लौंग
Clove benefits Credit: istock

Benefits Of Clove – बिरयानी हो, पुलाव हो या मसालेदार सब्‍जी, सूखे मसाले जैसे इलायची, चक्र फूल और लौंग खाने में जान डाल देते हैं। लौंग की खुशबू दूर-दूर तक लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है। लौंग जैसे मसाले जहां आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं वहीं इसका इस्‍तेमाल बाहरी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है। बालों की देखभाल के लिए हम लौंग का प्रयोग कर सकते हैं और यकीन मानिए इससे मिलने वाले फायदे आपको हैरान कर देंगे। लौंग बालों की देखभाल करने वाले पोषक तत्‍वों से से एक है। जहां लौंग और इसके तेल का उपयोग अक्‍सर दांतों के दर्द और सांसों की दुर्गंध की समस्‍या से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। वहीं ये बालों को लंबा और मजबूत बनाने का काम भी बखूबी करता है। लेकिन लौंग का उपयोग बालों के लिए कैसे करना चाहिए, चलिए जानते हैं इसके बारे में।

लौंग बालों पर कैसे करती है काम

लौंग बालों के लिए है फायदेमंद
How Clove Work

लौंग आयुर्वेद और विभिन्‍न समस्‍याओं के इलाज के लिए पारंपरिक चिकित्‍सा का एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा रही है। लौंग के फायदे इसकी पत्तियों, तने, तेल और इसकी सूखी कलियों से भी प्राप्‍त किए जा सकते हैं। लौंग में मौजूद पोषक तत्‍वों से बालों की ग्रोथ के साथ बालों में चमक लाई जा सकती है। इसमें विटामिन-ए, सी और विटामिन-के जैसे तत्‍वों से समृद्ध होने के अलावा आयरन, सोडियम, कैल्शियम, मैंगनीज जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं जो बालों के लिए किसी मैजिक से कम नहीं है।

बालों की देखभाल के लिए लौंग के फायदे

लौंग बालों के लिए है फायदेमंद
Benefits Of Cloves

-लौंग में उच्‍च स्‍तर के एंटीऑक्‍सीडेंट और पोषक तत्‍व होते हैं जो आपके बालों के विकास और मजबूती में इजाफा कर सकते हैं।

-इनका उपयोग स्‍कैल्‍प को रूसी से बचाने के लिए किया जा सकता है, जो वास्‍तव में कमजोर और पतले बालों का एक प्रमुख कारण है। लौंग में एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट भी होते हैं जो बालों को घना करने में मदद करते हैं। ये बालों को टूटने से भी बचाता है।

-लौंग में विटामिन-के होने से ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जो बालों को बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

-लौंग रूसी, पपड़ी का इलाज करती है और इसमें मौजूद इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण खुजली में राहत मिलती है।

-ये अपने एंटी-ऑक्‍सीडेंट गुण के कारण बालों को सफेद होने से भी रोकती है।

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

लौंग से बाल धोने का तरीका

लौंग बालों के लिए है फायदेमंद
How To Clean Hairs

-एक बर्तन में 2 कप पानी को उबाल लें।

-10 लौंग को हल्‍का मसलकर उबलते पानी में डाल दें।

-पैन में करी पत्‍ते की 1 टहनी डालें और उबलने दें।

-उबाल आने के बाद इसे आंच से उतार लें।

-उपयोग से पहले इसे ठंडा कर लें। इसे आप एक हफ्ते के लिए फ्रिज में स्‍टोर भी कर सकते हैं।

-इसका प्रयोग करने के लिए बालों को शैंपू करने के बाद इस से एक बार बालों को धोएं। इससे बाल तेजी से बढ़ते हैं।

लौंग और गुलाब जल का हेयर मास्‍क

लौंग बालों के लिए है फायदेमंद
Clove Mask

सामग्री-

2 बड़े चम्‍मच लौंग का पाउडर

½ कप गुलाब जल

1 बड़ा चम्‍मच ऑलिव ऑयल

1 बड़ा अरंडी का तेल

विधि-

एक कटोरी में लौंग का पाउडर, गुलाब जल, ऑलिव ऑयल और अरंडी का तेल मिक्‍स करें। अच्‍छी तरह से मिक्‍स करने पर इसे हल्‍के हाथों से बालों पर लगाएं। बालों को कम से कम 30 से 45 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। बालों को शॉवर कैप से ढकना न भूलें। फिर बालों को हर्बल शैंपू और नॉर्मल पानी से धोकर साफ कर लें। इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है। आप देखेंगे की एक महीने में बाल झड़ना काफी हद तक कम हो जाएगे।

लौंग और मेहंदी

लौंग बालों के लिए है फायदेमंद
Clove And Heena

यदि आपको बालों को कलर करना है और चाहती हैं कि बाल भी कम टूटे, तो मेहंदी का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। मेहंदी का पेस्‍ट बनाते समय इसमें चाय का पानी, कॉफी पाउडर और लौंग का तेल मिक्‍स करें। इस मिश्रण को बालों पर दो घंटे के लिए अप्‍लाई करें और बालों को अच्‍छी तरह शॉवर कैप से ढक लें। दो घंटे बाद बालों को पानी से अच्‍छी तरह से साफ करें। जब बाल पूरी तरह से सूख जाएं तब लौंग और जैतून का तेल बराबर मात्रा में लें और बालों की मसाज करें। रातभर बालों में तेल लगा रहने और दूसरे दिन बालों को शैंपू कर लें। ऐसा करने से बालों की ग्रोथ बेहतर हो जाएगी।  

Leave a comment