Budget Friendly Skincare: बारिश के दिनों में त्वचा काफी संवेदनशील हो जाती है जिसे केवल आप एक अच्छे स्किनकेयर से ही ठीक रख सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स लाए हैं, जो आपकी त्वचा को साफ और सुंदर बनाने में मदद करते हैं।
नाइट क्रीम
लोटस हर्बल्स यूथ आरएक्स नाइट क्रीम
लोटस हर्बल्स यूथ आरएक्स नाइट क्रीम आपकी त्वचा को हर रात पोषण देकर उम्र के असर को कम करता है। इस क्रीम की खासियत है इसका रेजेनाइन ह्रश्वलांट आधारित कॉम्ह्रश्वलेक्स, जो त्वचा की मरम्मत करता है। 50 ग्राम पैक की कीमत 619 रुपये है।
पिलग्रिम रेटिनॉल नाइट क्रीम
पिलग्रिम रेटिनॉल नाइट क्रीम में मौजूद रेटिनॉल, त्वचा की गहराई में जाकर कोलेजन निर्माण को प्रोत्साहित करता है, जिससे झुर्रियां और बारीक रेखाएं कम होती हैं। विटामिन-सी त्वचा को एक नैचुरल ग्लो देता है और दाग-धब्बों को हल्का करता है। इसके 50 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 533 रुपये है।
बायोटिक व्हीटजर्म नाइट क्रीम
बायोटिक व्हीटजर्म नाइट क्रीम एक आयुर्वेदिक नाइट क्रीम है, जिसमें मौजूद व्हीटजर्म ऑयल त्वचा को गहराई से पोषण देता है और कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है। इसमें शामिल बादाम का तेल, सूरजमुखी के बीज और गाजर बीज का अर्क त्वचा की नमी बनाए रखते हैं। इसके 50 ग्राम पैक की कीमत 339 रुपये है।
कॉन्शस केमिस्ट नाइट जेल क्रीम
कॉन्शस केमिस्ट नाइट जेल क्रीम को विशेष रूप से बारीक रेखाओं और लटकती स्किन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस नाइट जेल क्रीम में मौजूद रेटिनॉल त्वचा की नई कोशिकाओं के निर्माण को बढ़ावा देता है, जबकि मल्टी पेह्रश्वटाइड्स त्वचा की मजबूती और लचीलापन बनाए रखते हैं। 50 ग्राम पैक की कीमत 422 रुपये है।
मैकेफीन विटामिन सी नाइट क्रीम
मैकेफीन विटामिन-सी नाइट क्रीम आपकी त्वचा को बिना चिपचिपाहट के 72 घंटे तक हाइड्रेट भी रखती है। इस जेल बेस्ड नाइट क्रीम में मौजूद विटामिन सी त्वचा की चमक बढ़ाने का काम करता है, जबकि ग्रीन टी गहराई से त्वचा को डिटॉक्स करती है। इसके 50 मिली पैक की कीमत 489 रुपये है।
डे क्रीम

डे क्रीम चेहरे को तरोताजा और मुलायम बनाता है। यह चिपचिपा भी नहीं होता है।
आइए जानते हैं टॉप 5 डे क्रीम के बारे में।
प्लम नियासिनामाइड राइस वॉटर मॉइस्चराइजर
यह खासकर उन लोगों के लिए बनाया गया है जिनकी त्वचा तैलीय या मिश्रित है। इसमें मौजूद 2 प्रतिशत नियासिनामाइड त्वचा की बनावट को बेहतर बनाता है। इसके 50 ग्राम
पैक की कीमत 473 रुपये है।
सिम्पल वॉटर बूस्ट हाइड्रेटिंग जेल क्रीम
यह 100 घंटे तक चलने वाला हाइड्रेशन, जो त्वचा को लंबे समय तक नम, मुलायम और तरोताजा बनाए रखता है। इसका जेल बेस्ड फॉर्मूला इतना हल्का है कि यह त्वचा में तुरंत समा जाता है। इसके 50 ग्राम पैक की कीमत 324 रुपये है।
मामा अर्थ राइस ऑयल फ्री मॉइस्चराइज
ग्लास स्किन की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए मामा अर्थ राइस ऑयल फ्री मॉइस्चराइज बेस्ट है।
इस मॉइस्चराइजर में मौजूद राइस वॉटर त्वचा की प्राकृतिक चमक को बढ़ाता है। इसके 80 ग्राम
पैक को 287 रुपये में लिया जा सकता है।
क्वेंच अल्ट्रा लाइट जेल मॉइस्चराइजर
इस मॉइस्चराइजर में मौजूद 2 प्रतिशत नियासिनामाइड त्वचा की रंगत को निखारने, दाग-धब्बों को हल्का करने और पोर्स को टाइट करने में मदद करता है। वहीं, चेरी ब्लॉसम एक्सट्रैक्ट त्वचा को सॉफ्टनेस, चमक और ताजगी प्रदान करता है। इसके 50 मिली पैक की कीमत 539 रुपये है।
एक्वालॉजिका रेडियंस ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर
इस मॉइस्चराइजर में मौजूद तरबूज का अर्क त्वचा को ठंडक और ताजगी देता है, साथ ही इसे डीप हाइड्रेशन भी प्रदान करता है। वहीं नियासिनामाइड स्किन टोन को सुधारता है। कीमत 100 ग्राम पैक 363 रुपये है।
अंडर आई क्रीम

