summary : चेहरे पर फिटकरी लगाने से पहले जान लें इसके साइड इफेक्ट्स और स्किन टाइप के अनुसार सावधानियाँ
फिटकरी का अधिक या गलत इस्तेमाल चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है, खासकर सेंसिटिव, ड्राई या एलर्जिक स्किन वालों के लिए। इससे pH बैलेंस बिगड़ना, ड्रायनेस, जलन और हाइपरपिग्मेंटेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
Pros. and Cons of Fitkari: ग्लोइंग और बेदाग त्वचा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपने जीवन में अपनाते हैं। कभी महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स तो कभी घरेलू नुस्खे। अक्सर ऐसा माना जाता है कि नेचुरल चीज़ों का यूज आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचातीं, लेकिन आपको बता दें कि यह बात पूरी तरह सच नहीं है। कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं, जो स्किन पर उल्टा असर कर सकती हैं। इन्हीं में से एक है फिटकरी, जिसे कई लोग चेहरे पर लगाने की सलाह देते हैं।
हालांकि, फिटकरी का गलत या ज़्यादा यूज आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा ये भी जरुरी है कि आपकी स्किन कैसी है? क्योंकि जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है उन्हें स्किन में बहुत सारी चीज़ों से परहेज होता है, तो आइए जानते हैं कि फिटकरी कौन सी स्किन के लिए सही है और किसके लिए हानिकारक हो सकती है|
फिटकरी है क्या?

फिटकरी एक नेचुरल कंपाउंड्स है जिसमें एंटीसैप्टिक, एंटीस्ट्रिंजेंट और हेमोस्टैटिक गुण पाए जाते हैं। इसका यूज सामान्यतः घाव धोने, शेविंग के बाद फेस पर लगाने के लिए किया जाता है ताकि इन्फेक्शन की समस्या न हो। लेकिन फेस पर बार-बार फिटकरी लगाने से स्किन का नेचुरल बैलेंस बिगड़ भी सकता है।
किन लोगों को फिटकरी का यूज नहीं करना चाहिए-
सेंसिटिव स्किन
अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो आपको फिटकरी यूज नहीं करना चाहिए इससे आपके फेस पर जलन, खुजली और लाल दाने हो सकते हैं।
ड्राई स्किन

रुखी स्किन वाले लोगों को भी फिटकरी का यूज वर्जित होता है क्योंकि फिटकरी का असर ठंडा और कसावट देने वाला होता है, जिससे त्वचा की नमी खत्म हो सकती है। ड्राई स्किन को या और ज्यादा ड्राई बना देता है।
एक्ने या पिंपल्स वाली स्किन
जिनकी स्किन सेंसिटिव और रिएक्टिव होती है उन्हें फिटकरी का यूज करने से स्किन में पिंपल्स और एक्ने का खतरा रहता है। उन्हें फिटकरी से दूर रहना चाहिए, क्योंकि यह इरिटेशन बढ़ा सकती है। अगर फिटकरी लगाने के बाद आपको खुजली, जलन या लाल दाने होते हैं तो तुरंत इसका यूज बंद कर दें।
एलर्जिक स्किन
कई लोगों को किसी मेटल या मिनरल्स से एलर्जी होती है, तो फिटकरी का यूज नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए आपको अपनी स्किन में फिटकरी का यूज नहीं करना है।
फिटकरी यूज करने के क्या नुक्सान हो सकते हैं-
स्किन का pH बैलेंस बिगड़ना
अगर आप फिटकरी का बार-बार यूज करते हैं तो इससे आपकी स्किन का pH बैलेंस बिगड़ सकता है। इससे आपकी स्किन ड्राय, डैमेज और इरिटेटेड हो सकती है। आपको बता दें कि फिटकरी का बार बार और लंबे समय तक यूज करना आपकी स्किन का नेचुरल ऑयल ख़तम कर सकता है, जिससे आपकी स्किन में प्रॉब्लम्स हो सकती है।
ड्रायनेस और जलन

फिटकरी का यूज आपकी स्किन के नेचुरल ऑयल्स को भी हटा देती है। इससे त्वचा में खिंचाव, जलन और रैशेज जैसी परेशानी हो सकती है।
हाइपरपिग्मेंटेशन का खतरा
कई बार फिटकरी के बार-बार प्रयोग से त्वचा पर काले धब्बे या पिग्मेंटेशन की दिक्कत बढ़ सकती है। खासतौर पर सूरज की रोशनी में जाने से पहले इसे लगाना नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए फिटकरी का प्रयोग न करें।
