Colored Eye Makeup: मेकअप में एक्सपेरिमेंट आपको औरो से अलग हटकर लुक देते है। ऐसे में अगर आपको अपनी आंखों को बेहद सुंदर सा लुक देना है। तो आजकल काफी डिफरेंट तरह के आई मेकअप चल रहे है। और जब आप इन्हे अपनी आंखों पर करती है तो आप देखने में बेहद अट्रैक्टिव नजर आती है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह होती है कि आपका मेकअप बिल्कुल सही तरह से किया जाना चाहिए। क्योंकि अगर मेकअप आपने सही से नहीं किया होगा तो आपका चेहरा उतना आकर्षित नजर नहीं आएगा। मेकअप करना भी एक कला है और उस कला में आंखों के मेकअप पर पूरा ध्यान देना बेहद आवश्यक है। आईए जानिए आप किस तरह से कलर्ड मेकअप कर सकते है।
मौके के ध्यान में रखते हुए आईशैडो

जब आप आंखों का मेकअप करती है तो जरूरी होता है कि आपको अपनी आंखों का रंग और ड्रेस को भली प्रकार से देखना होता है कि उस पर किस तरह का आईशैडो का रंग सही रहेगा। साथ ही आपको मौके को ध्यान में रखते हुए आंखों के लिए आईशैडो का चुनाव करना होता है। आप किस तरह की ड्रेस वियर कर रहीं है पार्टीवियर है या फॉर्मल सभी पर आपको एक जैसा आईशैडो अप्लाई करना सही नहीं रहता है। आप शेड्स तो चाहे दो कलर में या तीन कलर में ले सकती है। लेकिन अगर शादी में जा रही है तो थोड़े ब्राइट कलर अच्छे लगते है और कैजुअल वियर में थोड़े लाइट कलर सुंदर नजर आते है।
आंखों के कलर को ध्यान में रखते हुए आईशैडो
आईशैडो में आपको खासकर ध्यान देना होगा कि आपकी आंखों का रंग क्या है। अगर आपकी आंखों का रंग नीला है तो आंखों पर पीला और ऑरेंज रंग बेहद सुंदर लगेगा। और यदि आपकी आंखों का रंग ब्राउन है तो गोल्डन और ब्राउन रंग बेहद खूबसूरत लगता है। साथ ही अगर आपको डे टाइम में कहीं जाना है तो उसके लिए ऑरेंज और पर्पल का कॉम्बिशन काफी जंचता है। और यदि आपका मन ब्लू कलर का आईशैडो अप्लाई करने का है तो आंखों के आंखों पर पहले ब्लू आईशैडो लगाएं और फिर आंखों के इनर और कार्नर पर गोल्डन स्पार्कल आईशैडो को अप्लाई करें।
आंखों को डिफरेंट लुक देने के लिए
वैसे तो कलर में आईशैडो भी आपकी आंखों को बेहतरीन लुक देते है लेकिन यदि आप आंखों को मॉर्डन और ट्रेंडी लुक देना चाहती है। तो तीन तरह के आईशैडो का भी इस्तेमाल कर सकती है।
-सॉफ्ट और ग्लैम लुक-यदि आप किसी पार्टी में जा रही है तो आपका लुक सॉफ्ट के साथ ग्लैमर नजर आए तो लैवेंडर, वायलेट और प्लम इन आईशैडो का इस्तेमाल करें। इससे आपको एक बेहतरीन लुक मिलेगा।
-नेचुरल लुक-आंखों को नेचुरल और न्यूड लुक देने के लिए आजकल बहुत सारे डिफरेंट तरीके के आईशैडो चल रहे है तो इसके लिए आप नेचुरल ब्राउन टोन को आंखों पर लगाएं। और यदि आपको थोड़े ब्राइट लेकिन नेचुरल रंगों का इस्तेमाल करन है तो बेज, सॉफ्ट ब्राउन और डीप ब्राउन रंगों का इस्तेमाल आंखों पर करें।
रोमांटिक लुक-आपको आंखों को कंट्रास्ट में और आंखों को रोमांटिक लुक देना है तो रोज गोल्ड, हल्का ब्रॉन्ज और वायलेट तीनों रंगों का इस्तेमाल कर आंखों को आकर्षित बना सकती है।
