लाइफ ओके के शो इश्क का रंग सफ़ेद में धानी को विप्लव एक फिर बचा लेंगे।वैसे इस विप्लव को धानी का सुपरमैन कहा जाये तो गलत नहीं होगा। कभी वो उन्हें समाज के रखवालो से बचते ,कभी बिल्ली मारने के दोष की सजा से और आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की वो धानी को आग के घेरे से बचाते हुए। तो हुए न विप्लव धानी के सुपरमैन धानी के फैन।

टशने इश्क में आने वाला है एक खरतरनाक ट्विस्ट वो यह है की युवी ट्विंकल के चेहरे पर फेकने वाले है एसिड। असल में युवी और अनीता मिले हुए है और ट्विंकल को बेवकूफ बना रहे है। युवी कुञ्ज और ट्विंकल की लाइफ में जहर घोलना चाहता है। इसीलिए वो अनीता के साथ मिलकर ये खेल रच रहा है। रियल लाइफ क्या कम है ऐसी मुसीबते लड़कियों के लिए जो सीरियल में भी एसिड अटैक के सीन दिखाकर ऐसी घटनाओ को प्रमोट किया जा रहा है। टी आर पी के लिए उफ़ इतना ड्रामा !
सुपरफास्ट खबरे –

1 – सिया के राम के सेट पर स्वयंवर के सीन की शूटिंग के लिए मंगाए गए 100 किलो फूल। ओहो दोनों एक्टर्स को लग रहा होगा जैसे वह सच में राम -सीता ही बन गए है आज तो।

2 -सोनाली कुलकर्णी 8 साल बाद कर रही है वापसी सीरियल तम्मना से। इसमें वो एक कैमियो रोल कर रही है।
3- सिलसिला प्यार का की शूटिंग में व्यस्त चल रही शिल्पा शिरोडकर को उनके सेट पर उनकी बेटी ने अचानक आकर किया सरप्राइज। क्या बात है शिल्पा आपकी बेटी भी आपकी तरह सरप्राइज देने में माहिर है क्या ?
