फिल्म एक्ट्रेस हो या रैम्प पर चल रही मॉडल, हेयरस्टाइल्स देखकर दिल करता है बनाने का, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद वैसा स्टाइल नहीं बनता। कुछ हेयरस्टाइल्स के स्टेप्स हम यहां बता रहे हैं ताकि आप इसे आसानी से बना सकें।
ब्रैड बन हेयरस्टाइल

- सबसे पहले बालों को तीन हिस्सों में बांट लें और बीच के बालों को पीछे की तरफ बांध लें।
- फिर उनको रोल करते हुए जूड़ा तैयार करें।
- इसके बाद दाई व बाई तरफ के बालों को नॉट बनाते हुए गूंथें व रबर से बांधें।
- अब इन दोनों तरफ की चोटियों को पीछे जूड़े की तरफ ले जाते हुए घुमा के पिन अप कर लें।
- इस जूड़े को आकर्षक बनाने के लिए अलग-अलग रंग की पिन व फूलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- दिन की पार्टी के लिए यह स्टाइल काफी अच्छा है।
रॉयल फ्रेंच रोल हेयर स्टाइल

- वेस्टर्न कपड़ों के साथ सबसे ज्यादा बनाया जाने वाला यह हेयर स्टाइल दिखने में जितना खूबसूरत है, उसको बनाने का तरीका भी उतना ही आसान है।
- अपने बालों को तीन हिस्सों में बराबर बांट लें और दाई व बाई तरफ से पतली सी लट बीच की ओर बांध लें।
- अब बीच वाले हिस्से के बालों को नीचे की ओर से रबर बैंड से बांध लें और घुमाते हुए रोल बना कर बंधे बालों से पिन अप कर लें।
- फिर दोनों तरफ के बचे बालों को घुमा कर या रोल करके बीच के रोल किये हुए बालों के ऊपर की तरफ से क्रॉस कर लें और खूबसूरत पिनों से इसको पिन अप कर लें।
- इस हेयर स्टाइल को बनाने के बाद बालों में हल्का सा हेयर स्प्रे करें ताकि बालों की रौनक बनी रहे। इस जूड़े में आप रॉयल प्रिंसेस लगेंगी। इसे शादी या त्योहार के मौके पर बनाया जा सकता है।
पोनीटेल विद् बैंड

- यह हेयर स्टाइल आजकल की युवा लड़कियों में खासा प्रचलित है।
- इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले बालों को सुलझा कर सीधा करें और दाई व बाई तरफ से दो-दो लटों को अच्छी तरह गूंथ लें।
- उसके बाद ऊपर की दोनों लटों की गांठ बांध लें और इसी तरह नीचे वाली लटों को भी बांध कर पिन अप कर लें।
- थोड़े से बालों को पोनी के ऊपर से घुमाते हुए नीचे की तरफ फिर से पिन अप कर लें ताकि वह एक आकर्षक बैंड का रूप ले सके।
सिंपल ब्रेड स्टाइल

- यह हेयर स्टाइल केवल घने व लम्बे बालों पर ही बनाया जा सकता है और यह आपको एक आकर्षक लुक देने में सफल साबित होता है।
- अपने लम्बे घने बालों को सुलझा कर सीधा कर लें और सबसे पहले आगे से बीच के पूरे बाल अलग कर लें।
- अब बचे हुए बालों को दो हिस्से बनाकर गोल घुमा लें और पंजाबी (खजूरी) चोटी गूंथ कर बांध लें।
- अलग किये हुए आगे के बालों को भी इसी तरह गूंथें और चोटी के बीच से पिनअप करते हुए नीचे ले जा कर बांध लें।
- यह स्टाइल काफी समय तक ज्यों का त्यों बना रहता है। अगर आपको कहीं सुबह से देर रात तक भी रुकना पड़े तो यह स्टाइल बेहतरीन है।
कास्केड ब्रेड कर्ली हेयर

- इस हेयर स्टाइल को बनाना खासा आसान है और यह आकर्षक भी दिखता है, इस स्टाइल के लिए आपको हेयर रॉड की जरूरत पड़ेगी।
- शुरुआत में सारे बालों को हेयर रॉड का इस्तेमाल करते हुए अच्छे से कर्ल करें।
- अब दाई व बाई तरह से कुछ बालों से दो लटें बनाएं और उनको अच्छी तरह गूंथ कर बीच में ले आएं।
- इसके बाद उनकी गांठ बांधें और पिनअप कर लें।
- कॉलेज जाने वाली गल्र्स के लिए यह स्टाइल काफी अच्छा है।
(हेयर स्टाइलिस्ट सविता गुप्ता, संस्थापक शीना हेयर सलोन, दिल्ली से बातचीत के आधार पर)
