
1- इस बार के विंटर कलर पैलेट में बरगंडी जैसे डीप टोन कलर ट्रेंड में इन हैं। यह रेड और मरून के फैमिली का कलर है। इस तरह के शेड कैंची लुक देते हैं।
2- अगर आप बरगंडी टोन का मेकअप कर रही हैं तो चेहरे का बेस हल्का ही रखें। चेहरे के कट्स को पर्ल हाईलाइटर से हाईलाइट करें।
3- पार्टी आईमेकअप में बरगंडी कलर के आईशैडो को गोल्डन कलर के आईशैडो के साथ लगाकर आपस में मर्ज करें। इसके साथ ब्लैक आईलाइनर को बाहर की तरफ आउट करते हुए लगा सकती हैं।
4- लाइट आईमेकअप में बरगंडी कलर की आई पैंसिल से आप आंखों के ऊपर लाइनर लगाएं और नीचें की तरफ ब्लैक काजल लगाएं।
5- लिप कलर में बरगंडी टोन के लिप कलर का ही इस्तेमाल करें, इस हैवी मेकअप के साथ ड्रैस और ज्वैलरी लाइट रखें।
ये भी पढ़ें
