Mobile Says About Personality- मोबाइल फोन आज मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। आदमी चाहे अमीर हो, या फिर गरीब, सबके पास मोबाइल फोन है। फोन, मैसेज से लेकर शॉपिंग और पेमेंट तक सबकुछ मोबाइल से हो रहा है। मोबाइल अब मददगार साथी के साथ ही साथ हमारी पर्सनालिटी का भी अभिन्न अंग बना गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं मोबाइल फोन से आप किसी व्यक्ति की पर्सनालिटी के बारे में भी पता कर सकते हैं। वैसे तो किसी व्यक्ति की पर्सनालिटी के बारे में जानने के कई तरीके हैं, जैसे- आसपड़ोस, सोशल मीडिया अकाउंट या इंटरएक्शन। अब इसमें एक तरीका और शामिल हो गया है और वह है मोबाइल फोन। मोबाइल फोन के पकड़ने के तरीके से हम सामने वाले की पर्सनालिटी का अंदाजा लगा सकते हैं। हाल ही में हुए एक अध्ययन से पता चलता है कि रोजमर्रा की चीजों में हम जिस तरह का आचरण करते हैं, वह हमारे व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बता सकता है। व्यक्ति की फोन पकड़ने की स्टाइल और बात करने का ढंग उसकी इनर पर्सनालिटी के बारे में बताता है। खासकर महिलाओं का फोन पकड़ने का तरीका काफी अलग और दूसरों से जुदा होता है। चलिए फोन पकड़ने की स्टाइल से महिलाओं की पर्सनालिटी के बारे में जानते हैं।
फोन हाथ में पकड़ना और उसी अंगूठे का उपयोग करना

फोन पकड़ने की इस स्टाइल से पता चलता है कि आप एक आत्मविश्वासी महिला हैं और जीवन में तेजी से प्रगति करना पसंद करती हैं। आप चुनौतियों से घबराते नहीं हैं और मेहनत करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। आप काफी पॉजिविट रहते हैं, साथ ही पेचीदा स्थितियों से मुकाबला करने को रेडी रहते हैं। इस तरह के लोग वर्क फील्ड में ही नहीं बल्कि रिश्तों को भी सही ढंग से संभाल सकते हैं।
फोन को दोनों हाथों से पकड़ना और एक अंगूठे का उपयोग करना

इस स्टाइल से पता चलता है कि आप एक सावधान व्यक्ति हैं जो कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले हर प्रकार के जोखिम को जानना पसंद करते हैं। आप स्वभाव से बुद्धिमान, विचारशील और सहानुभूति रखने वाले व्यक्ति हैं। इनकी लव लाइफ के बारे में बात करें तो ये बहुत नियंत्रण करने की कोशिश करते हैं बावजूद इसके उन्हें इसमें परेशानी हो सकती है।
यह भी देखे-हर साल गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स
दोनों हाथों और अंगूठों का प्रयोग

इस स्टाइल के अनुसार जब अपने जीवन को अपनाने की बात आती है तो आप काफी एनर्जेटिक रहते हैं। आप बुद्धिमान तो हैं ही साथ ही किसी भी डिबेट में शामिल होने का आनंद लेते हैं। हालांकि जब सांसारिक मामलों से निपटने की बात आती है तो आप इससे मासूमियत और भोलेपन से निपटाने का प्रयास करते हैं। रोमांच के विषय में आप बिल्कुल यंगस्टर्स की तरह बिहेव करते हैं।
एक हाथ से फोन पकड़ना और दूसरे हाथ की इंडेक्स फिंगर का उपयोग

इस स्टाइल से पता चलता है कि आपका व्यक्तित्व काफी सहज है और साहसिक गतिविधियों के शौकीन हैं। आपके पास बेहतरीन कल्पना शक्ति है और आप क्रिएटिव फील्ड में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे हैं। रोमांस के मामले में, आप मानते हैं कि रोजमर्रा की छोटी-छोटी चीजों से आप अपने पार्टनर को कैसे प्रभावित करें।
हल्के हाथों से होल्ड करना

कई महिलाएं काफी नाजुक होती हैं और उनके काम करने का तरीका भी उन्हीं की तरह सुस्त और नाजुक होता है। जो महिलाएं मोबाइल को हल्के हाथों से पकड़ती हैं, उससे उनके नाजुकपन का पता चलता है। कई बार फोन को इतने हल्के से उठाती हैं या होल्ड करती हैं कि स्क्रीन पर उंगलियां सही ढंग से काम नहीं करतीं। उनके होल्ड करने के इस तरीके से पता चलता है कि वह काफी सॉ्फ्ट स्पोकन हैं और उन्हें इसी प्रकार के लोग पसंद आते हैं।
स्पीकर पर बात करना

वैसे तो हर कोई अपने राज दूसरों से शेयर करने से कतराते हैं लेकिन कुछ लोग खुली किताब की तरह होते हैं। वह मोबाइल पर भी स्पीकर ऑन करके बात करना पसंद करते हैं। जो लोग ऐसा करते हैं वह बेहद ही खुले विचारों के होते हैं और उन्हें किसी की पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर करने का शौक नहीं होता। वह अपने मन की बात लोगों से शेयर करते हैं। यही वजह है कि उन्हें लोगों से खुलकर बात करना काफी पसंद होता है।
