गृहलक्ष्मी किटी पार्टी में हेयर कलर की नई रेंज के साथ जाने-माने हेयर केयर ब्रांड बी ब्लंट की क्रियेटिव डायरेक्टर व सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी ने पार्टी में आई कुछ महिलाओं को उनके लुक के अनुसार हेयर कलर दिए और इन महिलाओं ने अपनी जिंदगी के खूबसूरत पल हमारे साथ शेयर किये।

मेरे लुक को बदल दिया है- अशिता वर्मा (कंपनी एग्जीक्यूटिव)

 
 

शाइनिंग मोमेंट:- मेरे लिए शाइनिंग पल वो था जब मैं अपने काम पर 21 लड़कों की मैनेजर बनी। इतनी ऊंचाई पर पहुंचकर मुझे खुद पर बहुत नाज हुआ।
कलर मोमेंट:- मैंने बी ब्लंट का ब्लैक कलर अपने बालों पर इस्तेमाल किया। इस कलर ने मेरे लुक को एकदम बदल दिया।

बी ब्लंट से पाई तारीफ- रेनू त्यागी (भारतीय रेलवे में कंट्रोलर)

 

शाइनिंग मोमेंट:- मेरी जिन्दगी में बहुत से पल अच्छे रहे हैं लेकिन जब मेरे बालों के रंग की तारीफ की तो वह मोमेंट मुझे बहुत अच्छा लगा।
कलर मोमेंट:- बी ब्लंट हेयर कलर ने न केवल मेरे सफेद बालों को छुपाया बल्कि इन्हें चमकदार भी बनाया।

बालों को मिला शाइन टॉनिक- रिशिता (कंपनी एग्जीक्यूटिव)

 

 

 

 

 

 

 

शाइनिंग मोमेंट:- मेरा सबसे हसीं पल मेरी शादी वाला दिन था। वे दिन पूरी तरह से प्रेम और प्यार से भरे हुए थे।
कलर मोमेंट:- मैंने हाल ही में बी ब्लंट का महागनी लाल रंग इस्तेमाल किया और मैं बहुत खुश हूं। इसका शाइन टॉनिक जादू की तरह है।

इसका अनुभव अच्छा रहा – सीमा मलिक (हाउस वाइफ)

 

 

 

 

 

 

शाइनिंग मोमेंट:- मेरा सबसे खुशनुमा पल था जब मैंने अपने बेटे की एक सुंदर सी लड़की से शादी कराई और सास बनी।
कलर मोमेंट:- बी ब्लंट का हेयर कलर इस्तेमाल करने के बाद काफी संतुष्ट हूं, क्योंकि लगाने में ये आसान है, इसमें अमोनिया नहीं है। मेरा अनुभव अच्छा रहा।

मैं अपने फैसले से खुश हूं- शैली तलवार (कॉस्मेटिक ट्रेडर)

 

 

 

 

 

 

शाइनिंग मोमेंट:- मेरा सबसे हसीन पल वो था जब भगवान ने मुझे बेटे के बाद एक बेटी का सौभाग्य दिया।
कलर मोमेंट:- मैंने बी ब्लंट का हनी गोल्डन ब्राउन रंग इस्तेमाल किया है। मैं अपने इस फैसले से बहुत खुश हूं।

 

बाल चमकदार हो जाते हैं- श्वेता गुप्ता (मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट)

 
 
 

 

 

 

 

 

 

शाइनिंग मोमेंट:- मेरी जिन्दगी का सबसे खास पल था जब मेरी बेटी पैदा हुई।
कलर मोमेंट:- मैंने बी ब्लंट का महागनी लाल रंग इस्तेमाल किया। इससे कोई जलन नही होती है और बाल एकदम चमकदार हो जाते हैं।

नए लुक से बहुत खुश हूं- नेहा बल, (संस्थापक, क्यूब कम्युनिकेशन)

  

 

 

 

 

 

 

शाइनिंग मोमेंट:- मेरी जिन्दगी का खुशनुमा पल वह जब नौकरी छोड़ खुद का काम करने का फैसला किया।
कलर मोमेंट:- मैंने बी ब्लंट का हल्का गोल्डन ब्राउन रंग करवाया है। मैं अपने नए लुक से बहुत खुश हूं।

बालों को प्राकृतिक लुक मिला – पुष्पा बग्गा (नवयुग स्कूल में म्यूजिक टीचर)

 

 

 

 

 

 

 

शाइनिंग मोमेंट:- मेरा सबसे शाइनिंग पल था जब मैंने अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी करके डॉक्टरेट का खिताब हासिल किया।
कलर मोमेंट:- मैंने बी ब्लंट का चॉकलेट ब्राउन रंग इस्तेमाल किया है और मेरे सारे ग्रे बाल ढक गए हैं। साथ ही मेरे बालों को एक प्राकृतिक लुक व चमक भी दी है।

बालों में नई जान डाल दी है – मीनल कपूर (आईटी कंपनी में एचआर)

 

 

 

 

 

 

शाइनिंग मोमेंट:- मेरी जिन्दगी में बहुत से पल अच्छे रहे हैं लेकिन जब मेरे बालों के रंग की तारीफ की तो वह मोमेंट मुझे बहुत अच्छा लगा।
कलर मोमेंट:- बी ब्लंट हेयर कलर ने न केवल मेरे सफेद बालों को छुपाया बल्कि इन्हें चमकदार भी बनाया।

बी ब्लंट की क्रियेटिव डायरेक्टर व सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी के पांच हेयर केयर टिप्स :-

महिलाएं अपने बालों की खूबसूरती को कैसे बनाए रख सकती हैं, इस बारे में अधुना भबानी से जानें पांच हेयर केयर टिप्स –

  •  बालों को हैल्दी रखने के लिए रेगुलर शैंपू करें व हेयर कट्स लें।
  • सर्दियों में अच्छे शैंपू का इस्तेमाल करें और हेयर ड्रायर से बचें।
  • हेयर कलर का चुनाव स्किन टोन और आई कलर के अनुरूप करें।
  • बालों के अनुरूप ही शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
  • सप्ताह में दो बार बालों को जरूर धोएं।