ऐसे लंबा चलेगा नेल पॉलिश- 
अपने नेल्स पर लंबे समय तक नेल पॉलिश टिकाना चाहती हैं, तो इन सटेप्स को फॉलो करें-
1- अपने नेल्स को विनेगर से साफ करें।
2. फिर थोड़ी देर पानी में नेल्स को डुबोएं और फिर बेस कोट लगाएं।
3. अब नेल पेंट की दो परत लगाएं और फिर टॉप कोट लगाएं। सूखने दें।
आपको ये याद रखना है कि हर थोड़े दिनों में नेल्स पर फिर से टॉप कोट लगाना है नहीं तो नेल पॉलिश उखड़ने लगती है। अगर नेल पॉलिश उखड़ने ही लगे तो फिर से उसी जगह पॉलिश लगाकर टॉप कोट लगाएं। आगे से नेल्स उखड़ने लगे तो आप व्हाइट कोट भी ट्राई कर सकती हैं।