plants for strong hairs

Plants for Hairs: घने लंबे और चमकदार बाल पाने के लिए आज के समय में हर इंसान परेशान है। हमारे खराब लाइफस्टाइल और प्रदुषण की वजह से बालों पर असर पड़ता है जिसकी वजह से ही ज्यादातर लोग बालों की समस्या से जूझ रहे है। यूँ तो बालों की खूबसूरती पाने के लिए लोग घरेलू उपायों से लेकर मार्केट में मिलने वाले महंगे महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से भी पीछे नहीं हटते है लेकिन रिजल्ट नाम मात्र का ही मिल पाता है। लेकिन कुछ ऐसे पौधे भी है जिनका इस्तेमाल बालों पर करने से आपको बालों की समस्या से निजात मिलता है और आपके बाल लम्बे, घने और खुबसुरत बनते है। आज हम आपको इन्हीं पौधों के बारे में बताएँगे जिन्हें आप अपने आस पास लगाकर और उनका सही इस्तेमाल कर बालों की समस्या से निजात पा सकते है।

Plants for Hairs
Rose mary plant for hairs

बालों की खूबसूरती और बालों की समस्या से निजात पाने के लिए आप अपने घर पर रोजमेरी का पौधा लगाकर उसका बालों पर इस्तेमाल करें। ये पौधा बालों को नमी देने के साथ साथ उनका झड़ना रोकता है, स्कैल्प से जुड़ी समस्या से भी राहत मिलती है। तेल से लेकर हेयर मास्क तक बालों के हर प्रोडक्ट में रोजमेरी का इस्तेमाल किया जाता है।     

Gudhal plant
Gudhal plant for hairs

गुड़हल का फूल जिसे अंग्रेजी में हिबिस्कस नाम से जाना जाता है। आयुर्वेद और प्राचीन काल से ही गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल बालों के लिए किया जाता रहा है। इसमें मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीओक्सिडेंट तत्व बालों को मजबूत बनाने में मदद करते है। अगर आपके घर में ये फूल है तो आप इन फूलों का हेयर पैक या फिर मास्क बनकर इस्तेमाल कर सकते है।

Tulsi plant
Tulsi plant for hairs

तुलसी का पौधा एक प्राकर्तिक ओषधि है जिसे कई तरह के बीमारी के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। यूँ तो हर घर में तुलसी पायी ही जाती है आप इसके बीजों का हेयर मास्क या फिर हेयर पैक बनाकर बालों पर इस्तेमाल कर सकते है। इसके इस्तेमाल से बालों को मजबूती मिलती है और स्कैल्प की होने वाली समस्या दूर होती है।  

Aloe vera plant
Aloe vera plant for hairs

स्किन से लेकर बालों के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल बहुत लाभकारी माना जाता रहा है। एलोवेरा को एक नेचुरल हेयर कंडीशनर के रूप में भी देखा जाता है। बालों पर एलोविरा के इस्तेमाल से बालों के झड़ने की समस्या दूर होती है और नए बाल उगने में मदद करता है। जिसकी वजह से आपको लम्बे, घने और खबसूरत बाल मिलते है।

Lavender plant
Lavender plant for hairs

अगर आपके आँगन में लैवेंडर का पौधा नहीं है तो इसे आज ही घर में लगायें। इस पौधे की खुशबू इतनी मनमोहक होती है कि वातावरण खुशनुमा बना रहता है। इसके साथ साथ इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल और एंटीइन्फ्लामेंट्री गुण बालों के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते है। यहीं कारण है कि लैवेंडर के फूलों का इस्तेमाल हेयर पैक और हेयर सीरम बनाने के लिए किया जाता है। अगर आपके घर में भी ये पौधा है तो इसके फूलों का हेयर मास्क लगाकर बालों को घना, लम्बा और खुबसूरत बनाएं।       

Neem leaves
Neem leaves for hairs

नीम स्किन के साथ साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। नीम में पायें जाने वाले एंटीसेप्टिक गुण स्कैल्प को क्लीन करने का काम करते है अगर आपको किसी प्रकार का स्कैल्प इन्फेक्शन भी है तो इससे आपको उसे ठीक करने में मदद मिलती है। बालों की मजबूती के लिए नियमित रूप से नीम की पत्तियों को उबालकर उसके पाने से बालों को धोएं।

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...