मोबाइल
Mobile personality Credit: istock

Mobile Says About Personality-   मोबाइल फोन आज मानव जीवन का एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा बन गया है। आदमी चाहे अमीर हो, या फिर गरीब, सबके पास मोबाइल फोन है। फोन, मैसेज से लेकर शॉपिंग और पेमेंट तक सबकुछ मोबाइल से हो रहा है। मोबाइल अब मददगार साथी के साथ ही साथ हमारी पर्सनालिटी का भी अभिन्‍न अंग बना गया है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं मोबाइल फोन से आप किसी व्‍यक्ति की पर्सनालिटी के बारे में भी पता कर सकते हैं। वैसे तो किसी व्‍यक्ति की पर्सनालिटी के बारे में जानने के कई तरीके हैं, जैसे- आसपड़ोस, सोशल मीडिया अकाउंट या इंटरएक्‍शन। अब इसमें एक तरीका और शामिल हो गया है और वह है मोबाइल फोन।  मोबाइल फोन के पकड़ने के तरीके से हम सामने वाले की पर्सनालिटी का अंदाजा लगा सकते हैं। हाल ही में हुए एक अध्‍ययन से पता चलता है कि रोजमर्रा की चीजों में हम जिस तरह का आचरण करते हैं, वह हमारे व्‍यक्तित्‍व के बारे में बहुत कुछ बता सकता है। व्‍यक्ति की फोन पकड़ने की स्‍टाइल और बात करने का ढंग उसकी इनर पर्सनालिटी के बारे में बताता है। खासकर महिलाओं का फोन पकड़ने का तरीका काफी अलग और दूसरों से जुदा होता है। चलिए फोन पकड़ने की स्‍टाइल से महिलाओं की पर्सनालिटी के बारे में जानते हैं।

फोन हाथ में पकड़ना और उसी अंगूठे का उपयोग करना

मोबाइल बयां करता है पर्सनालिटी
Shot of an attractive young woman using her cellphone while out cycling through the city

फोन पकड़ने की इस स्‍टाइल से पता चलता है कि आप एक आत्‍मविश्‍वासी महिला हैं और जीवन में तेजी से प्रगति करना पसंद करती हैं। आप चुनौतियों से घबराते नहीं हैं और मेहनत करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। आप काफी पॉजिविट रहते हैं, साथ ही पेचीदा स्थितियों से मुकाबला करने को रेडी रहते हैं। इस तरह के लोग वर्क फील्‍ड में ही नहीं बल्कि रिश्‍तों को भी सही ढंग से संभाल सकते हैं।

फोन को दोनों हाथों से पकड़ना और एक अंगूठे का उपयोग करना

मोबाइल बयां करता है पर्सनालिटी
Two Hand Mobile User

इस स्‍टाइल से पता चलता है कि आप एक सावधान व्‍यक्ति हैं जो कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले हर प्रकार के जोखिम को जानना पसंद करते हैं। आप स्‍वभाव से बुद्धिमान, विचारशील और सहानुभूति रखने वाले व्‍यक्ति हैं। इनकी लव लाइफ के बारे में बात करें तो ये बहुत नियंत्रण करने की कोशिश करते हैं बावजूद इसके उन्‍हें इसमें परेशानी हो सकती है।

यह भी देखे-हर साल गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स

दोनों हाथों और अंगूठों का प्रयोग

मोबाइल बयां करता है पर्सनालिटी
Both Hand Mobile User

इस स्‍टाइल के अनुसार जब अपने जीवन को अपनाने की बात आती है तो आप काफी एनर्जेटिक रहते हैं। आप बुद्धिमान तो हैं ही साथ ही किसी भी डिबेट में शामिल होने का आनंद लेते हैं। हालांकि जब सांसारिक मामलों से निपटने की बात आती है तो आप इससे मासूमियत और भोलेपन से निपटाने का प्रयास करते हैं। रोमांच के विषय में आप बिल्‍कुल यंगस्‍टर्स की तरह बिहेव करते हैं।

एक हाथ से फोन पकड़ना और दूसरे हाथ की इंडेक्‍स फिंगर का उपयोग

मोबाइल बयां करता है पर्सनालिटी
One Hand And Index Finger mobile User

इस स्‍टाइल से पता चलता है कि आपका व्‍यक्तित्‍व काफी सहज है और साहसिक गतिविधियों के शौकीन हैं। आपके पास बेहतरीन कल्‍पना शक्ति है और आप क्रिएटिव फील्‍ड में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे हैं। रोमांस के मामले में, आप मानते हैं कि रोजमर्रा की छोटी-छोटी चीजों से आप अपने पार्टनर को कैसे प्रभावित करें।  

हल्‍के हाथों से होल्‍ड करना

मोबाइल बयां करता है पर्सनालिटी
Soft mobile user

कई महिलाएं काफी नाजुक होती हैं और उनके काम करने का तरीका भी उन्‍हीं की तरह सुस्‍त और नाजुक होता है। जो महिलाएं मोबाइल को हल्‍के हाथों से पकड़ती हैं, उससे उनके नाजुकपन का पता चलता है। कई बार फोन को इतने हल्‍के से उठाती हैं या होल्‍ड करती हैं कि स्‍क्रीन पर उंगलियां सही ढंग से काम नहीं करतीं। उनके होल्‍ड करने के इस तरीके से पता चलता है कि वह काफी सॉ्फ्ट स्‍पोकन हैं और उन्‍हें इसी प्रकार के लोग पसंद आते हैं।

स्‍पीकर पर बात करना

मोबाइल बयां करता है पर्सनालिटी
Speaker User

वैसे तो हर कोई अपने राज दूसरों से शेयर करने से कतराते हैं लेकिन कुछ लोग खुली किताब की तरह होते हैं। वह मोबाइल पर भी स्‍पीकर ऑन करके बात करना पसंद करते हैं। जो लोग ऐसा करते हैं वह बेहद ही खुले विचारों के होते हैं और उन्‍हें किसी की पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर करने का शौक नहीं होता। वह अपने मन की बात लोगों से शेयर करते हैं। यही वजह है कि उन्‍हें लोगों से खुलकर बात करना काफी पसंद होता है।