तो चहिए फिर देर किस बात की हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये तीन फिल्में कौन सी हैं और इसमें कौन-कौन से स्टार्स होंगे…

‘सांड की आंख’
इस ल्स्टि में पहला नाम शामिल होता है ‘सांड की आंख’ फिल्म का। इस फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अहम रोल में है। ये फिल्म हरियाणा की दो शूटर दादी के जीवन पर आधारित है। ‘सांड की आंख’ 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। ऐसा माना जा रहा है कि शूटर दादी पर बनी ये दमदार फिल्म पहले दिन 5 से 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। इस फिल्म का बजट 25 करोड़ बताया जा रहा है।

‘मेड इन चाइना’
सुपरस्टार राजकुमार राव की फिल्म ‘मेड इन चाइना’ भी इसी दिवाली पर रिलीज हो रही हैं। ये एक कॉमेडी बेस्ड मूवी है। इसमें राजकुमार राव के अपोजिट टीवी की नागिन यानी मौनी रॉय मुख्य किरदार में हैं। बता दें कि मौनी फिल्म में राजकुमार की पत्नी की पत्नी के रोल में हैं। फिल्म दिवाली के दिन यानी की 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

‘हाउसफुल 4’
अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म काफी मजेदार साबित हो सकती है। आपको बता दें इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है। फिल्म दिवाली के दिन 30 से 40 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग कर सकती है।
