Plants for Hairs: घने लंबे और चमकदार बाल पाने के लिए आज के समय में हर इंसान परेशान है। हमारे खराब लाइफस्टाइल और प्रदुषण की वजह से बालों पर असर पड़ता है जिसकी वजह से ही ज्यादातर लोग बालों की समस्या से जूझ रहे है। यूँ तो बालों की खूबसूरती पाने के लिए लोग घरेलू उपायों से लेकर मार्केट में मिलने वाले महंगे महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से भी पीछे नहीं हटते है लेकिन रिजल्ट नाम मात्र का ही मिल पाता है। लेकिन कुछ ऐसे पौधे भी है जिनका इस्तेमाल बालों पर करने से आपको बालों की समस्या से निजात मिलता है और आपके बाल लम्बे, घने और खुबसुरत बनते है। आज हम आपको इन्हीं पौधों के बारे में बताएँगे जिन्हें आप अपने आस पास लगाकर और उनका सही इस्तेमाल कर बालों की समस्या से निजात पा सकते है।
रोजमेरी का पौधा

बालों की खूबसूरती और बालों की समस्या से निजात पाने के लिए आप अपने घर पर रोजमेरी का पौधा लगाकर उसका बालों पर इस्तेमाल करें। ये पौधा बालों को नमी देने के साथ साथ उनका झड़ना रोकता है, स्कैल्प से जुड़ी समस्या से भी राहत मिलती है। तेल से लेकर हेयर मास्क तक बालों के हर प्रोडक्ट में रोजमेरी का इस्तेमाल किया जाता है।
गुड़हल का पौधा

गुड़हल का फूल जिसे अंग्रेजी में हिबिस्कस नाम से जाना जाता है। आयुर्वेद और प्राचीन काल से ही गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल बालों के लिए किया जाता रहा है। इसमें मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीओक्सिडेंट तत्व बालों को मजबूत बनाने में मदद करते है। अगर आपके घर में ये फूल है तो आप इन फूलों का हेयर पैक या फिर मास्क बनकर इस्तेमाल कर सकते है।
तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा एक प्राकर्तिक ओषधि है जिसे कई तरह के बीमारी के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। यूँ तो हर घर में तुलसी पायी ही जाती है आप इसके बीजों का हेयर मास्क या फिर हेयर पैक बनाकर बालों पर इस्तेमाल कर सकते है। इसके इस्तेमाल से बालों को मजबूती मिलती है और स्कैल्प की होने वाली समस्या दूर होती है।
एलोवेरा का पौधा

स्किन से लेकर बालों के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल बहुत लाभकारी माना जाता रहा है। एलोवेरा को एक नेचुरल हेयर कंडीशनर के रूप में भी देखा जाता है। बालों पर एलोविरा के इस्तेमाल से बालों के झड़ने की समस्या दूर होती है और नए बाल उगने में मदद करता है। जिसकी वजह से आपको लम्बे, घने और खबसूरत बाल मिलते है।
लैवेंडर का पौधा

अगर आपके आँगन में लैवेंडर का पौधा नहीं है तो इसे आज ही घर में लगायें। इस पौधे की खुशबू इतनी मनमोहक होती है कि वातावरण खुशनुमा बना रहता है। इसके साथ साथ इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल और एंटीइन्फ्लामेंट्री गुण बालों के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते है। यहीं कारण है कि लैवेंडर के फूलों का इस्तेमाल हेयर पैक और हेयर सीरम बनाने के लिए किया जाता है। अगर आपके घर में भी ये पौधा है तो इसके फूलों का हेयर मास्क लगाकर बालों को घना, लम्बा और खुबसूरत बनाएं।
नीम

नीम स्किन के साथ साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। नीम में पायें जाने वाले एंटीसेप्टिक गुण स्कैल्प को क्लीन करने का काम करते है अगर आपको किसी प्रकार का स्कैल्प इन्फेक्शन भी है तो इससे आपको उसे ठीक करने में मदद मिलती है। बालों की मजबूती के लिए नियमित रूप से नीम की पत्तियों को उबालकर उसके पाने से बालों को धोएं।