आईशैडो अप्लाई करने के स्टेप्स
प्राइमर का इस्तेमाल जरूरी
जब आप आंखों पर मेकअप करें तो ध्यान दें कि प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें। क्योंकि प्राइमर के इस्तेमाल से आंखों पर मेकअप टिका रहता है। और अगर आपके पास प्राइमर नहीं है तो आप फाउंडेशन और कंसीलर लगाकर भी मेकअप को टिकाए रख सकते है। किसी भी मेकअप को करने के लिए जरूरी है कि उसमे नीचे बेस बना हो। तभी मेकअप सही तरह से हो पाता है।
आईशैडो को लगाएं
जब आप प्राइमर का इस्तेमाल कर लेती है तो उसके बाद आप आईशैडो का इस्तेमाल करें। अगर आपको कलरफुल आईशैडो से अपनी आंखों को अलग सा लुक देना है तो तीन कलर्स का इस्तेमाल करें। जिसमें लाइट कलर को पहले फ्लफी ब्रश की सहायता से पूरी आइलिड पर लगाएं और आइब्रो बोन तक ब्लेंक करें। फिर दूसरा मीडियम कलर लें और उसे पूरी आईलिड पर लगाएं इसके बाद डार्क कलर को आईलिड की क्रीज पर लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड करे।
अलग-अलग तरह से आईशैडो अप्लिकेशन स्टाइल
कलर ब्लॉक स्टाइल में आपको सबसे गहरे रंग आई लैश लाइन लगाएं फिर उसके उपर मीडियम शेड को फिर अंत में हल्के रंग के शेड को लगाएं।
हॉरिजॉन्टल स्टाइल में सबसे गहरे रंग को लैश लाइन के पास लगाएं, उसके ऊपर मीडियम शेड और अंत में हल्का शेड लगाएं। इससे आपका कलर्ड आईशैडो में मेकअप बेहद परफेक्ट नजर आएगा।
आईलाइनर लगाएं
जब आप आईशैडो को लगा ले तो उसके बाद आपको आईलाइनर को लगाना है लेकिन आईलाइनर को भी कुछ डिफरेंट टाइप में विंग क्रिएट करते हुए लगाएं। आईलाइनर आपको पतला लगाना है या मोटा अपनी आंखों की शेप को देखते हुए लगाएं। आईलाइनर को आप लिक्विड या पेंसिल वाला कोई भी इस्तेमाल कर सकते है।
मस्कारा लगाएं
लॉन्ग और वॉल्यूमिनस लैश पाने के लिए मस्कारा लगाएं। क्योंकि मसकारा आई मेकअप को एक परफेक्ट लुक देता है। इससे आपकी आंखें बेहद सुंदर नजर आने लगती है और आंखों की पलकों का रंग अगर लाइट है तो आपको मसकारा जरूर लगाना चाहिए। इससे आपकी पलके हैवी दिखेंगी और आंखों मेकअप भी आकर्षित लग उठेगा।
मेकअप को कंप्लीट करें
आपको अपनी आंखों का मेकअप करने के बाद पूरे चेहरे का बेस मेकअप कंप्लीट करना है साथ ही लिपस्टिक लगाएं और मेकअप सेटिंग स्प्रे से पूरा मेकअप लॉक करें। मेकअप के हरेक स्टेप को भली भांति करें तभी आपका मेकअप परफेक्ट लुक देगा।
आंखों का मेकअप करते समय आपको इन बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए-
-सबसे पहले आप मेकअप प्रोडक्ट खरीदते समय ध्यान दें कि प्रोडक्ट एक्सपायर हो रहा है। तभी आप उस प्रोडक्ट को खरीदें।
-अगर किसी प्रोडक्ट से आपको एलर्जी होती है तो इस्तेमाल करने से बचें।
-आईशैडो खरीदते समय यह जरूर देखें कि उनमे कलर आपके मतलब है या नहीं क्योंकि हर कलर हरेक पर नहीं जंचते हे।
-आईशैडो ब्रश को हमेशा क्लीन करके ही इस्तेमाल करें।
-हमेशा लेबल पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
-मेकअप कंटेनर को सही से बंद करें.
