Promises
Seven New Promises

7 Promises: कहते हैं, जीवन की गाड़ी जीवनसाथी के बिना नहीं चलती। जीवनसाथ जिन्दगी भर का वो खूबसूरत साथ होता है, जो उम्र भर अच्छे और बुरे समय में साथ रहता है। शादी में लिए हुए वो सात फेरे और वो 7 कसमें जिन्हें निभाना दोनों की ही जिम्मेदारी होती है।

बात शादी की कसमों की आती है तो वो कसमें तो सभी खाते हैं। लेकिन अब समय बदल रहा है। इस बदलते हुए समय में जिन्दगी के पहलू और वो कसमें भी अब बदल चुकी हैं और साथ में नजरिया भी। जब जमाना नया है, सोच नई है, पहलू नया है, नजरिया नया है, तो कसमें पुरानी क्यों? इस आधुनिक समय में कसमें भी हट कर होनी चाहिये, जिसे हर कपल को निभाना चाहिए। जिससे आपकी शादीशुदा जिन्दगी संवर जाएगी। क्या हैं वो 7 नई कसमें चलिए जानते हैं।

स्पेस देने का वादा

Promise
Space Promise

आप अपने पार्टनर से पहला वादा उन्हें स्पेस देने का करें। क्योंकि हर किसी को स्पेस की जरूरत होती है। आप अपने पार्टनर के पर्सनल स्पेस का सम्मान करें। पति-पत्नी होने का मतलब एक कमरे में एक साथ रहने से नहीं है। हर किसी को अपने पर्सनल टाइम की जरूरत होती है। ऐसे में आप भी उन्हें टाइम देने का वादा करें।

सम्मान देने का वादा

Respect promise
Give importance to their work as your work and give respect to that work.

आप अपने पार्टनर से दूसरा वादा ये कीजिये कि, आप हमेशा उनके काम को अपने काम जैसा महत्व देंगे और उस काम को सम्मान दें। आप दोनों में से किसी की नौकरी अच्छी है या किसी की ज्यादा सैलरी है इस बात को कभी एक दुसरे पर हावी ना होने दें। क्योंकि कपल्स के बीच ज्यादातर अच्छी नौकरी और सैलरी को लेकर अहंकार आने लगता है।

सपनों को पूरा करने का वादा

Promise
Make them fulfill their dreams and their goals

आप अपने पार्टनर से तीसरा वादा उनके सपने और उनके लक्ष्य को पूरा करने का कीजिये। अक्सर शादीशुदा जिन्दगी में पार्टनर को अपने सपने और अपने लक्ष्य को छोड़ना पड़ता है। वो इस लिए क्योंकि जिम्मेदारी इस कदर घेरती है कि आपके सारे शौक खुद ब खुद खत्म होने लगते हैं। 

उनकी बात सुनने का वादा

Promise
The key to a successful relationship is to listen to each other

आप अपने पार्टनर से चौथा वादा उनकी बात सुनने का कीजिये। एक सफल रिश्ते की कुंजी में एक दूसरे की बात सुनन जरूरी है। अगर आप एक अच्छे श्रोता बनेंगे तो आप एक दूसरे को अच्छे से जान और समझ पाएंगे। आपका पार्टनर आपसे क्या कह रहा है और वो क्या चाहता है ये जानना जरूरी है। 

अपने विचार ना थोपने का वादा

Promise
Promise never to impose your views and your family’s on them.

आप अपने पार्टनर से चौथा वादा अपने और परिवार के विचारों को कभी भी उनके उपर ना थोपने का वादा करें। उन्हें किसी भी तरह के रीति रिवाज को जबरन निभाने के लिए मजबूर ना करें। आप उनकी अपेक्षाओं को समझें और अपने रिश्ते को मजबूत रखें।

झूठ और धोखा ना देने का वादा

Promise
Promise not to lie and deceive.

आप अपने पार्टनर से पांचवा वादा कभी झूठ ना बोलने, धोखा ना देने और भरोसा बनाए रखने का कीजिये। क्योंकि अगर एक बार अगर धोखा दे दिया तो दोबारा उसे सम्भालने में मुश्किल होती है। आप कभी एक दुसरे से झूठ ना बोलें और धोखा ना दें। ये कसम अगर आपने ले ली तो आपका मन कभी अपने रिश्ते से नहीं भटगेगा।

भरोसा ना तोड़ने का वादा

Promise
Not to break trust

आप अपने पार्टनर से छटवां वादा कभी भी उनका भरोसा ना तोड़ने का कीजिये। रिश्ता तभी सफल बनता है जब उसमें विश्वास हो। अगर गलती से भी एक बार भरोसा तोड़ दिया तो उसे सुधारना मुश्किल होता है। क्योंकि प्यार भी भरोसे का ही आधार होता है। उस प्यार को हमेशा बरकरार रखने की कोशिश करें।

साथ निभाने का वादा

Promise
It is very important to maintain the relationship.

आप अपने पार्टनर से आखिरी और सातवाँ वादा उनके साथ हमेशा साथ निभाने का कीजिये। क्योंकि शादी के बाद रिश्ते में उतार चढ़ाव आता ही है। इस रिश्ते को सम्भालकर रखना बेहद जरूरी होता है। आप एक दूसरे की रक्षा करें, एक दूसरे का साथ दें।

पति-पत्नी के रिश्ते में ये सात वो कसमें हैं, जो जमाने के साथ कभी नहीं बदलने वाली। इन कसमों से आप अपनी शादीशुदा लाइफ को और भी ज्यादा खूबसूरत और प्यार भरा बना सकते हैं।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment