चुकंदर से पाएं गुलाबी निखार: जानिए त्वचा पर लगाने का सही तरीका!: Beetroot for Skin
Beetroot for Skin

Beetroot for Skin: सर्दियों का मौसम हमारी सेहत के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी काफी कठोर होता है। इस मौसम में हमारी स्किन काफी ड्राई हो जाती है और स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का हमें सामना करना पड़ता है। अगर आप चुकंदर का प्रयोग करती हैं तो आपकी त्वचा पर एकदम गुलाबी निखार आ सकता है। चुकंदर का सेवन करने से कई सारे स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं। चुकंदर में काफी सारे पौष्टिक तत्व भी होते हैं। इसमें आयरन, एंटी ऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी जैसे पौष्टिक तत्व होते हैं जो स्किन पर मौजूद दाग धब्बों और पिंपल्स को हटाने में मदद करते हैं। चुकंदर का प्रयोग केवल खाने में ही नहीं बल्कि स्किन पर लगाने के लिए भी किया जा सकता है। आइए जान लेते हैं एक हेल्दी ग्लो पाने के लिए आप चुकंदर का प्रयोग किस तरह से कर सकते हैं।

Also read: ग्लोइंग स्किन के लिए रोजाना खाएं एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर ये चीजें, चेहरे की बढ़ने लगेगी चमक: Antioxidants For Glowing Skin

चुकंदर और गुलाब जल लगाएं :

चुकंदर का रस निकाल लें और उसे गुलाब जल के साथ अच्छे से मिक्स करके एक टोनर तैयार कर लें। इसे रोजाना अपने चेहरे पर स्प्रे करें। इससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी और निखार आएगा।

चुकंदर का फेस पैक लगाएं :

चुकंदर का रस निकाल लें और उसे मुल्तानी मिट्टी के साथ मिला लें। इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें और फिर 15 से 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इससे भी स्किन को काफी निखार मिलेगा।

होंठों पर भी करें इसका प्रयोग :

अगर आप होंठों को गुलाबी और मुलायम बनाना चाहती हैं तो चुकंदर के रस को नारियल के तेल में मिक्स कर लें और अपने होंठों पर इसे रोजाना लगाना शुरू कर दें।

चुकंदर का स्क्रब तैयार करें :

चुकंदर का आप स्क्रब भी तैयार कर सकती हैं और उससे डेड स्किन सेल्स हटा सकती हैं। इसके लिए आपको चुकंदर के रस में, चीनी और नारियल का तेल मिक्स कर लेना है और उससे स्क्रब करें।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...