Glowing Face Pack: चांद सा चमकता चेहरा, स्पॉटलेस स्किन आखिर कौन नहीं चाहता। इसके लिए युवतियां और महिलाएं काफी जतन करती हैं। वे पार्लर के महंगे फेशियल्स से लेकर लेजर ट्रीटमेंट तक लेती हैं। लेकिन घर में मौजूद कुछ चीजों को उपयोग करके भी आप शानदार चमकती स्पॉटलेस स्किन पा सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ फेस पैक्स के बारे में—
1. गाजर का फेस पैक

अगर आप स्पॉटलेस स्किन चाहती हैं तो आपके लिए गाजर का फेस पैक बेस्ट है। गाजर में विटामिन-ए और सी प्रचुर मात्रा में होता है, जिससे स्किन हाइड्रेट रहती है और यह डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है। इसी के साथ इसमें एंटी एजिंग गुण भी होते हैं, जिससे झाइयां कम होती हैं। गाजर में मौजूद बीटा कैरोटीन से स्किन डैमेज नहीं होती। इससे पिंपल्स की प्रॉब्लम भी कम हो जाती है।
पैक के लिए सामग्री
गाजर का रस – दो चम्मच
शहद – एक चम्मच
ऐसे बनाएं और करें अप्लाई
गाजर के रस निकालकर इसे छान लें। अब इस रस में शहद को अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार है आपका गाजर का फेस पैक। इस पैक को अच्छे से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 15 मिनट पैक को सुखाएं और फिर नॉर्मल पानी से चेहरा व गर्दन धो लें। इसे वीक में दो से तीन बार आप स्किन पर अप्लाई करें, कुछ ही समय में आपको असर नजर आएगा।
2. अंडे-शहद का फेस पैक

शहद का सेवन हमारी बॉडी के लिए फायदेमंद है, ये तो हम सभी जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है यह स्किन के लिए जादू सा काम करता है। शहद जीवाणुरोधी होता है, जिससे पिंपल्स खत्म होते हैं। एंटीऑक्सीडेंट होेने के कारण यह फाइन लाइंस को कम कर देता है। वहीं अंडा ऑल स्किन टाइप के लिए बेस्ट है। यह ड्राई के साथ ही ऑयली स्किन के डैमेज को सुधारता है। इसकी सफेदी में एल्ब्यूमिन और फैटी एसिड मौजूद होता है। जिससे यह ओपन पोर्स को कम करता है। यह आपके फेस को गिलास स्किन फील देगा। इसका पैक घर पर बनाना बेहद आसान है।
पैक के लिए सामग्री
अंडे का सफेदी- दो चम्मच
शहद – एक चम्मच
ऐसे बनाएं और करें अप्लाई
एक अंडे की दो चम्मच सफेदी लें। ध्यान रखें इसमें ऊपरी हिस्से का कोई हिस्सा न हो। अब इसमें एक चम्मच शहद मिला लें। अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें और पूरे फेस व गर्दन पर अच्छे से लगा लें। 15 से 20 मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। इस पैक को लगाने से आपकी स्किन के डार्क पैच पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे और स्किन की चमक बढ़ जाएगी।
3. बेसन का फेस पैक

स्किन को बेदाग बनाने के लिए बेसन सदियों से उपयोग में लिया जा रहा है। इसका उबटन लगाने की परंपरा नानी—दादी के जमाने से देखते आ रहे हैं, लेकिन क्या आप जानती है कि इसका फेस पैक भी बहुत कमाल का है। बेसन न सिर्फ स्किन को एक्सफोलिएट करता है, बल्कि आपकी स्किन की टैनिंग और पिंपल्स को भी दूर करता है। इसका फेस पैक घर में बनाना बेहद आसान है।
पैक के लिए सामग्री
बेसन – एक चम्मच
दूध – तीन से चार चम्मच
नींबू का रस- एक चम्मच
ऐसे बनाएं और करें अप्लाई
बेसन का फेस पैक बनाने के लिए आप एक चम्मच बेसन में, तीन से चार चम्मच दूध मिला लें। इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस पैक की कंसिस्टेंसी ऐसी रखें कि यह चेहरे पर आराम से लगाया जा सके। इसे अब चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 15 से 20 मिनट सुखाने के बाद आप इसे नॉर्मल पानी से धो लें।
4. एलोवेरा-हल्दी फेस मास्क

एलोवेरा के फायदे हम सभी जानते हैं। यह एंटीबैक्टीरियल होने के साथ ही एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट्स होता है। इसमें विटामिन बी1, बी2, बी6, बी12 पाए जाते हैं। इन सभी गुणों के कारण एलोवेरा स्किन के लिए बहुत अच्छा रहता है। यह एक्ने और मुंहासों को ठीक करता है और चेहरे को अंदर से पोषण देता है। यह स्किन की ड्राइनेस खत्म करने के साथ दाने खत्म करता है।
पैक के लिए सामग्री
एलोवेरा जेल – दो चम्मच
हल्दी- आधा टीस्पून
शहद – आधा टीस्पून
ऐसे बनाएं और करें अप्लाई
एक कटोरी में एलोवेरा जेल ले लें। अगर हो सके तो एलोवेरा के पत्ते से ताजा जेल निकालकर उपयोग करें। अगर ऐसा संभव नहीं है तो मार्केट का जेल यूज करें। अब इसमें हल्दी और शहद को अच्छे से मिला लें। मात्र दो मिनट में आपका होममेड एलोवेरा फेस पैक तैयार है। इस पैक को आप चेहरे के साथ ही गर्दन पर लगाएं। 15 से 20 मिनट सुखाकर इसे गुनगुने पानी से धो लें। इस फेसपैक का असर आपको तुरंत नजर आएगा। आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा। इस पैक को आप वीक में दो बार लगा सकती हैं।
5. संतरे का फेस पैक
संतरा स्किन के लिए सुपर फूड है। विटामिन सी से भरपूर संतरा स्किन को अंदर से हेल्दी बनाता है। यह स्किन को ब्राइट करने के साथ ही इसे डैमेज टिश्यू को रिपेयर करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट तत्व मौजूद होते हैं जो स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। इससे स्किन इंफेक्शन भी कम होते हैं।
पैक के लिए सामग्री
संतरे का जूस- तीन चम्मच
मिल्क पाउडर- एक चम्मच
बेसन – एक चम्मच
ऐसे बनाएं और करें अप्लाई
संतरे का फ्रेश जूस लें। इसमें मिल्क पाउडर और बेसन मिला लें। ध्यान रखें इसमें कोई गांठ न पड़े। अगर जरूरत हो तो इसमें और जूस मिला लें। इस तैयार पैक को आप चेहरे व गर्दन पर अप्लाई करें। 10 से 15 मिनट इसे लगाकर रखें। अब हाथों को गीला करके चेहरे पर हल्के से मसाज करेंं और फिर चेहरा धो लें। यह स्क्रब का काम भी करेगा। इस पैक को आप वीक में एक बार लगाएं। इससे आपकी स्किन बहुत स्मूथ और ग्लोइंग हो जाएगी।
