Overview: सलमान खान ने भांजे-भांजी के साथ खास अंदाज में मनाया रिपब्लिक डे
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान ने इसे एक बेहद खास और इमोशनल अंदाज में सेलिब्रेट किया।
Salman Khan Celebrated Republic Day in Special Way: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जहां पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा था, वहीं बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान ने इसे एक बेहद खास और इमोशनल अंदाज में सेलिब्रेट किया। सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो साझा किया है, जिसने न केवल उनके फैंस का दिल जीत लिया, बल्कि इंटरनेट पर देशभक्ति की एक नई लहर पैदा कर दी है। इस वीडियो में सलमान खान अपने भांजे और भांजी के साथ देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं।
भांजे-भाजी के साथ सलमान खान का रिपब्लिक डे
इस वीडियो की सबसे खूबसूरत बात है सलमान का अपने परिवार के प्रति प्रेम। वीडियो में सलमान अकेले नहीं हैं, बल्कि उनके साथ उनके भांजे अहिल और भांजी आयत भी नजर आ रहे हैं। सलमान अपने आईपैड पर अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का नया गाना ‘मातृभूमि’ सुन रहे हैं और बच्चों के साथ इसे गुनगुना रहे हैं। यह नजारा बेहद प्यारा है, जो दिखाता है कि सुपरस्टार अपने घर के नन्हे बच्चों को भी देशप्रेम के संस्कार दे रहे हैं।
नए लुक में दिखे टाइगर
वीडियो में सलमान खान के लुक ने सबका ध्यान खींचा। ब्लैक टी-शर्ट और सजी हुई मूंछों में सलमान काफी इंटेंस लग रहे हैं। माना जा रहा है कि यह उनका फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ वाला ही अवतार है।
फिल्म के गाने की सलमान ने की तारीफ
गाने के जादू का असर ऐसा था कि वीडियो के अंत में सलमान खुद को रोक नहीं पाए और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “हिमेश, क्या मेलोडी है यार भाई, बहुत शानदार!” इस पर हिमेश ने भी बड़े प्यार से शुक्रिया अदा किया। बता दें कि इस रूहानी गाने को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है, जबकि बोल समीर अनजान के हैं।
बैटल ऑफ गलवान के जरिए दी जवानों को श्रद्धांजलि
सिर्फ वीडियो ही नहीं, बल्कि सलमान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर भी जबरदस्त चर्चा है। यह फिल्म उन वीर जवानों को एक सिनेमाई श्रद्धांजलि है, जिन्होंने जून 2020 में लद्दाख की बर्फीली चोटियों पर देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी।
सलमान खान इस फिल्म में एक जांबाज सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो गलवान के नायक कर्नल बी. संतोष बाबू के साहस से प्रेरित है। फिल्म में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की कमान अपूर्व लाखिया ने संभाली है, जो अपनी दमदार एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
कब होगी रिलीज?
सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 17 अप्रैल को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उन निहत्थे योद्धाओं की कहानी है जिन्होंने शून्य से नीचे के तापमान में भी दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे। इस गणतंत्र दिवस पर सलमान खान ने ‘मातृभूमि’ के जरिए हर हिंदुस्तानी के दिल में जोश भर दिया है। अब सभी को इंतजार है तो बस अप्रैल का, जब पर्दे पर गलवान की वह गौरवगाथा जीवंत होगी।
