Bouncy Hair: ये तो सभी जानते हैं हर किसी के बालों की गुणवता अलग होती है। किसी के बाल घुंघराले होते हैं तो किसी के स्ट्रेट या फिर किसी के बाउंसिग बाल होते है। कलीं और स्ट्रेट बालों की देखभाल फिर भी आसान है लेकिन बाउंसिगं बालों की देखरेख करना बहुत ही मुश्किल होता है। बाउंसिंग बाल बहुत ज्यादा हल्के होने के कारण उड़े-उड़े से रहते हैं। तथा बाल बाउंसिंग होने के कारण कोई हेयर स्टाइल भी अच्छे से नहीं बन पाती है। कभी-कभी ऐसा भी होता है। कि बचपन में आपके बालों की गुणवता अच्छी रही हो, लेकिन उम्र के साथ-साथ आपके बाल बाउंसिगं हो गए हों। अगर आप अपने बाउंसिगं बालों से परेशान हैं तोआइए हम आपको बताते हैं कि आप बाउंसिंग बालों की देखभाल कैसे करें।
बाउंसिंग बालों की देखभाल
- बाउंसिंग बाल वालों को हमेशा माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करना।
- बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जो कि बालों की वाॅल्यूम को कम करता है। इसके लिए आप फ्रिजी हेयर कंडीशनर, एंटी-ब्रेकेट कंडीशनर आदि का इस्तेमाल करें।
- बालों में 15 दिनों में एक बार हेयर स्पा जरूर करवाना चाहिए।
- ब्यूटी पार्लर में बाउंसिंग बालों को कम करने के कई ट्रीटमेंट के जरिए आप बाउंसिंग बालों की समस्या को कम कर सकते हैं। आप किसी अच्छे पार्लर में जाकर यह सुविधा ले सकती हैं।
- जब भी आप घर से बाहर निकलें बालों में लगाकर निकलें, इससे बाल फैले-फैले नजर नहीं आएंगें।
कौन सा अपनाएं हेयर कट
- बाउंसिंग बालों को बहुत छोटा नहीं करवाना चाहिए, नहीं तो वह खड़े-खड़े नजर आते हैं तथा आपका लुक भी खराब हो सकता हैं।
- बाउंसिंग बालों में आगे से फ्लिक और फ्रिंजिस नहीं देने चाहिए।
- ऐसे बालों में लाॅन्ग स्टेप्स या मल्टी लेयर कटिंग करवानी चाहिए।
अजमाएं घरेलू नुस्खे
- दही और शहद को मिलाकर बालों में लगाने से बाउंसिंग बालों की समस्या कम हो जाती है।
- हफ्ते में दो दिन बादाम के तेल से मसाज कर बालों को स्टीम देने से बाउंसिंग बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है।
क्या न करें
- बाउंसिंग बाल होने पर बहुत ज्यादा केमिकल प्रोडक्ट्स उपयोग न करें।
- बालों पर ज्यादा मेंहदी न लगाएं, क्योंकि मेंहदी का ज्यादा इस्तेमाल करने सेबाल वाॅल्यूम हो जाते हैं, जिससे बाल बाउंसिंग हो जाते हैं।
- बाउंसिंग बाल होने पर मेंहदी को दो घंटे से ज्यादा नहीं लगाना चाहिए।
- मेंहदी जब बालों पर पूरी तरह से न सूखी हो तभी बालों को धो लेना चाहिए। केमिकल ट्रीटमेंट जैसे पमिंग नहीं करवानी चाहिए।
अगर चाहिए बाउंसिंग बाल
ये तो हो गया बाउंसिंग बालों को कम करने की सलाह, मगर बहुत सी महिलाएं ऐसी भी हैं, जिनके बाल बेहद ही हल्के व कम होते हैं तो ऐसे में अगर आप बाउंसिंग बाल चाहती हैं तो इन बातों का ध्यान रखें-
- वाॅल्यूम शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए।
- कंडीशनर का कम से कम इस्तेमाल करें।
- बालों में बहुत ज्यादा सीरम का प्रयोग न करें।
- बालों को वाॅल्यूम देने के लिए आप पमिंग, रोलर की सेटिंग करवा सकती हैं।
