A smiling woman stands outdoors on a wooden walkway surrounded by greenery. She is wearing a sleeveless black floral dress, a light denim jacket draped over her shoulders, and round pink-tinted sunglasses. One hand rests on the railing while the other holds her jacket, and the scene is bright and sunlit.
Floral vibes, denim dreams, and sunny scenes.

Summary:बिना ठंड महसूस किए पाएं ग्लैमरस लुक

इस गुलाबी सर्दी में समर ड्रेसेज़ को अलविदा कहने की ज़रूरत नहीं है। कुछ स्मार्ट विंटर फैशन ट्रिक्स अपनाकर आप अपनी फ्लोरी, लाइटवेट समर आउटफिट्स को स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकती हैं।

Winter Fashion Hack:समर्स की ड्रेसेज का अपना एक स्टाइल और अपना एक करिजमा है। इनका फ्रैब्रिक काफी ब्रीदेबल होता है। यही वजह है कि अक्सर लोग इन्हें पहनना पसंद करते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं जिन्हें समर्स के फ्लावरी और लाइट पैटर्न पसंद आते हैं तो इस गुलाबी सर्दी में कुछ फैशन ट्रिक्स अपनाकर इन्हें कैरी कर सकती हैं। इससे ना केवल आपका स्टाइल अप और डिफरैंट लगेगा बल्कि आप सर्दी से भी बची रहेंगी। इसके अलावा अपनी समर ड्रेसेज को भी आपको गुड बाय नहीं कहना पड़ेगा। बस इन्हें अपने विंटर फैशन में शामिल करने के लिए आपको कुछ बेसिक बातों पर ध्यान देना है।

डेनिम है काम का

A collage showing two women wearing denim jackets. On the left, a woman in a grey dress and knee-high boots stands outdoors leaning against a column while holding her jacket over her shoulders. On the right, a smiling woman in sunglasses and a hat takes a selfie in front of a bright yellow background, wearing a denim jacket and a light blue top.
“Two looks, one timeless trend. Which vibe are you feeling?”

डेनिम की जैकेट एवरग्रीन हैं। आप किसी आफ्टरनून पार्टी में जा रही हैं या आपका अपने फ्रैंड्स के साथ हैंगआउट करने का प्लान है तो आप अपनी ट्यूनिक या अपनी शॉर्ट ड्रेस के साथ डेनिम जैकिट को टीमअप कर सकती हैं। यह आपकी समर ड्रेसेज के साथ एक खूबसूरत कॉम्बिनेशन है। इससे आपका लुक भी स्टाइलिश और सिंपल नजर आता है। विंटर में थोड़ी ओवर साइज डेनिम जैकेट अच्छी लगती है।

मैक्सी ड्रेस और लॉन्ग बूट्स

आजकल हर उम्र की महिलाओं को मैक्सी ड्रेस पसंद है। अगर आप भी मैक्सी ड्रेस पहनना पसंद करती हैं तो इसे लॉन्ग बूट्स और लैदर जैकेट के साथ टीमअप करें। अगर आप और भी स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इसके साथ एक वुलन स्कार्फ भी अच्छा लगेगा। आप इसे अपने नेक के पास रैप करें। सर्दी से भी बची रहेंगी और स्टाइलिश भी लगेंगी।

कार्डिगन के साथ स्कर्ट

A close-up photo of a person wearing a cozy, hooded cardigan with a gray base and a colorful Fair Isle or Nordic knit pattern in shades of purple, pink, white, and light blue.
“Knit to perfection. Ready for a chilly day and a warm drink.”

कभी फैशन से आउट हो चुके कार्डिगन अब फैशन की दुनिया में दोबारा से लौट आए हैं। आप भी स्वेटर या कार्डिगन को अपनी स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं। फिटेड कार्डिगन स्कर्ट के साथ बहुत फबता है। वहीं अगर आप मिनी स्कर्ट पहनने का प्लान कर रही हैं तो ओवर साइज स्वेटर आपके लुक को नॉटी दिखाने के लिए काफी है। अगर आपकी स्कर्ट डार्क कलर की है तो आप लाइट कलर का स्वेटर पहनें।

लेयर्ड पैटर्न

A split image showcasing two different women's layered fashion looks. On the left, a woman wears a beige beret, a tan coat, a green turtleneck, a burnt orange scarf, and carries a small dark crossbody bag, posing outdoors in a city setting. On the right, a woman with long dark hair wears an off-white coat over a floral blouse, ripped blue jeans, and carries a large brown and white leather tote bag, posing against a white background.
“Layering up, no matter the style. From Parisian chic to casual glam.”

तेज ठंड में लेयर्ड पैटनर्न अच्छा लगता है। लेकिन इसमें ध्यान देने की बात है कि कपड़ों की मोटाई अलग अलग हो और कलर कॉम्बिनेशन भी बैलेंस में रहे। इस पैटर्न में बॉडी को गर्म रखने और स्टाइलिश दिखने के लिए कपड़ों को कई परतों में पहनना है, जिसमें बेस लेयर में लंबी स्लीव्ज वाली टी-शर्ट या टर्टलनेक टॉप पहनें। इसके ऊपर क्राप्ड स्वेटर पहनें। वहीं आउटर लेयर में जैकेट या कोट को शामिल करें । अपने लुक को एथनिक दिखाने के लिए आप सिल्क की जैकेट लॉन्ग जैकेट पहन सकती हैं।

एक्सेसरीज का भी रखें ध्यान

आप सर्दियों में आसानी से अपने समर आउटफिट को कैरी कर सकती हैं। आपको बस इतना याद रखना है कि इसके साथ एक्सेसरीज भी जैल करें। अगर आपकी ड्रेस शॉर्ट है तो वार्म लैगिंग्स और बूट्स को भी अपने स्टाइल में शामिल रखें। इसके अलावा विंटर फैशन हैट्स और स्टाइलिश स्कार्फ के बिना अधूरा होता है। ऐसे में अपना एक अच्छा कलेक्शन रखें। अपने विंटर फैशन में ब्राइट कलर्स को शामिल रखें।