वॉटरफॉल डच ब्रेड के स्टेप्स
1- यह एक कूल ब्रेड है और कलर बालों पर ज्यादा अच्छी लगती है। यह हेयर स्टाइल लंबे बालों पर ही संभव है। इसे बनाने के लिए आप आगे के किसी एक कान की तरफ के बालों को 4-5 हिस्सों में बांट लेंl
2- अब 4-5 सेक्शन को एक के साथ अटैच कर के ब्रेड गूंथते जाएं, ऐसा उन बालों के आखिरी सिरे तक करें।
3- एक चौड़ी ब्रेड तैयार कर लें और उसे पीछे की तरफ से राउंड ले जाते हुए कान के दूसरी तरफ ले जाएं और पिनअप कर दें।
4- फिर खुले हुए बालों में भी थोड़ी-थोड़ी दूरी पर 4-5 पतली ब्रेड बनाएं।

ये भी पढ़े-
