ब्यूटी एक्सपर्ट कहती हैं बालों को सही स्टाइल देकर; अपनी उम्र को छुपाया जा सकता है। जैसे रूखे बालों से आपकी उम्र बहुत ही दिखाई देती है। इसलिए बालों को हमेशा सीरम, हेयर मास्क, कंडीशनर से हाइड्रेट रखें। उम्र के हिसाब से बालों का स्टाइल भी बदलती रहें। इसके अलावा इन सब बातों का भी ध्यान रखें–

बालों का पफ

आगे से बालों को ऊंचा करके पफ बनाने से चेहरा बड़ा लगता है। पफ से माथे की झुर्रियां स्पष्ट दिखने लगती हैं। बाल यदि  लेयर में हो तो आपकी उम्र कम दिखेगी। जब उम्र कम दिखानी हो तो, छोटे बालों का विकल्प सही रहता है। बीच की मांग निकालने की जगह साइड की मांग निकालें। बालों को नीचे से ना फैलाएं। आपका चेहरा चौड़ा लगेगा। आप लंबे बालों को लेयर्स में कलर कर सकती हैं।

हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट

बहुत ज्यादा हेयर स्प्रे, ग्लाॅस, स्ट्रांग स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स आपके बालों का नेचुरल ग्लो खत्म कर देते हैं। चमक रहित बाल या स्ट्रांग केमिकल से ट्रीट  किए हुए बाल चेहरे को बूढ़ा दिखाते हैं। सिर से चिपके हुए बाल भी ज्यादा उम्र दिखाते हैं।इसलिए बालों को बहुत ज्यादा ड्रायर से सुखाने की अपेक्षा नेचुरल तरीके से सूखने दें। स्ट्रांग या अल्ट्रा लिखे हुए हेयर प्रोडक्ट्स कम ही काम में ले।

बालों को ब्लीच करना यानी उनके नेचुरल शाइन खत्म करना। आप बाल रंग तो लेते हैं पर वह रूखे और बेजान हो जाते हैं। आपका चेहरा रूखे बालों से परिपक्व लगने लगता है। ब्लीच किए हुए बालों की कंडीशनिंग और नुट्रिशन पर ध्यान रखें .लाइट कलर में बालों को रंगने से उम्र कम नजर आती है। डार्क शेड  में बाल रंगने से आंखों के नीचे के काले घेरे साफ नजर आते हैं और चेहरे की खामियां भी .अगर आप को काले और भूरे रंग में बालों को कलर करना पसंद है तो वेरिएशन करके आप इस रंग को ट्राई कर सकती हैं। बिल्कुल चटख रंंग खासकर गहरे काले रंग से आप दूर रहें। लाइट और डार्क शेड्स का कॉन्बिनेशन सही रहता है।

 

ये भी पढ़ें –

कैसे बनाएं घर पर हेयर प्रोडक्ट

8 हेयर एक्सटेंशन्स केयर टिप्स

अगर चाहिए स्वस्थ बाल तो अपनाएं ये 4 टिप्स

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।