Negative Energy
Positive Tips Credit: Istock

दिवाली खुशियों का त्‍योहार है। इसलिए हमारे घर और परिवार की खुशियों पर किसी की नजर ना लगे इसके लिए आप हमेशा सचेत रहते हैं। लेकिन कई बार घर में आने वाले मेहमानों या आपसे जलने वालों की नजर आपकी खुशियों में बाधा खड़ी करने में सफल हो जाती है। वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार हमारे आसपास कई तरह की ऊर्जा मौजूद होती हैं, जिसे हम देख नहीं पाते लेकिन उसका प्रभाव हमारे जीवन में जरूर दिखाई देता है। नेगेटिव एनर्जी से परिवार में बीमारी, आर्थिक तंगी और कई तरह की रुकावटें आ सकती हैं। इसलिए इस दिवाली घर से नेगेटिव एनर्जी को बाहर कर अपनी खुशियों को दोगुना करने का प्रयास करें। नेगेटिव एनर्जी को कैसे करें घर से बाहर करें चलिए जानते हैं इसके बारे में।

बाहर करें गंदगी

घर से बाहर करें नेगेटिव एनर्जी
take out the dirt

दिवाली पर हम सभी अपने घर को साफ-सुथरा और रोशनी से सुसज्जित करते हैं। लेकिन कई बार ऐसी चीजों को घर में पनाह दे देते हैं जो नेगेटिव एनर्जी का कारण बन सकती हैं। अंजाने में ही सही लेकिन घर में टूटी झाड़ू, टूटा कांच, गंदा डस्‍टबिन और टूटा फर्नीचर न रखें। ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी इन चीजों में अपना बसेरा कर सकती है जिसका प्रभाव आपके परिवार की खुशियों पर पड़ सकता है।

Also Read: दिवाली पार्टी के लिए पुरुष भी हो जाएं तैयार, बस फॉलो करें ये 5 मिनट स्किन केयर रुटीन: Skin Care for Diwali Party

नमक के पानी का पोंछा

घर से नेगेटिव एनर्जी को बाहर करने में नमक आपकी सहायता कर सकता है। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार नमक में ऐसे तत्‍व होते हैं तो बुरी नजर को उतारने का काम करते हैं। इसलिए दिवाली वाले दिन विशेष तौर पर घर में पोंछे  के पानी में नमक डालकर पोंछा लगवाएं। इसके अलावा आप घर के कोने में एक डेकोरेटिव बाउल में थोड़ा सा नमक रखें ताकि घर में आने वाली नेगेटिव एनर्जी का आपके परिवार पर प्रभाव न पड़े।

सेज जलाएं

यदि आप अपने घर में किसी तरह की नेगेटिव एनर्जी महसूस कर रहे हैं तो घर में सेज जलाएं। सेज एक सदाबहार झाड़ी है जिसका उपयोग व्‍यंजनों, औषधीय उपयोग और सजावट के लिए किया जाता है। एक सेज बंडल खरीदकर उसे शाम के समय जलाएं और प्रार्थना करते हुए उसका धुआं पूरे घर में दिखाएं। यदि आपके घर में नेगेटिव एनर्जी होगी तो वह तुरंत बाहर चली जाएगी।

फूलों का डेकोरेशन

घर से बाहर करें नेगेटिव एनर्जी
flower decoration

घर को पॉजिटिव रखने का सबसे अच्‍छा तरीका है फूलों का डेकोरेशन। यदि आपको घर में किसी तरह की बदबू या एनर्जी का अहसास हो रहा है तो आप घर को विभिन्‍न तरीके के फूलों से सजाएं। ऐसा करने से आपका घर दिवाली के लिए रेडी भी हो जाएगा साथ ही घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी भी घर के बाहर निकल जाएगी। इसके अलावा एसेंशियल ऑयल को डिफ्यूजर में डालकर भी घर को सुगंधित कर सकते हैं।

Also Read: शादी के बाद पहली दिवाली क्‍यों होती है खास, भूलकर भी न करें ये गलती: First Diwali after Marriage

घर में आने दें रोशनी

घर में यदि अंधेरा और सीलन रहती है तो भी नेगेटिव एनर्जी आपको परेशान कर सकती है। इसलिए जितना हो सके सूर्य की रोशनी घर में आने दें। घर के खिड़की और दरवाजों को सुबह और शाम के समय खोलकर रखें। नेचुरल लाइट आपके दिमाग को शांत रखने में भी मदद कर सकती है। अंधेरा कई बार गुस्‍से और डिप्रेशन का कारण भी बन सकता है।