A man wearing white hoodie and denim jeans against the pink plain background; Instagram stories announcement
Karan Johar announces break from social media

Summary: ट्रोलिंग पर करारा जवाब देकर करण जौहर ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक

करण जौहर ने सोशल मीडिया की भागदौड़ से एक हफ्ते का डिजिटल डिटॉक्स लेने का ऐलान किया है। ब्रेक से पहले उन्होंने आलिया भट्ट का देशभक्ति पोस्ट शेयर किया और वरुण धवन को ट्रोलिंग से बचाते हुए सोशल मीडिया पर निशाना साधा।

Karan Johar Social Media Break: फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया से एक हफ्ते के लिए दूर रहने का फैसला किया है। सोमवार शाम उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करके बताया कि वह लगभग एक हफ्ते तक सोशल मीडिया से दूर रहेंगे। इस दौरान न तो वह स्क्रॉल करेंगे, न कोई पोस्ट करेंगे और न ही किसी मैसेज का जवाब देंगे।

Instagram stories against the black background
Karan Johar Announces Break From Social Media

सोमवार शाम करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि वह एक हफ्ते के लिए “डिजिटल डिटॉक्स” पर जा रहे हैं। उन्होंने इसकी घोषणा मजेदार अंदाज में की। करण ने लिखा, “एक हफ्ते के लिए डिजिटल डिटॉक्स! कोई डूम स्क्रॉलिंग नहीं! कोई डीएम नहीं! कोई पोस्ट नहीं! भगवान मुझे दूर रहने की ताकत दें!!!!” उन्होंने लिखा। इसका साफ अर्थ यह निकलता है कि करण जानते हैं कि आज के दौर में सोशल मीडिया से दूर रहना कितना मुश्किल काम है। 

डिजिटल डिटॉक्स पर जाने से पहले करण ने एक ऐसी पोस्ट शेयर की, जिसमें आलिया भट्ट सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देती नजर आईं। यह पोस्ट उनके अंदाज के मुताबिक इमोशनल और पॉजिटिव थी। सिर्फ यही नहीं, हाल ही में रिलीज हुई दो बड़ी फिल्मों की सफलता पर भी करण ने खुशी जाहिर की थी। रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ और सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ की कामयाबी पर उन्होंने लिखा कि इन फिल्मों की सफलता यह साबित करती है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री फिर से मजबूती से खड़ी हो रही है। 

करण ने एक हफ्ते के लिए डिजिटल डिटॉक्स पर जाने से पहले ममूटी, मोहनलाल और नयनतारा की फिल्म “पैट्रियट” की घोषणा करते हुए लिखा कि यह फिल्म 23 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होने जा रही है। 

डिजिटल ब्रेक से पहले करण जौहर एक और वजह से चर्चा में थे। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर और गानों में वरुण धवन के एक्सप्रेशन्स को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। कुछ लोगों ने उनकी मुस्कुराहट को लेकर सवाल उठाए थे और कहा था कि वह इतने बड़े वॉर ड्रामा में फिट नहीं लगे। ऐसे में करण जौहर ने वरुण को सपोर्ट किया और बिना किसी का नाम लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर  बेवजह के शोर पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि असली दुनिया हमेशा वर्चुअल दुनिया के शोर पर भारी पड़ती है। 

कुछ दिन पहले करण जौहर अपनी करीबी दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर एक ग्रैन्ड सेशन होस्ट करते हुए नजर आए। इसे यशराज फिल्म्स की ओर से रखा गया था। इस मौके पर करण ने रानी की आने वाली क्राइम ड्रामा फिल्म ‘मर्दानी 3’ को लेकर भी अपनी खुशी जाहिर की थी। एक फोटो पर लिखे कैप्शन में उन्होंने इमोशनल अंदाज में लिखा, “मेरी सबसे प्यारी रानी के साथ। उनके 30 साल का सेलिब्रेशन और ‘मर्दानी 3’ के लिए जोश!!! एक सॉलिड स्टार और आर्टिस्ट की प्राउड फ्रेंचाइज!”

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...