short hair style
short hair style

Short Hair Style: स्मार्टी स्टाइल

  • बालों को बीच से थोड़े बालों को छोड़कर बालों का एक सेक्शन अलग कर लें 
  • बीच के सेक्शन से बालों को रोल करें और हाथों से हल्का खोल दें और उपर की तरफ रोल करते हुए पिनअप करती जाएं।
  • आगे के सेक्शन में साइड के बालों को स्टेट करें और फ्लैट लुक देते हुए पिनअप करें।
  • साइड के सारे बालों को स्टेट करके खुला छोड़ दें।

हॉट स्टाइल

  • इस स्टाइल के पूरे बालों में जैल लगाएं
  • बीच से मांग निकालकर उंगली की सहायता से स्ट्रेट करें और कंघी ना करें।
  • इस स्टाइल को आप नाइट पार्टी में कर सकती हैं।

साइड क्राउन

  • कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें।
  • आगे के बालों को ट्विट्स्ट करते हुए और पफ लुक देते हुए एक साइड में पिनअप कर लें।
  • पीछे के बालों को एक साइड लाकर कान के पीछे से पिनअप कर दें।

ट्रेंडी स्टाइल

trend style
trending short hairs
  • इस स्टाइल के लिए आप बालों को स्ट्रेट करें या करवाएं
  • फिर लेज़र एंड ब्लैंड कट मेंं बाल को शेप दें।
  • यह स्टाइल वेस्टर्न ड्रेस पर ज्यादा फबता है।