Porn Addiction Effect
Porn Addiction Effect

पोर्न की लत से सेक्स लाइफ होती है खराब

पोर्न कंटेंट भले ही आपको क्षण भर का सुख देते हों, लेकिन ये आपके रिश्ते के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है।

Porn Addiction Effect: आज इंटरनेट की सुविधा से पोर्न कंटेंट देखना हर किसी के लिए आसान हो गया है। एक क्लिक पर हजारों पोर्न कंटेंट देखने को मिल जाते हैं। लेकिन ये पोर्न कंटेंट भले ही आपको क्षण भर का सुख देते हों, लेकिन ये आपके रिश्ते के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है, ये रिश्तों को नुकसान पहुँचाने के साथ-साथ व्यवहार पर भी बुरा असर डालती है। इसके अलावा पोर्न की लत से सेहत और मानसिक स्वास्थ्य को भी नुकसान होता है।

Disadvantages of porn addiction
Disadvantages of porn addiction
  • ज्यादा पोर्न कंटेंट देखने से व्यक्ति के दिमाग पर बुरा असर पड़ता है और इससे दिमाग में ग्रे मैटर की मात्रा कम हो जाती है, जिससे व्यक्ति के बुद्धि क्षमता पर असर पड़ता है।
  • ज्यादा पोर्न कंटेंट देखने से पूरे दिन दिमाग में यही याद रहता है और किसी काम में मन नहीं लगता है।
  • पोर्न कंटेंट की लत लग जाने के बाद सेक्सुअल परफॉरमेंस के दौरान एंग्जायटी महसूस होने लगती है। साथ ही पुरुष सेक्स के दौरान परफॉरमेंस की चिंता जैसी समस्याओं का सामना भी करते हैं।
  • पोर्न की लत के कारण पुरुष अपनी महिला पार्टनर के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश करने लगते हैं।

एक बार पोर्न की लत लग जाने पर इससे दूरी बनाने में काफी परेशानी होती है, लेकिन आप अपनी इच्छा शक्ति मजबूत करके इससे दूरी बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

Eliminate all the sources of porn
Eliminate all the sources of porn

पोर्न से दूरी बनाने के लिए जरूरी है कि आप इसे देखने के लिए जिन-जिन चीजों पर निर्भर करते हैं, उनसे दूरी बनाना शुरू कर दें, जैसे पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क या फिर मोबाइल फाइल, पोर्न ऐप्स और साइट्स सभी को डिलीट कर दें। साथ ही खुद को इतना मजबूत बनाएं कि आप इस पर कंट्रोल रख सकें।

Keep yourself busy
Keep yourself busy

आप जितना समय अकेले बिताएंगे, आपको उतना ही ज्यादा फिर से पॉर्न देखने का मन करेगा। इसलिए आप खुद को अकेले ना रखें, आप किसी ना किसी चीज़ में व्यस्त जरूर रहें। कोशिश करें परिवार व दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताएं, क्योंकि इनके साथ रहने पर आपके दिमाग में पोर्न का ख्याल कम आएगा। 

पोर्न की लत लगने का एक कारण मोबाइल फोन भी है, क्योंकि इससे आसानी से पोर्न सर्च करके देखा जा सकता है। इसलिए आप इस लत को खत्म करने के लिए मोबाइल फोन से थोड़ी दूरी बनाएं। कोशिश करें कि जब जरूरत हो तभी मोबाइल का इस्तेमाल करें।

Try to groom yourself
Try to groom yourself

पोर्न की लत दूर करने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप खुद की ग्रूमिंग पर ध्यान देना शुरू कर दें। आप अपना समय उन चीजों में लगाएं, जिनसे आपकी पर्सनालिटी निखर सकती हैं और आप खुद को अपडेट कर सकते हैं। जब आप अपना ध्यान अपनी पर्सनालिटी को निखारने के ऊपर लगाने लगेंगे तो आपके दिमाग में पोर्न का ख्याल आना बंद हो जाएगा और धीरे-धीरे इसकी लत भी छुट जाएगी।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...