lush store in select CITYWALK products display
lush store in select CITYWALK products display

Summary: ब्रिटिश कॉस्मेटिक्स ब्रांड LUSH का भारत में पहला स्टोर खुला, Select CITYWALK, दिल्ली में

LUSH, फ्रेश, क्रुएल्टी-फ्री और हैंडमेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए प्रसिद्ध, अपना पहला रिटेल स्टोर दिल्ली के Select CITYWALK में खोल चुका है। स्टोर भारतीय ग्राहकों को ब्रांड का इमर्सिव और कान्शस ब्यूटी अनुभव नजदीक से पेश करेगा।

Lush Store in Select CITYWALK Delhi: ब्रिटिश कॉस्मेटिक्स का मशहूर ब्रांड LUSH अब भारत में अपनी खूबसूरती और इनोवेशन का जादू बिखेरने के लिए आ गया है! फ्रेश, क्रुएल्टी-फ्री और क्रिएटिव ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए प्रसिद्ध यह ब्रांड अपना पहला रिटेल स्टोर दिल्ली के साकेत स्थित select CITYWALK मॉल में खोल चुका है।

स्टोर का यह उद्घाटन भारत में LUSH की यात्रा का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो पिछले साल नवंबर में Lush.in की सफल लॉन्चिंग के बाद हुआ है। भारत में LUSH की एंट्री बेंगलुरु स्थित Bilberry Brands India Private Limited के साथ किए गए स्ट्रैटेजिक लाइसेंसी एग्रीमेंट के माध्यम से हुई है। इस पार्टनरशिप में शुरुआत में D2C मॉडल और एक खास चुनिंदा रिटेल अनुभव पर ध्यान दिया जाएगा।

इस स्टोर का उद्घाटन विशाल आनंद, फाउंडर और CEO, Bilberry Brands India Private Limited, और सोफी मैथेसन, सीनियर ग्लोबल बिज़नेस डेवलपमेंट रिटेल मैनेजर, LUSH द्वारा किया गया। यह रिटेल स्टोर भारतीय ग्राहकों को ब्रांड का इमर्सिव और सेंसोरियल रिटेल अनुभव प्रदान करेगा, जो भारत में पहली बार पेश किया जा रहा है। अगले कुछ महीनों में मुंबई और बेंगलुरु में भी दो नए स्टोर खुलेंगे। LUSH का यह तेजी से बढ़ता रिटेल नेटवर्क ब्रांड की भारत में मजबूत ऑम्नी-चैनल उपस्थिति बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

LUSH product display at select CITYWALK, Saket, Delhi
LUSH product display at select CITYWALK, Saket, Delhi

स्टोर की लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए, विशाल आनंद ने कहा, ‘भारत में LUSH लाना मेरे लिए बेहद व्यक्तिगत अनुभव है। यह सिर्फ एक स्टोर का उद्घाटन नहीं है, बल्कि यह फ्रेशनेस, एथिक्स और कान्शस ब्यूटी की दिशा में एक आंदोलन की शुरुआत है। भारतीय ग्राहक आज पारदर्शिता, ऑथेंटिसिटी और ध्यानपूर्वक बनाए गए प्रोडक्ट्स की तलाश कर रहे हैं, और LUSH इन्हीं सभी गुणों का प्रतीक है। हमारा पहला स्टोर select CITYWALK में सिर्फ शुरुआत है। भारत में Lush को ईमानदारी, नैतिकता और प्रतिबद्धता के साथ लाने की हमारी यह लंबी यात्रा है। यह अवसर है हैंडमेड क्राफ्ट, एथिकल सोर्सिंग और ताजगी भरी सामग्रियों का जश्न मनाने का।”

LUSH fresh handmade cosmetics shop at select CITYWALK, Saket, Delhi
LUSH fresh handmade cosmetics shop at select CITYWALK, Saket, Delhi

सोफी मैथेसन ने कहा, “एक Lush स्टोर सिर्फ एक रिटेल स्पेस नहीं है। यह एक ऐसा स्थान है जहाँ आप क्रिएटिविटी और कान्शस ब्यूटी का अनुभव नजदीक से कर सकते हैं। यह स्टोर हमें वह असली LUSH अनुभव देने की सुविधा देता है जिसे दुनिया भर के ग्राहक पसंद करते हैं, साथ ही सोच-समझकर भारत में एक स्थानीय समुदाय बनाने का अवसर भी देता है जो हमारे स्थिरता, पारदर्शिता और खुशी के मूल्यों को साझा करता है। नया LUSH स्टोर ब्रांड के स्किन और हेयर केयर, बाथ और बॉडी, और फ्रेगरेंस के ग्लोबली पसंद किए जाने वाले प्रोडक्ट्स की पूरी रेंज पेश करेगा। हमें इस स्टोर से असली LUSH अनुभव देने की उत्सुकता है।”

निर्जर जैन, प्रेसिडेंट, लीज़िंग, Nexus Select Malls ने कहा, “LUSH के शानदार भारत डेब्यू पर Nexus Select Citywalk में हम बेहद उत्साहित हैं कि हम फ्रेश और हैंडमेड कॉस्मेटिक्स के इस ग्लोबल पायनियर का स्वागत कर रहे हैं। LUSH की एथिकल और इनोवेटिव ब्यूटी के प्रति प्रतिबद्धता Nexus Select Citywalk के माहौल के साथ बिल्कुल मेल खाती है और हमारे खास ग्राहकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बनाने में मदद करती है।”

भारतीय ग्राहक अब LUSH के प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज का अनुभव कर पाएंगे, जिसमें स्किन और हेयर केयर, बाथ और बॉडी, और फ्रेगरेंस शामिल हैं। इसमें ऐसे इनोवेटिव आइटम भी होंगे जैसे फ्रेश फेस मास्क, सॉलिड शैम्पू बार्स और सीज़नल लिमिटेड एडिशन, जिन्होंने LUSH को दुनियाभर के कान्शस ब्यूटी प्रेमियों के बीच पसंदीदा ब्रांड बना दिया है। ग्राहक इसके साथ-साथ LUSH के सिग्नेचर बाथ बम्स का अनुभव भी ले सकेंगे, जिन्हें को-फाउंडर मो कॉन्स्टेंटाइन ने 1989 में इजाद किया था और अब यह दुनिया भर में सालाना 21.2 मिलियन से अधिक बेचे जाते हैं।

LUSH की स्थापना 1995 में यूके में हुई थी और यह अब एक ग्लोबल ब्रांड बन गया है जो कान्शस ब्यूटी, सस्टेनेबिलिटी, इनक्लूसिविटी और एक्टिविज़्म का पर्याय है। यह 50 से अधिक देशों में मौजूद है और दुनिया भर में 850 से अधिक स्टोर चला रहा है।

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...