hair porosity test in hindi
Hair care kit

Overview:

अधिकांश महिलाएं हेयर पोरोसिटी के विषय में नहीं जानती हैं। बालों में ऑयल मसाज हमेशा हेयर पोरोसिटी के अनुसार ही करनी चाहिए। हेयर पोरोसिटी का मतलब है बालों की छिद्रता।

Hair Porosity Test: लंबे, घने, काले, चमकीले बाल… हर महिला की चाहत होते हैं। हालांकि अधिकांश महिलाएं और युवतियां बालों की समस्याओं को लेकर काफी परेशान रहती हैं। बालों को पूरा पोषण देने के लिए वे नियमित रूप से तेल मालिश भी करती हैं। लेकिन कई बार रिजल्ट उनकी उम्मीद जितने अच्छे नहीं आते। इसका प्रमुख कारण ये है कि अधिकांश महिलाएं हेयर पोरोसिटी के विषय में नहीं जानती हैं। बालों में ऑयल मसाज हमेशा हेयर पोरोसिटी के अनुसार ही करनी चाहिए। अगर आप भी हेयर पोरोसिटी से अनजान हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि यह क्या होती है और आप घर पर ही कैसे हेयर पोरोसिटी टेस्ट कर सकते हैं।

जानिए आखिर क्या है हेयर पोरोसिटी

 हेयर पोरोसिटी का मतलब है बालों की छिद्रता।
Hair porosity means the porosity of the hair.

सबसे पहले जानते हैं कि आखिर हेयर पोरोसिटी है क्या। दरअसल, हेयर पोरोसिटी का मतलब है बालों की छिद्रता। यानी आपके बाल कितनी आसानी से नमी को सोख पाते हैं और कितनी देर इस नमी को लॉक रखते हैं। यह बात उनकी पोरोसिटी बताती है। हर किसी के बालों की पोरोसिटी अलग-अलग होती है। ऐसे में आपको बालों में तेल और बाकी प्रोडक्ट्स भी इसी के अनुसार लगाने चाहिए। हेयर पोरोसिटी टेस्ट बहुत ही आसानी से आप घर में कर सकते हैं। इसको तीन भागों में बांटा गया है।

घर पर करें आसान सा टेस्ट

हेयर पोरोसिटी टेस्ट के लिए आपको बहुत ज्यादा सामान की जरूरत नहीं होती है। आपको चाहिए सिर्फ एक कांच का गिलास या कांच का कटोरा। अब इसमें साफ पानी भर दें। पानी रूम टेंपरेचर पर होना चाहिए। इसके बाद पानी में अपने टूटे हुए दो से तीन बाल डालें। बालों को कम से कम तीन से चार मिनट के लिए पानी में रहने दें। आपके बाल की स्थिति ही आपकी हेयर पोरोसिटी का निर्णय करेगी।

हाई पोरोसिटी हेयर

अगर आपके बाल गिलास या बर्तन में नीचे बैठ जाते हैं तो इसका मतलब है कि आपके बाल हाई पोरोसिटी की श्रेणी में हैं। हाई पोरोसिटी हेयर बहुत ही आसानी से नमी से सोख लेते हैं, लेकिन नमी को बहुत ही जल्दी खो भी देते हैं। ऐसे बाल बहुत ज्यादा फिजी हो जाते हैं और अक्सर रूखे व बेजान नजर आते हैं। इसलिए आपको गाढ़े और भारी तेल का उपयोग करना चाहिए, जो आपके बालों में ज्यादा देर तक रहे और उन्हें पूरा पोषण मिल सके। नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल और अरंडी का तेल आपके लिए बेस्ट है। अगर आप हेयर मास्क लगाती हैं तो शिया बटर से भरपूर मास्क चुनें।

मीडियम पोरोसिटी हेयर

अगर आपके बाल पानी से भरे गिलास के बीच तक ही पहुंचे तो यह संकेत है मीडियम पोरोसिटी हेयर का। इसमें बाल न पानी की सतह पर रहते हैं और न ही पूरे डूबते हैं। मीडियम पोरोसिटी हेयर को बेस्ट माना जाता है। इस श्रेणी के बाल नमी को बहुत ही आसानी से सोख लेते हैं। और यह नमी काफी देर तक बालों को पोषण देती है। इस पोरोसिटी हेयर वाले लोगों को मीडियम गाढ़ तेल उपयोग में लेने चाहिए। नीम ऑयल, ब्लैक सीड ऑयल और रोज हिप ऑयल इनके लिए अच्छे रहते हैं।

लो पोरोसिटी हेयर

अगर आपके बाल पानी में डूबते ही नहीं हैं तो इसका मतलब है कि यह लो पोरोसिटी हेयर हैं। ऐसे बालों का क्यूटिकल इतना टाइट होता है कि नमी अंदर तक पहुंच ही नहीं पाती है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए आपको बहुत ही लाइट तेल का उपयोग करना चाहिए। बादाम का तेल, एवाकाडो ऑयल, आर्गन ऑयल, ग्रेप सीड ऑयल और जोजोबा ऑयल जैसे पतले तेल आपको लगाने चाहिए।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...