भारती तनेजा ब्यूटी इंडस्ट्री की गोल्डन लेडी कही जाती हैं। दिल्ली में ऐल्प्स क्लीनिक की संस्थापक हैं। इसके पूरे भारत में 45 सेंटर हैं, सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि विदेश से उनके पास बच्चे सौंदर्य की शिक्षा लेने आते हैं

YouTube video

गोल्डेन लेडी कही जाने वाली भारती तनेजा जी से जाने पार्लर को घर मे बुलाने से होनी वाली परेशानी 

भी काफी दिनों से लॉकडाउन के कारण हम सब घर में थे जिसके कारण हम बाहरी प्रदूषण से बचे हुए थे लेकिन अब स्थिति बदलने वाली है अब धीरे धीरे लोकडाउन खुल रहा है साथ ही हमारे ऑफिस भी तो अब उसके हिसाब से फिर से सजने संवरने के जरूरत है,लेकिन इस कोरोना वायरस के इस दौर में ब्यूटी के साथ साथ सेफ्टी भी जरूरी है, इसमें सबसे पहली जरूरी बात हमको किसी भी ब्यूटी पार्लर वाले को घर ना बुलाएं क्यूंकि वो पीपी ई किट पहना वो उसकी सुरक्षा के लिए है ना कि आपकी, क्योंकि वो कई लोगों के घर से होकर आया होगा इसके कारण हो सकता है वायरस उसकी किट के साथ आपके घर अाजाए। अतः भूल से भी अपने घर सैलून वाले को ना बुलाएं। उसकी जगह ब्यूटी पार्लर को ही प्राथमिकता दें वो भी कुछ सावधानी के साथ। जानते है ऐसी कौनसी बातें है जिनका ध्यान हमको ब्यूटी पार्लर जाने के लिए रखना है।

सबसे पहले अपने पार्लर वाले से अपोइंटमेंट लें जिससे आपको  लोगों के बीच ज्यादा समय ना बिताना पड़े।
पार्लर में एंटर करने के पूर्व सुनिश्चित करें कि बाहर सैनिटाइजर से हाथ अच्छे से सैनीटाइज करें और इसकी व्यवस्था पार्लर वाले की द्वारा हो।
गंदे जूते और चप्पल पार्लर को गन्दा करने के साथ साथ संक्रमण भी फैला सकता है अतः इसको भी सुनिश्चत किया जाए फुट कवर पहन ने के बाद ही प्रवेश किया जाए।

अगली बात ध्यान देने की बात है कि रिसेप्शनिस्ट ने अपने को फेस कवर, हैंड ग्लवस और फूल बॉडी शूट से कवर किया हो।
उसके बाद पार्लर चेयर पर बैठने पहले उसको अच्छे से सैनिटाइज करना जरूरी है साथ ही पार्लर कर्मी को अपने हाथों को भी सैनिटाइज करने की जरूरत है।
सबसे महत्वपूर्ण बात जो ध्यान रखने की जरूरत है पार्लर कर्मी और आपको भी ऐसे एप्रिन का प्रयोग करना चाहिए जिसको या तो डिस्पोज किया जा सके या डिस इनफेक्ट।

 उपरोक्त सभी बातों का अगर ध्यान रखा जाए तो आप भी इस दौर में भी अपनी ब्यूटी को बरकरार रख सकते है।

यह भी पढ़ें-

जानें क्या है सर्वाइकल कैंसर, प्रमुख कारण, लक्षण और बचाव

ब्रैस्ट फीडिंग करवा रही हैं तो अपनी डाइट में शामिल करें ये आहार