New Travel Trend Focused on Rest and Relaxation
New Travel Trend Focused on Rest and Relaxation

Overview: आखिर क्या है ‘स्लीप टूरिज़्म’ और क्यों हो रहा है इतना लोकप्रिय

स्लीप टूरिज़्म सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि हमारी लाइफस्टाइल में हो रहे बदलाव का संकेत है। जब रोजमर्रा की दौड़-भाग हमें आराम नहीं करने देती, तो लोग दूर की यात्राएं सिर्फ इसलिए करने लगे हैं कि वे कुछ रातें पूरी तरह चैन की नींद ले सकें। आने वाले समय में यह वेलनेस इंडस्ट्री का सबसे बड़ा हिस्सा बन सकता है।

Sleep Tourism: आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में अच्छी नींद एक लक्ज़री बनती जा रही है। हर कोई शांति, सुकून और पूरी नींद की तलाश में है। इसी जरूरत को देखते हुए दुनियाभर में एक नया ट्रेंड उभर रहा है—स्लीप टूरिज़्म। इस ट्रेंड के तहत लोग ऐसी जगहों की तलाश करते हैं जहां वे तनाव से दूर, प्रकृति के बीच और वैज्ञानिक रूप से डिज़ाइन किए गए कमरे में गहरी और गुणवत्तापूर्ण नींद ले सकें। यह सिर्फ घूमने-फिरने का नहीं, बल्कि शरीर और दिमाग को रीसेट करने का तरीका बन चुका है।

क्यों बढ़ रही है ‘आरामदायक नींद’ की मांग

demand for comfortable, restful sleep increasing
demand for comfortable, restful sleep increasing

पिछले कुछ सालों में तनाव, चिंता, काम का दबाव और मोबाइल स्क्रीन टाइम ने लोगों की नींद बुरी तरह प्रभावित की है। WHO की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की एक बड़ी आबादी को नियमित रूप से स्लीप डिसऑर्डर का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोग ऐसी छुट्टियों की तलाश में हैं जहां सबसे बड़ा ‘अट्रैक्शन’ हो—आरामदायक, बिना रुकावट की रात की नींद।

क्या होता है स्लीप टूरिज़्म?

स्लीप टूरिज़्म एक ऐसा अनुभव-आधारित ट्रैवल ट्रेंड है, जिसमें होटल और रिसॉर्ट विशेष रूप से नींद को बेहतर बनाने के लिए सुविधाएं देते हैं।
जैसे—

साउंडप्रूफ रूम

खास प्रकार के मैट्रेस और पिलो

अरोमा थेरेपी

व्हाइट नॉइज़ मशीन

तापमान नियंत्रित कमरा

गाइडेड मेडिटेशन और स्लीप थेरेपी

इस तरह की सुविधाएं यात्रियों को ‘गहरी नींद’ का अनुभव देने के लिए डिज़ाइन की जाती हैं।

दुनिया भर के लग्ज़री होटल क्यों हुए शामिल

hotels around the world joining this trend
hotels around the world joining this trend

दुनियाभर के कई टॉप होटल चेन स्लीप-वेलनेस पैकेज ऑफर कर रहे हैं। कई होटल कंपनियाँ नींद विशेषज्ञों और साइंटिस्ट्स के साथ मिलकर ऐसे कमरे डिवेलप कर रही हैं जो नींद की गुणवत्ता को बेहतर बनाएं। यह उद्योग अब अरबों डॉलर का स्लीप-वेलनेस मार्केट बन चुका है, जिसमें लोग बेझिझक पैसा खर्च कर रहे हैं।

ट्रैवलर्स के लिए क्या-क्या मिलती हैं खास सुविधाएं

स्लीप टूरिज़्म पैकेज में आमतौर पर शामिल होती हैं—

स्लीप कोचिंग सेशन

ब्रेथवर्क और मेडिटेशन क्लास

लैवेंडर और सैंडलवुड-आधारित अरोमा थेरेपी

रिलैक्सेशन म्यूज़िक

मिल्क बाथ और गर्म पानी का सोक

डार्क, ठंडा और शांत कमरा

यह सब मिलकर शरीर को शांत करते हैं और मन को नींद के लिए तैयार करते हैं।

किन जगहों पर स्लीप टूरिज़्म है सबसे ज्यादा लोकप्रिय

दुनिया की कुछ जगहें स्लीप-फोकस्ड ट्रैवल अनुभवों के लिए फेमस हो रही हैं—

स्विट्ज़रलैंड के शांत पहाड़ी रिसॉर्ट

जापान के मिनिमलिस्ट स्लीप पॉड

मालदीव और बाली के बीचफ्रंट वेलनेस रिट्रीट

अमेरिका और यूरोप के लग्ज़री स्लीप-सूट्स

प्रकृति के करीब जाने से भी नींद में सुधार आता है, इसलिए जंगल और पहाड़ी इलाकों के होटल भी ट्रेंड में हैं।

क्या भारत में भी बढ़ रहा है इसका चलन

भारत में भी स्लीप टूरिज़्म धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है। ऋषिकेश, केरल, गोवा, कोडईकनाल और हिमालयी रिट्रीट्स में नींद और वेलनेस को प्राथमिकता देने वाले पैकेज बढ़ रहे हैं। योग, आयुर्वेदिक मसाज और ध्यान तकनीकें नींद में प्राकृतिक सुधार लाती हैं, इसलिए विदेशी यात्री भी भारत को ‘स्लीप डेस्टिनेशन’ के तौर पर पसंद करने लगे हैं।


मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...