हैंडलूम साड़ी खरीदते समय ध्यान रखें ये 5 बातें
हैंडलूम साड़ी खरीदने के लिए 5 उपयोगी टिप्स, जिनकी मदद से आप असली और नकली हैंडलूम साड़ी की पहचान आसानी से कर सकती हैंI
Handloom Saree Tips: हर महिला की यह ख्वाहिश होती है कि उसके पास अलग-अलग रंगों और ढेर सारी वैरायटी की साड़ियां होंI हर खास अवसर पर जब वे अपने कलेशन की खूबसूरत साड़ियाँ पहनें तो लोग उनकी तारीफ करते ना थकेंI महिलाओं को अच्छे से पता होता है कि उन्हें कौन से अवसर पर कौन सी साड़ी पहननी है, लेकिन जब साड़ी खरीदने की बारी आती है तो कुछ पैसे बचाने के चक्कर में कई बार असली की जगह पर नकली साड़ी खरीद कर घर ले आती हैं, ऐसा उनके साथ अक्सर हैंडलूम की साड़ियाँ खरीदते समय होता हैI
तो आइए जानते हैं हैंडलूम साड़ी खरीदने के लिए 5 उपयोगी टिप्स, जिनकी मदद से आप असली और नकली हैंडलूम साड़ी की पहचान आसानी से कर सकती हैंI आपको बता दें कि भारत में हर साल 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम डे मनाया जाता है, इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य भारत में हैंडलूम बिजनेस को बढ़ावा देना और हैंडलूम कारीगरों को प्रोत्साहित करना हैI
Also read: स्टाइलिश दिखने के लिए अपने कलेक्शन में शामिल करें ये 5 हैंडलूम साड़ियाँ
कपड़े का टेक्सचर देखकर करें पहचान

हैंडलूम साड़ी मशीन में नहीं बनाई जाती हैं, इन्हें बुनकर हाथ और हथकरघे की मदद से तैयार किया जाता हैI हैंडलूम साड़ियां काफी सॉफ्ट और लचीली होती हैंI ऐसे में जब आप हैंडलूम की साड़ियाँ खरीदें तो अपनी स्किन पर लगा कर जरूर देखें, स्किन पर हैंडलूम साड़ियां सॉफ्ट लगती हैं और आरामदायक भी होती हैंI
एक्स्ट्रा धागे पर दें नजर

हैंडलूम की साड़ियों की सबसे खास और अलग बात यह होती है कि इसमें एक्स्ट्रा धागे नजर आते हैंI जब आप इनकी पल्लू को पलटकर देखेंगी और अगर उनपर आपको एक्स्ट्रा धागे दिख रहे हैं तो आप समझ जाएँ कि आप हाथ से बनी असली हैंडलूम की साड़ियां ही खरीद रही हैंI
साड़ी पर नजर आएंगे पिन होल्स

हैंडलूम साड़ियाँ जब तैयार की जाती हैं तो इन्हें लूम में फंसाने के लिए छोटे-छोटे पिन्स में लटकाया जाता हैI आप खरीदते समय इन होल्स को साड़ी के बॉर्डर पर ढूंढ सकती हैंI ये पिन होल्स असली हैंडलूम साड़ियों की निशानी होती हैंI मशीन से बनी साड़ियों में ये नहीं दिखाई देता हैI इसलिए आप जब हैंडलूम साड़ी खरीदने के लिए जाएं तो पिन होल्स पर जरूर ध्यान देंI
जीआई-टैग चेक करें

हैंडलूम साड़ियों में सरकारी छाप दी जाती हैI जिससे उनकी वास्तविकता और गुणवत्ता की आसानी से पहचान की जा सकेI ऐसे में जब हैंडलूम साड़ी खरीदने के लिए जाएँ तो खरीदने से पहले इसकी जाँच जरूर करें, वरना आप भारी कीमत चुका कर भी नकली हैंडलूम साड़ी खरीद कर घर ले आएँगीI
साड़ी के रख-रखाव के बारे में जानें

असली हैंडलूम साड़ियों को अपनी गुणवत्ता के कारण खास रख-रखाव की जरूरत होती हैI ऐसे में आप हैंडलूम साड़ी खरीदने से पहले उसके ऊपर लगे टैग पर उसके रख-रखाव के बारे में लिखी जानकारी को अच्छे से पढ़ें और इसके बारे में दूकानदार से भी पूछें कि इसे कैसे धोना है, कैसे सुखाना है, कैसे स्टोर करना हैI कोशिश करें कि आप हैंडलूम साड़ी हमेशा किसी अच्छे और प्रतिष्ठित दूकान से ही खरीदेंI
