Wedding Look
Wedding Look

Wedding Look: हर लड़की का सपना यहीं होता है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखें। इसका एक ही कारण है कि शादी में दुल्हन बनने का एक ही बार मौका मिलता है। साथ ही लड़कियां अपनी शादी में सब कुछ परफेक्ट चाहती हैं। फिर वह शादी का मंडप हो या फिर सभी फंक्शन की ड्रेसेस। लेकिन एक दुल्हन का सबसे ज्यादा ध्यान अगर होता है तो, वो है शादी का लहंगा। वहीं अधिकतर दुल्हन अपना शादी का लहंगा या तो किसी सेलिब्रिटीज को उनकी शादी में पहना हुआ देखती है या फिर कहीं शादी में जाती है तो, इसे देखकर लड़कियों का मन करता है कि हम भी इनकी तरह डिजाइनर लहंगे पहनेंगे। वैसे तो आज कल शादियों में डेस्टिनेशन वेडिंग, थीम वेडिंग, रिज़ॉर्ट वेडिंग जैसे नए-नए कॉन्सेप्ट शादियों को नया रूप दे रहे हैं। जब शादियां नए तरीके से हो सकती है तो ब्राइडल फैशन पीछे कैसे रह सकता है। तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं लेटेस्ट ब्राइडल लहंगा डिजाइन के बारे में। जिसे पहन आप भी बहुत खूबसूरत लग सकती हैं।

एम्ब्रोडरी लहंगा डिजाइन

Wedding lehenga
Embroidery lehenga design

अगर हम इस लहंगे की बात करें तो इसमें एम्ब्रोडरी से भराव किया गया है और जिसे लहंगा भारी पहनना पसंद ना हो तो वह इसे कैरी कर सकती है, क्योंकि इस लहंगे में काफी सिंपल डिज़ाइन और लाइट वेट दिया गया है। सिर्फ लहंगे में बॉर्डर हैवी दी गई है, जिससे आप दिखने में काफी खूबसूरत लगे और यह डिज़ाइन उभर कर दिखाई देती है जिससे आपका लुक और भी अट्रैक्टिव लगेगा। हर दुल्हन यहीं चाहती है कि लहंगा किसी से मैच ना हो तो इसका कलर भी थोड़ा अलग है और साथ में लाइट और डार्क कलर का कॉम्बिनेशन है। यदि आप चाहती है कि आपका लहंगा भी ज्यादा वेट वाला ना हो और आपका लुक भी हैवी लगे तो आप यह लहंगा पहन सकती है।

मिरर वर्क लहंगा डिजाइन

Wedding lehenga
Mirror work wedding lehenga

अगर आप अपनी शादी में कुछ हटकर लहंगा पहनना चाहती हैं और आप उसकी खोज करने में लगी हैं तो एक नजर यहां जरूर डाल लें। यह एक मिरर वर्क लहंगा है और आपके लिए ये परफेक्ट भी रहेगा। इस लहंगे पर मिरर वर्क किया हुआ है। जो आपके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएगा। कई  लड़कियां लहंगे की बजाय दुप्पटे को काफी अच्छा चाहती है तो इसका दुपट्टा भी काफी आकर्षक होता है। तो आप यह लहंगा जरूर ट्राय कर सकती है।

सिंपल सोबर लहंगा डिजाइन

Wedding lehenga
Simple sober lehenga design

ऐसी कई दुल्हन होती है जिसे ज्यादा कुछ पहनना पसंद नहीं होता है और एकदम सिंपल सोबर रहना पसंद होता है। वह अपनी शादी में हैवी लहंगा नहीं चाहती और चाहती है कि, लहंगा थोड़ा सिंपल सोबर हो जो दिखने में भी अट्रैक्टिव हो, तो आप यह लेहंगा जरूर पहन सकती है। इस लहंगे में ज्यादा हैवी नहीं बल्कि लाइट बॉडर ही दी गई है और ब्लाउज़ भी ज्यादा वर्क वाला नहीं हैं।

मल्टी कलर लहंगा डिजाइन

Wedding lehenga
Multi color lehenga

कुछ दुल्हन की यह पसंद होती है कि वह रेड कलर के लहंगे को छोड़कर कुछ और यूनिक ट्राय करें तो वह मल्टी कलर ब्राइडल लहंगा पहन सकती हैं। इसमें वह सभी कलर एक साथ पहन सकती है, मल्टी कलर लहंगे लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते है और काफी अलग दिखाई देते है। जिसमे आप कलर को लेकर भी कन्फ्यूज नहीं रहेंगी और सभी तरह के कलर भी लहंगे में आ जाएंगे।

रेड और सिल्वर कॉम्बिनेशन लहंगा डिजाइन

Wedding lehenga
Red and silver combination lehenga

कुछ दुल्हन ऐसी होती है जिन्हें लहंगों में गोल्डन कलर के बयाज सिल्वर कॉम्बिनेशन ज्यादा पसंद होता है। हम देखते है कि लहंगे में ज्यादातर गोल्डन से कारीगरी की जाती है, लेकिन बात करें लहंगे में सिल्वर वर्क कि तो वह हमारे लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है तो आप यह लेहंगा पहन सकती है। इस लहंगे में डार्क रेड कलर पर सिल्वर से कारीगरी की गई है जो आपके लुक को और भीं खूबसूरत बना देगा। साथ ही लहंगा हैवी भी लगेगा।

फ्लावर प्रिंट लहंगा डिजाइन

Wedding lehenga
Flower print lehenga

अगर आप अपनी शादी में बिल्कुल ही सिंपल लुक चाहती हैं तो आप फ्लावर प्रिंट लहंगा पहन सकती हैं। इस लहंगे का ना ही ज्यादा वेट होता है और ना ही यह दिखने में ज्यादा हैवी लगता है। वहीं सिंपल लुक के लिए फ्लावर डिज़ाइन लहंगा पहन आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...

Leave a comment