शादियों से भरे इस सीजन में कईं महिलाएं दुल्हनें बनीं होगी। दमकता चेहरा,चमकते कपड़े हैवी जूलरी, बोल्ड मेकअप। जी अब शादी हो गई। हनीमून भी हो गया। ऑफिस की छूट्टियां भी खत्म। अब टाइम आ गया है काम पर जाने का। अब परेशानी ये है कि एक नई-नवेली दुल्हन की तरह आप मंगलसूत्र, सिंदूर, चूड़़ा, भारी-भरकम साड़ी या सलवार-सूट जैसे लुक के साथ ऑफिस में एन्ट्री कैसे की जाए ? फिक्कर नॉट जी इसका सल्यूशन हमारे पास है। आप एक सोवर स्मार्ट लुक मे भी अपना ट्रडीशनल पहनावा पहन सकती हैं। जो आप के लिए आरामदायक भी होगा और आपके ऑफिस लुक को भी बरकरार रखेगा।
शादी के बाद एक वर्किंग वुमेन के लिए जिम्मेदारियां काफी बढ़ जाती है। घर के साथ-साथ बाहर का भी ध्यान रखना पड़ता है। शादी के बाद अपने लुक को लेकर अक्सर आप सोच में पड़ जाती होगी कि ऐसा क्या पहनूँ जिससे घर में सासू मां भी खुश रहे और ऑफिस में बॉस भी। घबराने की ज़रूरत नहीं, क़्योंकि हम आपको दे रहें हैं आप को कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप ओवर नहीं बल्कि दिखेगी सोवर…

ट्रडीशनल बेस स्टाइलिश जूलरी
- आज के जमाने में जरूरी नहीं जूलरी की खरीरददारी शॉप पर ही जा कर की जाए। नए फैशन में लबरेज डिजाइनर जूलरी ऑनलाइन शॉपिग के जरिए भी खरीदी जा सकती है। जो आप को औरों से डिफरेंट लुक देगी।
- आप अगर वाइट गोल्ड के इयररिंग्स पहन रही हैं तो छोटे और डिजाइनर ही पहनें ये एक प्रोफेशनल लुक देते हैं।
- हैवी जूलरी बिल्कुल भी न पहनें।
- फॉर्मल कपड़ों के साथ हमेशा छोटी एक्सेसरी पहनें। मिसाल के तौर पर मोती या डायमंड लुक के टॉप्स या फिर एक पतली सी चेन आपके चेहरे को खूबसूरत बना देगी।
- भारतीय परिधानों के आप साथ कान में छोटी सी झुमकी भी पहन सकती हैं। आजकल झुमकियां फैशन ट्रेंड में भी है।
- अपना लुक बिल्कुल सिंपल ही रखें। इसके लिए मंगलसूत्र सिर्फ इयररिंग्स के साथ पहनें। इसके अलावा कोई हार या चेन न पहनें।
- ऑफिस में मंगलसूत्र पहन कर जाना चाहती हैं तो छोटी और पतली चेन वाले मंगलसूत्र भी बाजारों में आसानी से मिल जाते हैं। इनका वजन भी काफी कम होता है।
- ऑफिस में काम करते समय अगर आपकी चूड़ियां बहुत शोर करती है और इसे पहनना भी जरूरी है तो आप चूड़ा ट्राई कर सकती हैं। देखने में भी सुंदर लगते हैं और शोर भी नहीं करते। साथ ही हर कपड़ों के साथ मैच हो जाते हैं। चाहे आपने जींस पहन रखा हो या फिर साड़ी।
- शादी के बाद पायल और बिछिया पहनना एक तरह से नई-नवेलियों के लिए जरूरी हो जाता है। ऐसे में सिम्पल प्लेन पायल ही खरीदें। जिनमें घुंघरू न लगे हो। साथ ही डिजानर बिछिया भी पहन सकती हैं।
शादी के बाद ऑफिस में कैसा हो मेकअप और कपड़ो का चुनाव जानने के लिए अगले पेज पर जाए….

कहीं ओवर न हो जाए मेकअप
शादी के कई दिनों बाद तक दुल्हन को उसकी मेकअप फीवर में रहना पड़ता है। यानि हर रोज कुछ न कुछ। कभी पार्टी कभी, किसी के यहां खाने पर जाना जैसे। इसके बाद तो ज्यादा मेकअप करने की आदत सी पड़ जाती है। लेकिन ऑफिस में घुसते ही शर्म की वजह से सारा मेकअप पानी हो जाता है। ऐसे में जरूरत है इस गाइडलाइन को फॉलो करने की।
- ऑफिस जा रहे हों तो अपनी त्वचा और चेहरे पर ज्यादा कुछ न करें। डार्क आईलाइनर, डार्क शेड लिपस्टिक और आई शैडो के इस्तेमाल से बचें।
- फाउंडेशन से बचें और अपने रंग के हिसाब से फेस पाउडर का इस्तेमाल करें।
- ज्यादातर आप पिंक या पीच शेड्स की लिपस्टिक इस्तेमाल कर सकती है।
- कभी भी मिट्टी के रंग का लिपस्टिक न लगाएं। कम रोशनी में यह बहुत ही गंदा दिखेगा। इस मामले में शिमरी लिपस्टिक सबसे अच्छा रहेगा। यह कम रोशनी में चमकदार दिखेगा और आपकी खूबसूरती में भी निखार लाएगा। टाउप और बैगी शेड् का भी इस्तेमाल न करें। इसे भी ऑफिस के लिए ठीक नहीं माना जाता है।
- आंखों को चाहे तो भड़कीला रख सकती है। मोटा काला काजल भी आजकल ट्रेंड है।
- बीच-बीच में आप चाहें तो ब्लू, ब्राउन, ग्रे और ग्रीन काजल लगा कर एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं।
- अगर आप ऑफिस में बिंदी और सिंदूर लगा कर जाना चाहती हैं तो ध्यान रहे ट्रेडिशनल दिखने की चाहत में आप कहीं ज्यादा बड़ी बिंदी और कुछ ज़्यादा ही सिंदूर का इस्तेमाल ना कर लें। इससे बचने के लिए आप प्वाइंट साइज की छोटी बिंदी और लिक्वीड सिंदूर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ऐसे करें कपड़ों का सलेक्शन
एक तरफ तो आप ऑफिस में दिखाना चाहती हैं कि आपकी शादी हो चुकी है पर दूसरी ही तरफ आप अपने लुक को ज़्यादा भड़कीला नहीं बनाना चाहती। इसके लिए आपको ड्रेस चुनते वक्त इन बातों का ध्यान रखना होगा-
- जरूरी नहीं कि आप ऑफिस में वेस्टन कपड़े ही पहनें। आप सूट में भी अपना इंप्रेशन बना सकती हैं। लेकिन सलेक्शन के समय रंग और शेप का खास ध्यान रखने की जरूरत है।
- जैसे सलवार की जगह हमेशा चूड़ीदार ही पहनें। वो ज्यादा स्मार्ट भी दिखती है और स्लिम लुक भी देती है।
- हो सके तो कुर्ते की लंबाई पर खास ध्यान दें। कुर्ते को घुटने तक लंबा रखें।
- अगर कुर्ते का गला बड़ा है तो दुपट्टा जरूर लें। डार्क रंग के दुपट्टे के साथ प्लेन कुर्ता आपको एक पर्फेक्ट लुक देगा।
- इस बात का ध़्यान रहे कि आपके कपड़ों पर कढ़ाई, और सितारे ज़्यादा न हो।
- ऑफिस में चाइनीज या स्टैंड कॉलर के कुर्ते काफी अच्छे लगते हैं। काले, सफेद, नीले, लाल और हरे जैसे कुछ रंग के स्टैंड कॉलर वाले कुर्ते अपने कलेक्शन में जरूर रखें। इन्हें आप मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं।