अंडर आई क्रीम आंखों के नीचे के काले घेरों को कम करके हाइड्रेट करता है। आइए जानते हैं टॉप 5 अंडर आई क्रीम के बारे में।
क्र्रस् लग्जरी ऑयल्स 24्य गोल्ड रेडियंस फेस एलीक्सिर सीरम
यह सीरम 24 कैरेट गोल्ड फ्लेक्स, नैचुरल एसेंशियल ऑयल और एंटीऑक्सीडेंट्स से तैयार किया गया है, जो त्वचा को अंदर से पोषण देकर उसे हेल्दी ग्लो प्रदान करता है। इसका हल्का और नॉन ग्रीजी फॉर्मूला त्वचा में तुरंत समा जाता है और रूखी, थकी हुई त्वचा को फिर से जीवंत बना देता है। इसके 15 मिली पैक की कीमत 2392 रुपये है।
केमिस्ट ऐट प्ले हाइड्रेटिंग एंड एंटी-एजिंग अंडर आई क्रीम
यह क्रीम खासतौर पर सिरेमाइड्स, हायलूरोनिक एसिड और पेह्रश्वटाइड्स जैसे सक्रिय तत्वों से बनी है, जो आंखों के नीचे की नाजुक त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करते हैं और उम्र के असर को
कम करने में मदद करते हैं। यह पफीनेस को कम करता है। इसके 15 ग्राम पैक की
कीमत 299 रुपये है।
अरोमा मैजिक अंडर आई जेल
इस जेल का हल्का और नॉन ग्रीजी फॉर्मूला त्वचा में तुरंत समा जाता है और त्वचा को हाइड्रेट करता
है। रोजाना इस्तेमाल करने पर यह जेल न केवल काले घेरों को कम करता है बल्कि आंखों के नीचे की सूजन और थकान को भी दूर करता है। इसमें मौजूद एलोवेरा त्वचा को शांत करता है, जबकि
ककड़ी आंखों को ठंडक प्रदान करती है। इसके 20 ग्राम पैक की कीमत 200 रुपये है।
PLIX गुआवा अंडर आई जेल
इस जेल में मौजूद 3 प्रतिशत नियासिनामाइड त्वचा की रंगत को निखारता है और डार्क सर्कल्स को कम करता है। वहीं विटामिन-ई त्वचा को पोषण देता है और सूजन को कम करता है। कैफीन की
ठंडक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आंखों के नीचे की पफीनेस को दूर करने में मदद करते हैं। इसके 15 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 418 रुपये है।
फॉक्सटेल ब्राइटनिंग अंडर आई क्रीम
इस क्रीम में मौजूद विटामिन-सी त्वचा को ब्राइट करता है और काले घेरों को हल्का करता है, जबकि कैफीन आंखों की सूजन को कम कर उसे ताजगी प्रदान करता है। इसके साथ ही हायलूरोनिक एसिड त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है। इसके 20 मिली 495 रुपये में खरीदा
जा सकता है।
सीरम

हल्की और नॉन ग्रीजी बनावट के कारण सीरम स्किन केयर रूटीन के लिए
आदर्श है। आइए जानते हैं टॉप 5 सीरम के बारे में।
रेटिनॉल 0.3त्न एंटी एजिंग फेस सीरम
उम्र के साथ त्वचा पर झुर्रियों, फाइन लाइन्स और ढीलापन को कम करने के लिए यह सीरम असरकारक है। रेटिनॉल, जो विटामिन-ए का एक शक्तिशाली रूप है, त्वचा की कोशिकाओं के नवीनीकरण की प्रक्रिया को तेज करता है। 0.3 प्रतिशत की सटीक मात्रा न सिर्फ बारीक रेखाओं
और झुर्रियों को कम करती है। इसके 30 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद
539 रुपये है।
द डर्मा कंपनी 10त्न नियासिनामाइड फेस सीरम
इस क्रीम को विशेष रूप से एक्ने मार्क्स को कम करने और त्वचा को साफ-सुथरा
बनाने के लिए तैयार किया गया है। इस सीरम में मौजूद 10 प्रतिशत नियासिनामा
इड यानी विटामिन बी3 एक प्रभावशाली एक्टिव इंग्रीडिएंट है। इसके 30 मिली पैक
की कीमत 527 रुपये है।
VILVAH मिल्क ड्रॉह्रश्वस स्किन ब्राइटनिंग सीरम
यह सीरम त्वचा की रंगत को निखारने, दाग-धब्बों को हल्का करने और चेहरे पर प्राकृतिक चमक लाने के लिए जाना जाता है। इसमें मौजूद फेरमेंटेड राइस वॉटर, हायलूरोनिक एसिड और नारियल दूध त्वचा को भीतर से पोषण देते हैं और उसे हाइड्रेट करते हैं। राइस वॉटर त्वचा को ब्राइट बनाता है।
इसके 20 मिली पैक की कीमत 544 रुपये है।
डॉट एंड की ब्लूबेरी हाइड्रेट 12त्न बैरियर बूस्ट सीरम
इस सीरम में मौजूद सेरामाइड्स त्वचा की रक्षा परत को मजबूती देते हैं, जबकि नियासिनामाइड त्वचा को चमकदार और स्मूद बनाता है। साथ ही, हायलूरोनिक एसिड त्वचा की गहराई तक नमी पहुंचाकर उसे लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है। इसमें शामिल ब्लूबेरी एक्सट्रैक्ट त्वचा को
एंटीऑक्सीडेंट सुरक्षा प्रदान करता है। इसके 30 मिली पैक की कीमत 539 रुपये है।
डीकंस्ट्रक्ट 5त्न नियासिनामाइड +2त्न अल्फा आर्बुटिन सीरम
यह सीरम खासतौर पर एक्ने मार्क्स, पिग्मेंटेशन और डलनेस को कम करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें मौजूद 5 प्रतिशत नियासिनामाइड यानी विटामिन बी3 त्वचा को ब्राइट, दाग- धब्बों को हल्का करता है और त्वचा की बैरियर को मजबूत बनाता है। इसके 30 मिली पैक की कीमत 573 रुपये है।
