूरत बनाती है, बल्कि समय और मेहनत भी बचाती है। तो अगली बार जब भी आपको स्मूथ और बेदाग त्वचा चाहिए हो, हेयर
रिमूवल क्रीम को आजमाएं और पाएं इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन!