Handloom Saree: यूँ तो इंडियन वुमन का पसंददीदा पहनावा साड़ी ही मानी जाती है। ऑफिस में काम करने वाली महिलाएं हो या फिर हॉउस वाइफ हर किसी को साड़ी में हमेशा स्व ही पसंद किया जाता है।इस बार समर सीजन को देखते हुए समर साड़ी के खुद को कैसे आप बेहद स्टाइलिश और डिफरेंट लुक में स्टाइल उप कर सकती हैं इसके बारे में बताएंगे।हैंडलूम फेब्रिक में खूबसूरत साड़ी को आप अलग अलग तरह से ड्रेप कर सकती हैं।तो आइए सबसे पहले साड़ी के लिए समर सीजन को ध्यान में रखते हुए सही और अच्छे फेब्रिक का चुनाव करें।
समर सीजन में राजस्थान की हैंडलूम लोगों को काफी पसंद आती हैं। यहां का कोटा डोरिया की लाइट वेट साड़ी, चंदेरी पर ब्लॉक प्रिंट, बाटिक प्रिंट, बंधेज ,फ्रोरल प्रिंट काफी पसंद की जाती हैं।
हैंडलूम फेब्रिक में चुने
. कॉटन .कोटा डोरिया .चंदेरी .कॉटन सिल्क

हैंडलूम साड़ी स्कीन फ्रेंडली-
समर में बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कीन फ्रेंडली फ़ैब्रिक ही चुना जाना चाहिए। हैंडलूम साड़ियां लूम पर तैयार होती हैं। वीवर्स द्वारा पारंपरिक तरीके से हैंडलूम साड़ी का निर्माण किया जाता है। ऐसे में समर सीजन के लिए ये बहुत ही अच्छी मानी जाती हैं। ये स्कीन फ्रेंडली होती हैं। इनमे गर्मी का एहसास भी कम होता है।
फ़ैशन स्टाइलिश अभिमन्यु सिंह तोमर कहते हैं कि इन दोनों फ़ैशन की बात जब भी आती है तो महिलाएं फ़ैशन के साथ कम्फर्ट को पहले चुनती हैं। ऐसे में समर सीजन में कॉटन चंदेरी,और कोटा डोरिया में बनी साड़ियां बेबतरीं ऑप्शन होते हैं। इन फ़ैब्रिक को बेतरीन तरीके से पहना जाए तो आप लोगों की भीड़ में भी आग पहचान बना सकती है। इसके लिए ऑकेजन के हिसाब स साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल को चुनें।
अगर आप किसी डे पार्टी या ऑफिस में साड़ी पहन कर जा रहीं है तो आप हैंडलूम कॉटन ,चंदेरी फ़ैब्रिक में बनी साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। ये समर में बेहद कम्फ़र्टेबल होते हैं। अगर आप किसी फंक्शन में जा रहीं है तो आप कॉटन सिल्क या कोटा डोरिया का चुनाव कर सकती हैं। ये दोनों ही फेब्रिक कम्फर्ट के साथ खूबसूरत लुक देते हैं। कोटा डोरिया में हल्की जरी के बनी साड़ी स्टाइलिश तरीके से ड्रेप करते हुए आप अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बेहतरी रूप से लोगों क्व बीच दर्शा सकती हैं।
हैंडलूम फैब्रिक में चुने सही प्रिंट जो आपको अलग अलग ऑकेजन पर दे डिफरेंट लुक।

नेक ड्रेप साड़ी-
यदि आप नाईट पार्टी में जा रही हैं तो आप हैंडलूम सारी को नेक ड्रेप स्टाइल में पहन सकती हैं। इसमे साड़ी की पल्लू को गले में लपेट कर फंकी और स्टालिश लुक दिया जाता है।
पैंट स्टाइल साड़ी-
इस तरह की साड़ी ड्रेपिंग में हाई वेस्ट पैंट के साथ साड़ी ड्रेप की जाती है। इस स्टाइल की साड़ी में आप प्लेन पैंट के साथ प्रिंटेड साड़ी ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देता है।
धोती स्टाइल साड़ी-
इस तरह की साड़ी ड्रेपिंग में एथनिक औए वेस्टर्न स्टाइल को मिला कर इंडोवेस्टर्न स्टाइल में साड़ी ड्रेप की जाती है।
टी शर्ट स्टाइल –
इस तरह की साड़ी ड्रेपिंग में टीशर्ट या ट्यूनिक ब्लाउज़ के साथ साड़ी ड्रेप की जाती है

बेल्ट स्टाइल-
इस तरह की साड़ी ड्रेपिंग के साथ बेल्ट या कमरबंद यूज किया जाता है।बेल्ट साड़ी को स्टाइलिश लुक देती है।
स्कर्ट स्टाइल –
इस तरह की साड़ी में छोटी छोटी प्लीट्स बनाये जाते हैं।कोई भी डार्क कलर के स्कर्ट को आप चुन सकती हैं।पल्लू को अपनी इच्छा अनुसार दायीं या बायीं तरफ लगाया जा सकता है।
